Quoteराजनीति के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने वालों का असली चेहरा जनता को दिखाने को लेकर मैं निर्मला सीतारमण की सराहना करता हूं: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteमैं समझ नहीं पा रहा कि कांग्रेस सरकार चला रही थी, या अपने (क्रिश्चियन) मिशेल मामा का दरबार चला रही थी: पीएम मोदी
Quoteखबरों के मुताबिक अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के एक पत्र से यह खुलासा हुआ है कि कांग्रेस नेताओं और उसके मंत्रियों से उसके करीबी संबंध थे: प्रधानमंत्री
Quoteविपक्षी पार्टी सत्ता में रहने के दौरान जनता के लिए सरकार चलाने के बजाय रक्षा क्षेत्र में बिचौलिये के इशारे पर काम कर रही थी: प्रधानमंत्री मोदी
Quote2004 से 2014 के दौरान देश के रक्षा बलों को कमजोर करने की साजिश रची गई थी और अब तथ्यों के खुलासे से कांग्रेस नेताओं को तकलीफ हो रही है: पीएम मोदी
Quoteजिन लोगों ने सशस्त्र बलों के प्रति अन्याय किया है, उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि कानून किसी को बच निकलने नहीं देगा: प्रधानमंत्री

“उज्ज्वला योजना के तहत 32 महीने में देश भर में 6 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं। उसमें भी अहम बात यह है कि छह करोड़वां कनेक्शन जिस बहन को मिला है, उसका नाम जसमीना खातून है। यह दिखाता है कि किस प्रकार समाज के हर वर्ग तक इस योजना का लाभ पहुंचा है। दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों और आदिवासियों को इससे विशेष लाभ हुआ है। बीते साढ़े चार वर्ष में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उसके मूल में समता, समानता, सामाजिक न्याय की भावना है, चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत योजना हो, जन धन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो- ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इससे लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के बारीपदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने बारीपदा में हुए विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे ओडिशा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा मिलेगा।   

|

महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजना ‘मिशन इंद्रधनुष’ की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक मौजूदा सरकार ने नए एप्रोच से काम किया है। मिशन इंद्रधनुष इसका एक अच्छा उदाहरण है जिसके तहत पूरे देश में अभी तक करीब सवा 3 करोड़ बच्चों और 85 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। ओडिशा के 5 लाख बच्चे और 1.5 लाख महिलाएं भी इसमें शामिल हैं।

|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के लाखों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी फायदा पहुंच रहा है। लेकिन ओडिशा के लाखों परिवार इससे वंचित हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने इस योजना को ओडिशा में लागू नहीं किया। उन्होंने कहा, “आज यहां जितनी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उससे सबका साथ सबका विकास की हमारी सोच और मजबूत होती है। करीब 1100 करोड़ की लागत से बनी बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर की पाइपलाइन से हर घर को धुआंमुक्त करने के हमारे प्रयास को और बल मिलेगा। इससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 8 जिलों के लाखों परिवारों को लाभ होगा।”

|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां जो हाइवे और रेलवे के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है, उससे ओडिशा की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। अब बादामपहाड़, टाटानगर होते हुए हावड़ा और मुंबई से जुड़ गया है। बालासोर का मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क यहां के उद्योगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा बनने वाला है। कई रेलवे लाइनों के चौड़ीकरण से यहां की खनिज संपदा का महत्त्व और बढ़ जाएगा, यहां के राजस्व में वृद्धि होगी, नए उद्योग लगेंगे, रोजगार के अवसर बनेंगे और आदिवासी बहन-भाइयों की आय में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’विकास के जितने प्रोजेक्ट यहां जमीन पर उतर रहे हैं वो भविष्य में ओडिशा को विकास के नए आसमान में पहुंचाने में सक्षम हैं। यहां की धरोहरों के विकास और कनेक्टिविटी सुधारने से यहां के युवाओं के लिए रोजगार की अनंत संभावनाएं तैयार हो रही हैं। नए ओडिशा, नए भारत के लिए हमें मिलकर साथ चलना है।”

श्री मोदी ने भाषण के प्रारंभ में ओडिशा को नारी सशक्तीकरण की धरती बताते हुए रथयात्रा और देवी सुभद्रा को याद किया। उन्होंने भाषण का समापन ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर किया।  

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
In Mann Ki Baat, PM Stresses On Obesity, Urges People To Cut Oil Consumption

Media Coverage

In Mann Ki Baat, PM Stresses On Obesity, Urges People To Cut Oil Consumption
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
We are proud of our Annadatas and committed to improve their lives: PM Modi
February 24, 2025

The Prime Minister Shri Narendra Modi remarked that the Government was proud of India’s Annadatas and was commitment to improve their lives. Responding to a thread post by MyGovIndia on X, he said:

“We are proud of our Annadatas and our commitment to improve their lives is reflected in the efforts highlighted in the thread below. #PMKisan”