प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के भदोही में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत दुनिया के शक्तिशाली देशों गिना जा रहा है। दुनिया भर में भारत का सम्मान हो रहा है और भारत की बात मानी जा रही है। 1857 की क्रांति में भदोही क्षेत्र के शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत के हाल के पराक्रमों का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने कहा, ‘’देश में कहीं भी आतंकी घटना हो, पूरे देश को दुख होता है, लेकिन जब उसके जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक होती है तो गर्व होता है, हिम्मत आती है। जब भारत ने अंतरिक्ष में मिसाइल से सैटेलाइट को मार गिराया तो हर भारतीय को लगा ये पराक्रम उसी ने किया है।‘’
पीएम मोदी ने कहा कि एक के बाद एक पराक्रम किए गए, लेकिन किसी देश ने भारत का विरोध नहीं किया। कोई प्रतिबंध नहीं लगाया क्योंकि जब आप सही नीति और नीयत से काम करते हैं, लोगों के हित को ध्यान में रखकर काम करते हैं तो नामुमकिन भी मुमकिन हो जाता है। इस दौरान पीएम ने सऊदी की जेलों में बंद 850 भारतीयों के बारे भी लोगों को बताया जिन्हें उनके अनुरोध पर वहां की सरकार ने रमजान के पहले रिहा कर दिया है।
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए जाने की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारत में सैकड़ों लोंगों की जान लेने का गुनहगार था। पाकिस्तान अब तक उसे दावत खिला रहा था, लेकिन अब उसे मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ये भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन महामिलावटी, देश की इस कामयाबी को मानने को ही तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा, “महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया...हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है।“
पीएम मोदी ने कहा कि भदोही की साख कालीन से है। यहां का हर कालीन कारोबारी साख का मतलब भली-भांति समझता है। उन्होंने कहा, ‘’साख अच्छी हो तो बहुत सारी चीजें आसान हो जाती हैं। 2014 से पहले देश में ऐसी सरकार आई, कांग्रेस ने 10 साल तक जो सरकार चलाई, उसके चलते दुनिया हमारी साख मानने को तैयार नहीं थी। हजारों करोड़ के घोटाले, भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर बड़े-बड़े आंदोलन और सत्ता के गलियारों में बिचौलियों और दलालों का ही राज चलता था। हर तरफ दलालों की चर्चा रहती थी, भ्रष्टाचार की चर्चा रहती थी, बेईमानी की चर्चा रहती थी, भाई-भतीजावाद की चर्चा रहती थी। लेकिन आपके इस चौकीदार ने सबकुछ बंद कर दिया।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई गरीबों के हक के लिए है। उन्होंने कहा, ‘’आज देश और दुनिया स्वच्छ भारत की चर्चा करती है, गरीब के लिए बने शौचालय की चर्चा करती है, गरीब को मिले घर की चर्चा करती है, उसकी रसोई में गैस का चूल्हा पहुंचा और धुआं गया, इसकी चर्चा करती है। जब सिर्फ अपना और अपने परिवार का नहीं, बल्कि देश का विकास करने की इच्छाशक्ति के साथ सरकार चलाई जाती है तो इसी तरह का परिवर्तन आता है।‘’
श्री मोदी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा देश में लोगों को जात-पात-पंथ के नाम पर भिड़ाया है। उन्होंने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है। इन पार्टियों के जितने बड़े चेहरे हैं, उनकी स्थिति कुछ साल पहले तक क्या थी, आज वे आलीशान जिंदगी जी रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि वे लंबे समय तक गुजरात जैसे समृद्ध राज्य के मुख्यमंत्री रहे, 5 साल जनता ने प्रधान सेवक का काम दिया- 18 साल बहुत लंबा समय होता है, लेकिन उनके ऊपर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उनके बारे में आज संपत्ति या परिवारवाद से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हो रही। पीएम ने कहा, “देश को इससे ज्यादा क्या चाहिए। इन लोगों को देख लीजिए, दो साल-पांच साल मौका मिल जाता है, तो इनके दूर के रिश्तेदारों के रिश्तेदार भी रातोंरात मालामाल हो जाते हैं।“
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी हमेशा से सोच रही है कि देश में कारोबारियों को आसानी से पैसा मिले, सस्ती दर पर कर्ज मिले, कैश फ्लो बना रहे, मार्केट मिले, अच्छी तकनीक मिले और सरकारी दखल बंद हो। इसी सोच के साथ देश में कानूनों का जाल खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि 23 मई को सत्ता में वापसी के बाद उनकी सरकार राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाएगी। व्यापारी वर्ग के लिए केंद्र में अलग विभाग भी बनाया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि भारत महामिलावट से नहीं, बल्कि नेक नीयत वाली सरकार से ही विकास कर सकता है। विकास के काम तभी पूरे होंगे, जब लोग बीजेपी को वोट देंगे।
दो-तीन पहले ही आपने देखा कि दुनिया की सबसे बड़ी संस्था ने, भारत में सैकड़ों लोगों की जान लेने के गुनहगार मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब तक पाकिस्तान उसे दावत खिला रहा था। अब वही पाकिस्तान मसूद अजहर पर कार्रवाई के लिए मजबूर हुआ है: PM @narendramodi
ये महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की ये हालत हो गई है: PM @narendramodi
हमारे देश में स्वतंत्रता के बाद की राजनीति में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
पहला नामपंथी, दूसरा वामपंथी, तीसरा दाम-दमन पंथी और चौथा- विकास पंथी: PM @narendramodi
नामपंथी यानि जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
वामपंथी यानि जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे।
दाम-दमन पंथी यानि जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे: PM @narendramodi
विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ औऱ सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
दो दिन पहले ही मीडिया ने खुलासा किया है कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने अपने ही बिजनेस पार्टनर को, अपने बहुत करीबी दोस्त को रक्षा सौदे दिलवाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इन नामदारों को कभी ये ध्यान नहीं रहा कि कभी गरीबों को घर दिलवा दें, उनके लिए शौचालय बनवा दें, उनके घरों में बिजली कनेक्शन लगवा दें: PM
इन नामदारों ने गरीबों की जरूरतों की कभी परवाह नहीं लेकिन अपने बिजनेस पार्टनर के लिए लंदन से लेकर दिल्ली तक दौड़ते रहे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब इसलिए ही, उनके अपने क्षेत्र के लोगों ने उन्हें वहां से भागने पर मजबूर कर दिया है: PM @narendramodi
इन महामिलावटी लोगों ने सत्ता को हमेशा अपनी दौलत बढ़ाने का जरिया माना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जबकि हमारे लिए सत्ता, देश के लोगों की सेवा का माध्यम रही है: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है, ये उत्तर प्रदेश को एंबुलेंस घोटाला, NRHM घोटाला देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम आयुष्मान भारत शुरू करते हैं, जन औषधि स्टोर खोलते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये शहरों और इलाकों को ध्यान में रखकर बिजली की सप्लाई में भेदभाव करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम सामान्य नागरिक को 24 घंटे बिजली देने का प्रयास करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है, तो ये गरीब को घर देने में भी भेदभाव करते हैं, वोटबैंक का ध्यान रखते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम सबका साथ-सबका विकास करते हुए हर बेघर को घर देने के लिए काम करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये कोयला घोटाला कर जाते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम हर गरीब के घर में उज्जवला के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये चीनी मिलों को भी कौड़ियों के दाम बेचकर करोड़ों कमा लेते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का मौका मिलता है तो हम बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चलवाने का प्रयास करते हैं: PM @narendramodi
जब इन्हें सत्ता मिलती है तो ये भर्तियों में भी घोटाला कर जाते हैं, नौजवानों को धोखा देते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जब हमें सेवा का अवसर मिलता है तो हम ग्रुप सी और डी की नौकरियों में इंटरव्यू की परंपरा ही खत्म कर देते हैं: PM @narendramodi
आज यहां से मैं अपनी मुसलिम बहनों से भी एक महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
आज दुनिया के अनेक मुसलिम देशों में तीन तलाक नहीं है।
हम भी भारत की मुसलिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं: PM @narendramodi
जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे, तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास नगर रखा गया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
लेकिन बुआ के बबुआ ने, अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया था: PM @narendramodi
क्या ये संत रविदास का अपमान नहीं था?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब आज देखिए, बुआ, अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांगती फिर रही हैं: PM @narendramodi
आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा कालीन उत्पादक देश है। हाथ से बने कालीन के मामले में हम दुनिया में टॉप पर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब दुनिया के आधे बाज़ार पर हमारी हिस्सेदारी हो, इसके लिए हम तमाम बुनकर और व्यापारी साथियों के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
वाराणसी में आधुनिक हस्तकला संकुल और कई जगहों पर कॉमन फैसिलिटी सेंटर-कॉमन सर्विस सेंटर का लाभ भी बुनकरों को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
इसके अलावा भदोही-मिर्जापुर मेगा कार्पेट क्लस्टर में बुनकरों को आधुनिक लूम भी दिए जा रहे हैं। लूम चलाने का कौशल पैदा हो इसके लिए ट्रेनिंग दी जा रही है: PM
हमारी हमेशा से सोच रही है कि देश में कारोबारियों को आसानी से पैसा मिले, सस्ती दर पर कर्ज मिले, कैश फ्लो बना रहे, मार्केट मिले, अच्छी तकनीक मिले और सरकारी दखल कम हो: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
जीएसटी ने आपको कच्चे-पक्के की मजबूरी से भी मुक्ति दिलाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 5, 2019
अब आपको हर राज्य में अलग-अलग चुंगी नाके का टैक्स नहीं देना होता।
ई-वे बिल से अब आपका सामान आसानी से पूरे देश में जा रहा है: PM @narendramodi