“देश में कैसे सार्थक परिवर्तन आया है, इसका एक उदाहरण झारखंड भी है। 5 वर्ष पहले झारखंड की चर्चा कोयला घोटाले के लिए होती थी, राजनीतिक अस्थिरता के लिए होती थी, नक्सलवादी हमलों के लिए होती थी। आज झारखंड की चर्चा गांव-गांव में हो रहे महिला सशक्तीकरण के काम के लिए होती है। सखी मंडलों के रूप में सशक्त होतीं हमारी बहनों के सामर्थ्य के लिए चर्चा होती थी। मुद्रा योजना के माध्यम से गांव-गांव में शुरू हो रहे स्वरोजगार के लिए चर्चा होती है। रानी मिस्त्री के रूप में भारत के ग्रामीण जीवन को नई दिशा देने के लिए आज देश में झारखंड की चर्चा होती है। अगर क्रिकेट की बात हो तो झारखंड का बेटा सबसे ऊपर होता है। सबसे बड़ी बात, एक स्थिर सरकार के लिए आज झारखंड की चर्चा होती है।”
झारखंड के चाईबासा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल से केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार है, लेकिन हमने आदिवासी अधिकारों पर आंच नहीं आने दी है। जब तक मोदी है, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक जनजातीय समाज के किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होगा।
पीएम मोदी ने कहा, “जल हो, जन हो, जमीन हो, कोई उस पर हाथ नहीं लगा पाएगा, यह मैं आपसे वादा करता हूं। हमारी सरकार आदिवासी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। पहले कोयले से जनजातीय समुदाय को कुछ नहीं मिलता था। इस चौकीदार ने कानून बनाया कि अब जंगलों से जो भी खनिज संपदा निकलेगी, उसमें से कुछ रकम जंगल में ही रहने वाले जनजातीय समाज के लिए खर्च करना जरूरी होगी। ये हमारी आंखें हैं, यह हमारी संवेदना है, यह आदिवासी कल्याण का हमारा रास्ता है। इस बार केंद्र सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए बजट में पहले से 30 प्रतिशत अधिक राशि का प्रावधान किया है।”
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “हम संकल्प लेकर चल रहे हैं कि साल 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास अपना पक्का घर हो, घर में गैस का कनेक्शन हो, बिजली का कनेक्शन हो, घर शौचालय वाला भी हो। हर गरीब के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा की बेहतर सुविधा हो। हमारी सरकार जनधन और वनधन योजना से आदिवासियों को सशक्त करने का काम कर रही है।”
जिन बहनों को गैस का कनेक्शन मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिन बहनों के घर में शौचालय बना है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं: PM @narendramodi
जिन साथियों को अपना पक्का घर मिला है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिन परिवारों को बिजली मिली है, वो हमें आशीर्वाद दे रहे हैं।
इसलिए, पूरा देश आज कह रहा है, फिर एक बार...मोदी सरकार: PM @narendramodi
देश अस्थिरता नहीं चाहता, एक स्थिर और मज़बूत सरकार चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देश एक मजबूर और रिमोट से चलने वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहता, बल्कि मजबूत और दमदार प्रधानमंत्री चाहता है: PM @narendramodi
देश भ्रम वाली सरकार नहीं चाहता, भरोसे वाली सरकार चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
देश दर्जनभर भ्रष्टाचारी, वंशवादियों के हाथ में अपना भविष्य सौंपना नहीं चाहता, बल्कि एक स्पष्ट नेतृत्व चाहता है: PM @narendramodi
मैं नामदार के परिवार और उनके रागदरबारियों, चेले चपाटों को चुनौती देता हूं कि अगर हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर आइए मैदान पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
अगर आप में हिम्मत है कि उसके मान-सम्मान के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव लड़ते हैं: PM @narendramodi
यहां की कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है
एक ऐसा मुख्यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया जिसका एकमात्र लक्ष्य घोटाले करना था
आज कोयला खदानो की बंदरबांट बंद हुई है: PM
कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर, हमारे देश में कालेधन और भ्रष्टाचार को सामाजिक जीवन का हिस्सा बनाने की साजिश भी की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
जिस नेता को करोड़ों के कोयला घोटाले के आरोप में अदालत ने सज़ा दी, उसी नेता को अपनी पार्टी में मिला लिया, टिकट भी दे दिया: PM @narendramodi
50-60 साल से जो दरबारी इन्होंने पाले-पोसे हैं, इकोसिस्टम इन्होंने तैयार किया है, वो इनके हर घोटालेबाज के दाग धुलने का काम करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
भले ही भ्रष्टाचार के मामले में अदालत से सज़ा मिली हो, भले ही गंभीर अपराध में सज़ा हुई हो, इनके दरबारी मिलकर, इन लोगों के दाग साफ कर देते हैं: PM
हमारी सरकार आदिवासी कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
इस बार केंद्र सरकार ने आदिवासी समाज के कल्याण के लिए 30% अधिक राशि का भी प्रावधान किया है: PM @narendramodi
हम संकल्प लेकर चल रहे हैं कि साल 2022 तक हर गरीब आदिवासी के पास अपना पक्का घर हो, घर में गैस कनेक्शन हो, बिजली कनेक्शन हो, शौचालय हो और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
हमारी सरकार नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
लेकिन अगर गलती से भी कांग्रेस के सहयोग से स्वार्थी सरकार बनी तो किए कराए पर पानी फिर जाएगा: PM @narendramodi
कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में ये ऐलान किया है कि नक्सलियों को जो सहयोग देते हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
कांग्रेस के नामदार जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े रहते हैं, उन्होंने अब ऐलान किया है कि देशद्रोह का कानून हटा देंगे: PM @narendramodi
आज जब ये चौकीदार पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार कर रहा है, पाकिस्तान को दुनिया में बेनकाब कर रहा है, तब इनको बिच्छू काट जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
कहते हैं मोदी आतंकियों की सफाई, मसूद अज़हर पर कार्रवाई और सपूतों की रिहाई- इन सब का क्रेडिट क्यों ले रहा है: PM @narendramodi
ये वही कांग्रेस है जो आज भी चुनाव में देश की आज़ादी के लिए क्रेडिट लेती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 6, 2019
अगर देश को कांग्रेस ने आज़ाद कराया है, तो भगवान बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जैसे असंख्य बलिदानियों ने क्या किसी और देश के लिए लड़ाई लड़ी थी: PM