“आपने पांच वर्ष तक अपने प्रधानसेवक को जो प्यार दिया है, उसने नामुमकिन को भी मुमकिन बना दिया है। इन पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं, जैसे पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। आपके इस चौकीदार ने लालबत्ती हटाई और गरीबों के घरों में सफेद बत्ती जलाई है। गरीब को पक्का मकान, गरीब को रसोई गैस देने का काम पहले नामुमकिन लगता था, उसे मुमकिन बनाने का काम आपके इस प्रधानसेवक ने किया है। बिहार के गांव-गांव में सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार ने उठाया है। बड़े अस्पताल सिर्फ अमीरों की पहुंच में होते थे। लेकिन, गरीब भी आयुष्मान हो सकता है, उसको भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है, इसे मुमकिन होते हुए भी आपने देखा है।“
दानवीर कर्ण और सिल्क उद्योग के लिए मशहूर बिहार के भागलपुर में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। ‘आयुष्मान भारत’ जैसी योजना को शुरू करने के पीछे की प्रेरणा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”राष्ट्रकवि दिनकर ने लिखा है-
‘रेशमी कलम से भाग्य-लेख लिखने वालो, तुम भी अभाव से कभी ग्रस्त हो रोये हो?
बीमार किसी बच्चे की दवा जुटाने में, तुम भी क्या घर पर पेट बांधकर सोये हो?’
इस दर्द में से आयुष्मान भारत योजना का जन्म हुआ है। हमने किसानों के हित के लिए पीएम किसान योजना प्रारंभ की है। अपने ‘संकल्प पत्र’ में हमने घोषणा की है कि फिर हमारी सरकार बनने पर सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। छोटे और सीमांत किसानों को साठ वर्ष की उम्र के बाद नियमित पेंशन का भी हमारा संकल्प है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देश के सामान्य मानवी को सुरक्षा कवच देने वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरू कर पाया हूं, क्योंकि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेवारी दी है। आपने मुझे निरंतर अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है। सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो, या फिर हमारे देश की सीमाओं की हो, ये सबसे जरूरी है। शांति की बात भी वही कर सकता है, जिसकी भुजाओं में दम होता है।“
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की वजह से आज भागलपुर में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पर काम चल रहा है। यहां के घरों में पाइप लाइन से सस्ती गैस सीधे घर के चूल्हे तक पहुंचेगी। यहां गाड़ियां पेट्रोल-डीजल की बजाय सस्ती सीएनजी से चलेंगी। ऐसा ही एक बड़ा काम आप कोलकाता से बनारस तक नदी जलमार्ग के रूप में देख रहे हैं। इससे भागलपुर और बिहार को माल ढुलाई का एक सस्ता और सक्षम माध्यम मिल पाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमने गंगा की सफाई का जो बीड़ा उठाया, उसके परिणाम अब सामने आने लगे हैं। अब विक्रमशिला सेतु के बगल में गंगाजी पर चार लेन का पुल भी बन रहा है। आपकी सुविधा के लिए सड़कों के नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को मजबूत किया जा रहा है। भागलपुर के बुनकरों और यहां के व्यापारियों की हर तरह की परेशानी का मुझे पूरी तरह से आभास है। भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने के लिए एनडीए की सरकार पूरा प्रयास कर रही है।“
70 साल तक आपने लाल बत्ती के रौब को बढ़ते देखा लेकिन गरीब के घर बत्ती जले, इसकी चिंता नहीं की गई।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
आपके इस चौकीदार ने लाल बत्ती हटाई और गरीबों के घर सफेद बत्ती जलाई है: PM @narendramodi
बड़े-बड़े फार्म हाउस वाले, महल जैसे बंगले बनाने वाले नामी-बेनामी संपत्ति खड़ा करने वाले भी आपने बहुत देखे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
उनसे अलग, आपके इस चौकीदार ने आपके चूल्हे-चौके का ध्यान रखा है: PM @narendramodi
नेताओं को अपने आंगन तक चकाचक सड़क पहुंचाते तो आपने बहुत देखा, बिहार के गांव-गांव तक सड़कें पहुंचाने का बीड़ा इस चौकीदार और उसके साथियों ने उठाया है: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
किसानों के नाम पर अपने लिए राजनीतिक रास्ते तो बहुतों ने बनाए लेकिन इतने दशकों बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
आपके चौकीदार ने बीते 5 वर्षो में इस दिशा में बड़े कदम उठाए हैं: PM @narendramodi
फसलों के लिए लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य तय करने की मांग बरसों से हो रही थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
ये पूरा करने का काम एनडीए की सरकार ने ही किया: PM @narendramodi
देश के सामान्य मानवी को सुरक्षा कवच देने वाली सारी योजनाएं इसलिए शुरु कर पाया हूं, क्योंकि आपने मुझे चौकीदारी की जिम्मेदारी दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
निरंतर मुझे अपना आशीर्वाद, अपना समर्थन दिया है।
सुरक्षा चाहे आपके हितों की हो, आपके सम्मान की हो या फिर देश की सीमा की, ये सबसे ज़रूरी है: PM
याद करिए, 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था।
कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
क्या डर-डर कर जीना ही हमारी नीति होनी चाहिए थी?
क्या देश के वीर सपूतों के हाथ बांधना सही था?
हमने घर में घुसकर मारा: PM @narendramodi
एनडीए सरकार की नीति स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
आतंकवाद से और नक्सलवाद से निपटने के लिए हमारे जवानों को खुली छूट दी जाएगी: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
दूसरी तरफ ये महामिलावटी हैं, जो कह रहे हैं कि हमारे जवानों के पास जो विशेष अधिकार है, उसको भी हटा देंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
इन्हें देश को जवाब देना चाहिए कि वो वीर जवानों के साथ हैं या फिर आतंक फैलाने वालों के साथ: PM @narendramodi
हम कह रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में भी आतंक के अड्डों पर ताला लगा देंगे, पाकिस्तान से पैसा लेने वालों को जेल में डालेंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
वहीं कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि पाकिस्तान की भाषा बोलने वालों से आतंकवाद खत्म करने पर बात की जाएगी: PM @narendramodi in Bhagalpur
महामिलावटी नेता डर फैला रहे हैं कि अगर इस बार फिर से मोदी आ गया तो देश में चुनाव ही खत्म हो जाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
महामिलावटी नेता ये डर भी फैला रहे हैं कि अगर मोदी फिर सत्ता में आ गया तो संवैधानिक संस्थाएं खत्म हो जाएंगी।
महामिलावटी डर फैला रहे हैं कि मोदी आरक्षण खत्म कर देगा: PM
मोदी जब फिर आएगा तो...
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी।
इनके वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे।
रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
जाति-धर्म की इनकी राजनीति बंद हो जाएगी।
इन जमानती नेताओं की सीनाजोरी बंद हो जाएगी।
टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना की वजह भागलपुर में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन पर काम चल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
अब यहां के घरों में पाइप से सस्ती गैस मिलनी शुरु हो जाएगी।
गाड़ियां, पेट्रोल – डीजल के बजाय सीएनजी से चलेंगी: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
एक बड़ा काम आप कोलकाता से बनारस तक नदी जलमार्ग के रूप में देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
इससे भागलपुर और बिहार के पास माल ढुलाई के लिए एक सस्ता और सक्षम माध्यम मिल पाया है।
ये काम पहले भी हो सकता था, लेकिन सोच नहीं थी, नीयत नहीं थी: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar
भागलपुरी सिल्क उद्योग को मजबूत करने के लिए एनडीए की सरकार पूरा प्रयास कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 11, 2019
यहां पर जो मेगा हैंडलूम क्लस्टर बना है उससे यहां के बुनकरों और व्यापारियों की बहुत मदद होने वाली है: PM @narendramodi in Bhagalpur, Bihar