“हम संसद में नागरिकता कानून में संशोधन का विषय लेकर आएंगे। इसी के साथ एनआरसी के जरिए घुसपैठियों की पहचान का काम भी शुरू किया जाएगा, ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों के हक पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों को सही जगह पहुंचाया जा सके। पूजा पद्धति के आधार पर, मत-पंथ के आधार पर जिन्हें अपना घर-बार छोड़कर भारत की शरण में आना पड़ा है, उनको नागरिकता जरूर दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत लेकिन संवेदनशील सरकार के पक्ष में रही है। बीते पांच साल में हमने इसी भावना से सरकार चलाई है।”
पश्चिम बंगाल के राणाघाट में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने बुधवार को पश्चिम बंगाल के राणाघाट और बोलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “हमने एक तरफ राष्ट्रहित में कड़े फैसले लिए हैं, तो दूसरी तरफ सामान्य मानवी के जीवन को सुरक्षा कवच देने वाली योजनाएं बनाई हैं। बीमा सुरक्षा सिर्फ अमीरों के लिए ही मानी जाती थी। पहली बार हमारी सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए भी बीमा योजना शुरू की। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को दो-दो लाख का कवर सुनिश्चित किया गया। इनमें से एक बीमा में महीने में एक रुपया और दूसरे में रोजाना सिर्फ नब्बे पैसे देने होते हैं। बहुत कम समय में दोनों योजनाओं से देशभर में लगभग 21 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं, जिसमें लगभग 80 लाख गरीब पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहन हैं।
देशभर में 7 करोड़ से अधिक बहनों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है। उनमें 70 लाख से अधिक बहनें पश्चिम बंगाल की हैं। मुझे गरीबी किताबों में नहीं पढ़नी पड़ी, मैं गरीबी जीकर आया हूं। मेरी मां जब खाना पकाती थी, चूल्हे में लकड़ियां जला-जला कर पूरा घर धुएं से भर जाता था। हर किसी की आंख में आंसू होते थे। कोई मां जब लकड़ी से खाना पकाती है, तो 400 सिगरेट का धुआं इन माताओं-बहनों के शरीर में जाता है, बच्चे बीमार हो जाते हैं। यह दर्द मैं समझ पाता था, क्योंकि मैंने इस दर्द को जिया था। इसलिए, मैंने देश की माता-बहनों को धुएं से मुक्ति का अभियान चलाया है और करोड़ों परिवारों में गैस का चूल्हा पहुंचाया है।”
राणाघाट की सभा के पहले बोलपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी है। यह भारत की बढ़ती ताकत का ही असर है कि अनेक देशों ने भारत के साथ समझौता किया है कि अगर उनके बैंकों में हमारे देश के किसी व्यक्ति का कोई कालाधन जमा होता है तो वे देश हमें इसकी जानकारी देंगे। यह देश की बढ़ती ताकत का ही असर है कि सऊदी अरब ने हमारे आग्रह पर वहां की जेलों में बंद 800 भारतीय कैदियों को छोड़ दिया, भारतीय हजयात्रियों की संख्या 2 लाख कर दी। संयुक्त अरब अमीरात में एक मंदिर भी बन रहा है। यह भारत की बढ़ती ताकत का असर है कि विदेश में आतंकवादियों के चंगुल में फंसे लोगों को हम सुरक्षित अपने देश में ला रहे हैं।”
पहले तीन चरणों के मतदान के बाद जो रिपोर्ट आ रही हैं उनसे साफ है कि दीदी का पश्चिम बंगाल में सूरज अस्त होना शुरू गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
बंगाल का कोना-कोना बोल रहा है, सिंडिकेट का सिंहासन डोल रहा है: PM @narendramodi in Bolpur, West Bengal
दीदी के पास अगर गुंडा तंत्र की ताकत है तो हमारे साथ लोकतंत्र की शक्ति है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
ये मेरा सौभाग्य है कि आज देश ही नहीं दुनिया में, आपके इस चौकीदार का प्रचार, आपके इस सेवक का प्रचार लोग खुद घरों से बाहर निकलकर कर रहे हैं।
यहां पश्चिम बंगाल में भी यही हो रहा है: PM @narendramodi
लेफ्ट और कांग्रेस का इतने दशकों का शासन भुगतने के बाद आपने दीदी पर भरोसा किया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
लेकिन दीदी ने क्या किया?
घुसपैठ और दादा गिरी को टॉप गीयर में डाला और पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर लगा दिया: PM @narendramodi
गुरुदेव ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जहां डर ना हो और हर कोई माथा ऊंचा करके चल सके।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
गुरुदेव के उस सपने का क्या हुआ?
जहां गुंडे और घुसपैठिए दूसरे देश से इंपोर्ट किए जाते हों, जहां घुसपैठियों को आदर-सत्कार देकर आराम से बसाया जाता हो, उन्हें बम बनाने की खुली छूट दी जाती हो: PM
जहां निर्दोष लोगों की आए दिन हत्या की जाती हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
जहां राजनीतिक विचारों पर गोली और तलवार भारी पड़ जाती हो।
जहां रेत, कोयला, गिट्टी माफिया ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा हो: PM @narendramodi
जहां सरस्वती पूजा, दुर्गा पूजा, राम नवमी, जैसे त्योहार भी डर-डर कर मनाए जाते हों।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
जहां घर बनाना हो, घर बेचना हो, दफ्तर खरीदना हो, किराए पर चढ़ाना हो, हर काम के लिए जहां सिंडिकेट के सामने हाथ जोड़ना पड़ता हो।
ऐसे बंगाल की कल्पना गुरुदेव ने नहीं की थी: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल का हर बेटा-बेटी, खासतौर पर जो 21वीं सदी में लोकसभा के चुनाव में, अपना पहला वोट डालने वाला है, वो दादा गिरी नहीं चाहता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
वो दुनिया में भारत की जय-जयकार चाहता है, भारतीय संस्कृति की, बंगाल की संस्कृति की जय-जयकार चाहता है: PM @narendramodi in Bolpur
मैं कहीं पढ़ रहा था कि दीदी ने कहा है कि चायवाले ने 5 वर्ष में सिर्फ विदेश यात्राएं ही की हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
अरे दीदी, आज दुनिया में भारत का दम दिख रहा है, भारत का डंका बज रहा है तो ये इसलिए है, क्योंकि इन्हीं विदेश यात्राओं में भारत के 130 करोड़ लोगों की बुलंद आवाज दूसरे देशों तक पहुंची: PM
ये भारत की बढ़ती ताकत का ही असर है कि देश में विदेशी निवेश रिकॉर्ड स्तर पर है, विदेशी मुद्रा का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर है, रिकॉर्ड संख्या में विदेशी टूरिस्ट भारत आ रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
बांग्लादेश के साथ सीमा विवाद कितने वर्षों से चल रहा था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
कितनी सरकारें आई गईं, हमारे लाखों नागरिकों का जीवन अधर में लटका हुआ था।
हमने ये विवाद भी हल करने का काम किया है: PM @narendramodi
दीदी जिस कांग्रेस की सरकार में पार्टनर रही हैं, वो तो पाकिस्तान के आतंक के सामने रोती रही।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
आज आपके चौकीदार की सरकार है, जिसने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है: PM @narendramodi
देश की सुरक्षा हो या फिर समृद्धि, हमारी नीति स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
हम परिवहन से पर्यटन और पर्यटन से परिवर्तन तक विकास के काम कर रहे हैं।
बोलपुर में पर्यटन की बहुत संभावनाएं हैं।
लेकिन टीएमसी की गुंडागर्दी जब तक रहेगी तब तक टूरिज्म भी नहीं बढ़ेगा, नए उद्योग नहीं आएंगे: PM @narendramodi
अब विदेशी कलाकारों और किराए के गुंडों के बल पर ही दीदी आखिरी कोशिश करने में जुटी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
लेकिन इस बार बचना नामुमकिन है, क्योंकि इस बार भाजपा के साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता भी उनके खिलाफ मैदान में खड़ी हो गई है: PM @narendramodi
कम्यूनिस्टों के अत्याचार से लड़ने की इसी भावना का पुरस्कार जनता ने दीदी को जिताकर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
उसने दीदी को सिर माथे पर बिठाया था।
लेकिन दीदी ने सिर्फ चोला बदला, नारा बदला, निशान बदला, काम वही कम्यूनिस्टों वाला रहा: PM @narendramodi
पश्चिम बंगाल के जिन लोगों ने दीदी को इतना मान दिया, सम्मान दिया, उन्हीं को दीदी ने धोखा दे दिया, अब उन्हीं के खून से इस पवित्र धरती को लाल किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
‘गुंडों के लिए ममता’ और ‘जन-गण के लिए निर्ममता’, ये किस दौर में इस बंग भूमि को पहुंचा दिया: PM @narendramodi
मैं देश के लोगों को, बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि नेता हो या अफसर, नारदा, सारदा और रोज़वैली की आंच जिस-जिस के दामन तक पहुंचेगी, उसे छोड़ा नहीं जाएगा: PM @narendramodi in Ranaghat, West Bengal https://t.co/LHjzE1jRoP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
एक औऱ बड़ा कदम उठाया जाएगा नागरिकता कानून को लेकर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
पिछली बार जो नागरिकता कानून में संशोधन का मामला टीएमसी-कांग्रेस और कम्यूनिस्टों ने अटकाया था, उसको फिर से सदन में लाया जाएगा: PM @narendramodi
इसी के साथ-साथ NRC के जरिए घुसपैठियों की पहचान का काम भी शुरु किया जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों के हक पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों को सही जगह पहुंचाया जा सके: PM @narendramodi
सत्ता के लिए कोई कैसे पलटी मारता है, ये दीदी से सीख सकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
2005 में जो घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए संसद में आंसू बहाती थीं, वो आज घुसपैठियों की सबसे बड़ी रक्षक बन गई हैं: PM @narendramodi https://t.co/LHjzE1jRoP
अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए TMC, मतुआ समुदाय का जीवन मुश्किल बनाए रखना चाहती हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
यहां की सरकार चाहती है कि आपको राशन कार्ड तक के लिए भी जीवन भर बिचौलियों के भरोसे रहना पड़े: PM @narendramodi
बच्चों की शिक्षा हो, पढ़ाई-लिखाई हो, रोज़गार हो, हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको सिडिंकेट की मदद लेनी पड़ती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
इसी सिंडिकेट के दम पर टीएमसी सत्ता में बनी हुई है: PM @narendramodi
कांग्रेस ने दशकों पहले जो गलती की उसको ठीक करने का काम आपका ये चौकीदार करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
पूजा पद्धति के आधार पर, मत-पंथ के आधार पर जिनको अपना घरबार छोड़कर यहां आना पड़ा है, उनको नागरिकता ज़रूर दी जाएगी: PM @narendramodi
गरीब माताओं-बहनों को धुएं से मुक्ति देने का बहुत बड़ा अभियान भी हमने छेड़ा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
देशभर में 7 करोड़ से अधिक बहनों तक मुफ्त LPG गैस का कनेक्शन दिया जा चुका है, जिसमें 70 लाख से अधिक बहनें पश्चिम बंगाल की हैं: PM @narendramodi
स्पीड ब्रेकर दीदी स्टीकर दीदी भी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
केंद्र की भाजपा सरकार आपके लिए मदद भेजती है और दीदी अपनी योजना बताकर अपना स्टीकर चिपका देती है: PM @narendramodi https://t.co/LHjzE1jRoP
गरीब परिवारों को जो मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए जा रहे हैं वो भी केंद्र सरकार की योजना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
पश्चिम बंगाल के 7 लाख से अधिक परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा चुका है: PM @narendramodi
इसी तरह जो सस्ता राशन आपको मिलता है, वो भी दिल्ली से भेजा जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
दीदी उस पर सिर्फ अपना स्टीकर लगाती हैं और टोलाबाज़ी टैक्स वसूलती है: PM @narendramodi
याद रखिएगा, यहां तृणमूल, कम्यूनिस्ट और कांग्रेस इनको दिया गया हर वोट सिंडिकेट को ही मजबूत करेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 24, 2019
वहीं देश को मजबूत करना है तो कमल के फूल के निशान पर बटन दबाएं: PM @narendramodi https://t.co/LHjzE1jRoP