“गुरुओं के पास आकर हमेशा ही मुझे सुखद अनुभव होता है। आपने 5 वर्ष पहले जो मजबूत सरकार बनाई, उसका काम आपके सामने है। आज पूरी दुनिया में भारत की साख बुलंदी पर है। दुनिया भर में बसे मेरे पंजाबी भाई-बहन भी इसके गवाह हैं। भारत को 21वीं सदी की एक महान ताकत बनाने के लिए देश में फिर एक बार मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है। यही कारण है कि 6 चरणों में देश ने एनडीए के पक्ष में मत दिया है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के बठिंडा में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “ सिख दंगों के 35 साल हो गए हैं। आपके इस चौकीदार ने आपसे इंसाफ का वादा किया था। 2014 में मैंने आपसे वादा किया था कि मैं आपके न्याय की लड़ाई लड़ूंगा। बादल साहब के आशीर्वाद से आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि दंगे के एक दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया गया है। बाकियों को उम्रकैद मिली है, और जो अभी बचे हैं, वो भी ज्यादा दिन बाहर नहीं रह पाएंगे।”
केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हमने संकल्प लिया है कि 2022 तक किसान की आय दोगुनी कर देंगे। इसके लिए ‘बीज से बाजार तक’ हम काम कर रहे हैं। कपास सहित लगभग दो दर्जन फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुना तय कर दिया गया है। अब सरकार के प्रयासों से किसानों के खाते में सीधे पैसे भी जमा कराए जा रहे हैं। 23 मई को जब एक बार फिर मोदी सरकार आएगी तो सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। किसानों को पानी मिले, इसके लिए सतलुज, यमुना सहित हमारी जितनी भी नदियां हैं, उनके पानी के उपयोग करने का भी हमारा पूरा प्रयास है। हिन्दुस्तान की नदियों के पानी को पाकिस्तान में जाने से रोकने का काम हमने शुरू कर दिया है। श्री अकाल तख्त, दमदमा साहिब, पटना साहिब और हुजूर साहिब के बीच कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए भी काम किया जा रहा है। हमारी आस्था, हमारी परंपरा और हमारे देश का माथा ऊंचा रहे, इसके लिए केंद्र में एक मजबूत सरकार चाहिए।”
कांग्रेस आज पूरे देश में 50 सीटों के लिए संघर्ष कर रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
क्योंकि कांग्रेस के पास नेता कन्फ्यूज हैं और सोच डिफ्यूज़ है!
ऊपर से अहंकार चरम पर है: PM @narendramodi
कांग्रेस की नीतियां बनाने वाले, राजीव गांधी जी के खास सलाहकार, नामदार के गुरु ने 84 के दंगों को लेकर जो कहा, उसकी पूरे देश में क्या प्रतिक्रिया हुई है, ये आप भी देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कांग्रेस के हमेशा जो दिल में था, वो राज बाहर आने से कांग्रेस में हड़कंप मचा हुआ है: PM @narendramodi
नामदार के गुरु ने कहा है – 84 में जो हुआ, वो हुआ तो हुआ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
ये कांग्रेस की सोच को दर्शाता है, कांग्रेस के अहंकार को दिखाता है: PM @narendramodi
मैं देख रहा था कि नामदार ने अब अपने गुरु को कहा है कि जो कुछ गुरु ने कहा उस पर उन्हें शर्म आनी चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर नामदार अपने गुरु को किस बात के लिए डांटने का दिखावा कर रहे हैं: PM @narendramodi
क्या इसलिए, क्योंकि जो कांग्रेस के दिल में हमेशा से था, नामदार परिवार की चर्चाओं में हमेशा था, वो नामदार के गुरु ने सार्वजनिक रूप से कह दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
क्या नामदार के गुरु को घर की बात बाहर बताने के लिए डांटा जा रहा है: PM @narendramodi
अरे नामदार,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
शर्म आपको आनी चाहिए।
1984 के सिख दंगों को आज 35 साल हो रहे हैं।
कांग्रेस की करतूतों की वजह से, आज तक सभी दंगा पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है।
इंसाफ के नाम पर कांग्रेस वाले कमेटी बनाते गए, कमीशन बनते गए, इतने गंभीर मामले को रफा-दफा करते रहे: PM @narendramodi
इतना ही नहीं,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
गंभीर आरोप वालों को कांग्रेस ने केंद्र में मंत्री बनाया।
गंभीर आरोप वालों को चुनाव की बड़ी जिम्मेदारियां दी गईं, पंजाब का प्रभारी बनाया गया।
जब इसकी आलोचना हुई, पंजाब में जबरदस्त विरोध हुआ तो आपको उन्हें हटाना पड़ा था: PM @narendramodi
लेकिन फिर आपने क्या किया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
सारी आपत्तियों को नजरअंदाज, पंजाब की भावनाओं का अपमान करके, आपने उसी व्यक्ति को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया।
नामदार, शर्म आपको आनी चाहिए: PM @narendramodi
1984 में जो कुछ हुआ, उसने पूरी इंसानियत को तार-तार कर दिया था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आपके इस चौकीदार ने इंसाफ का वादा आपसे किया था।
आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि एक को फांसी के फंदे तक पहुंचाया है, बाकियों को उम्र कैद मिली है।
जो अभी बचे हैं, वो भी ज्यादा दिन बाहर नहीं रह पाएंगे: PM
कांग्रेस की एक और ऐतिहासिक गलती है जिसको सुधारने का काम अब हो रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
1947 में कांग्रेस ने बंटवारा तो करा दिया, लेकिन हमारी आस्था के केंद्र करतारपुर जी साहिब को कुछ ही किलोमीटर के फासले से पाकिस्तान में जाने दिया: PM @narendramodi
ये हमारी आस्था के प्रति कांग्रेस की असंवेदनशीलता का प्रतीक है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
आज हम यहां कॉरीडोर बनाने का काम रहे हैं, तब भी कांग्रेस के लोग पाकिस्तान के गुण गा रहे हैं: PM @narendramodi
हुआ तो हुआ, वाले अहंकार में ही कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो- अपना ढकोसला पत्र भी बनाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
उसमें कहा गया है कि जान हथेली पर रखने वाले हमारे जवानों को हिंसा वाले इलाकों में जो विशेष अधिकार मिलता है वो हटा देंगे: PM @narendramodi
कांग्रेस चाहती है कि आतंक के पैरोकारों और पत्थरबाज़ों को हमारे जवानों को लहुलुहान करने का लाइसेंस मिल जाए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
जवानों के साथ-साथ किसानों के साथ भी कांग्रेस ने हमेशा ठगी ही की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
10 साल में एक बार कर्जमाफी का ढिंडोरा पीटते हैं और उसमें भी घोटाला कर देते हैं।
यहां पंजाब में भी तो कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी की बात थी।
उसकी क्या सच्चाई है, ये भी आप अच्छी तरह जानते हैं: PM
एक तरफ कांग्रेस के झूठे वायदे हैं, तो दूसरी तरफ हमारे ईमानदार प्रयास।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
हमने संकल्प लिया है 2022 तक किसान की आय दोगुनी करने का।
इसके लिए बीज से बाज़ार तक काम हम कर रहे हैं।
कपास सहित लगभग दो दर्जन फसलों का एमएसपी लागत का डेढ़ गुणा तय कर दिया गया है: PM @narendramodi
किसानों को पानी मिले, इसके लिए सतलुज, यमुना सहित, हमारी जितनी भी नदियां हैं, उनके पानी का पूरा उपयोग करने का भी हमारा प्रयास है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
कांग्रेस के कारनामों के कारण इतने बरसों तक हमारे हक का पानी पाकिस्तान जा रहा था, उसको रोकने का काम हमने शुरु कर दिया है: PM @narendramodi
श्री अकाल तख्त, दमदमा साहिब, केशगढ़ साहिब, पटना साहिब और हुजूर साहिब के बीच कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए भी काम किया जा रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019
नांदेड़ से अमृतसर के लिए एक विशेष फ्लाइट भी चलाई जा रही है: PM @narendramodi
हमने लंगर को GST के दायरे से बाहर कर दिया: PM @narendramodi in Bathinda, Punjab
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 13, 2019