लेफ्ट और कांग्रेस का इतने दशकों का शासन भुगतने के बाद आपने दीदी पर भरोसा किया था, लेकिन दीदी ने क्या किया, घुसपैठ और दादा गिरी को टॉप गीयर में डाला और पश्चिम बंगाल के विकास में स्पीड ब्रेकर लगा दिया: प्रधानमंत्री मोदी
अब विदेशी कलाकारों और किराए के गुंडों के बल पर ही दीदी आखिरी कोशिश करने में जुटी हैं, लेकिन इस बार बचना नामुमकिन है, क्योंकि इस बार भाजपा के साथ ही पश्चिम बंगाल की जनता भी उनके खिलाफ मैदान में खड़ी हो गई है: पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के जिन लोगों ने दीदी को इतना मान दिया, सम्मान दिया, उन्हीं को दीदी ने धोखा दे दिया, अब उन्हीं के खून से इस पवित्र धरती को लाल किया जा रहा है, ‘गुंडों के लिए ममता’ और ‘जन-गण के लिए निर्ममता’, ये किस दौर में इस बंग भूमि को पहुंचा दिया: प्रधानमंत्री

“हम संसद में नागरिकता कानून में संशोधन का विषय लेकर आएंगे। इसी के साथ एनआरसी के जरिए घुसपैठियों की पहचान का काम भी शुरू किया जाएगा, ताकि पश्चिम बंगाल के लोगों के हक पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले लोगों को सही जगह पहुंचाया जा सके। पूजा पद्धति के आधार पर, मत-पंथ के आधार पर जिन्हें अपना घर-बार छोड़कर भारत की शरण में आना पड़ा है, उनको नागरिकता जरूर दी जाएगी। भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत लेकिन संवेदनशील सरकार के पक्ष में रही है। बीते पांच साल में हमने इसी भावना से सरकार चलाई है।”

पश्चिम बंगाल के राणाघाट में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने बुधवार को पश्चिम बंगाल के राणाघाट और बोलपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “हमने एक तरफ राष्ट्रहित में कड़े फैसले लिए हैं, तो दूसरी तरफ सामान्य मानवी के जीवन को सुरक्षा कवच देने वाली योजनाएं बनाई हैं। बीमा सुरक्षा सिर्फ अमीरों के लिए ही मानी जाती थी। पहली बार हमारी सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्ति के लिए भी बीमा योजना शुरू की। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति को दो-दो लाख का कवर सुनिश्चित किया गया। इनमें से एक बीमा में महीने में एक रुपया और दूसरे में रोजाना सिर्फ नब्बे पैसे देने होते हैं। बहुत कम समय में दोनों योजनाओं से देशभर में लगभग 21 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं, जिसमें लगभग 80 लाख गरीब पश्चिम बंगाल के मेरे भाई-बहन हैं।

देशभर में 7 करोड़ से अधिक बहनों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिया जा चुका है। उनमें 70 लाख से अधिक बहनें पश्चिम बंगाल की हैं। मुझे गरीबी किताबों में नहीं पढ़नी पड़ी, मैं गरीबी जीकर आया हूं। मेरी मां जब खाना पकाती थी, चूल्हे में लकड़ियां जला-जला कर पूरा घर धुएं से भर जाता था। हर किसी की आंख में आंसू होते थे। कोई मां जब लकड़ी से खाना पकाती है, तो 400 सिगरेट का धुआं इन माताओं-बहनों के शरीर में जाता है, बच्चे बीमार हो जाते हैं। यह दर्द मैं समझ पाता था, क्योंकि मैंने इस दर्द को जिया था। इसलिए, मैंने देश की माता-बहनों को धुएं से मुक्ति का अभियान चलाया है और करोड़ों परिवारों में गैस का चूल्हा पहुंचाया है।”

राणाघाट की सभा के पहले बोलपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी है। यह भारत की बढ़ती ताकत का ही असर है कि अनेक देशों ने भारत के साथ समझौता किया है कि अगर उनके बैंकों में हमारे देश के किसी व्यक्ति का कोई कालाधन जमा होता है तो वे देश हमें इसकी जानकारी देंगे। यह देश की बढ़ती ताकत का ही असर है कि सऊदी अरब ने हमारे आग्रह पर वहां की जेलों में बंद 800 भारतीय कैदियों को छोड़ दिया, भारतीय हजयात्रियों की संख्या 2 लाख कर दी। संयुक्त अरब अमीरात में एक मंदिर भी बन रहा है। यह भारत की बढ़ती ताकत का असर है कि विदेश में आतंकवादियों के चंगुल में फंसे लोगों को हम सुरक्षित अपने देश में ला रहे हैं।”

 

बोलपुर का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator

Media Coverage

India's Economic Growth Activity at 8-Month High in October, Festive Season Key Indicator
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 22 नवंबर 2024
November 22, 2024

PM Modi's Visionary Leadership: A Guiding Light for the Global South