“उज्ज्वला योजना के तहत 32 महीने में देश भर में 6 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं। उसमें भी अहम बात यह है कि छह करोड़वां कनेक्शन जिस बहन को मिला है, उसका नाम जसमीना खातून है। यह दिखाता है कि किस प्रकार समाज के हर वर्ग तक इस योजना का लाभ पहुंचा है। दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों और आदिवासियों को इससे विशेष लाभ हुआ है। बीते साढ़े चार वर्ष में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उसके मूल में समता, समानता, सामाजिक न्याय की भावना है, चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत योजना हो, जन धन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हो- ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबको इससे लाभ मिल रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा के बारीपदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने बारीपदा में हुए विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे ओडिशा के इन्फ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा मिलेगा।
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजना ‘मिशन इंद्रधनुष’ की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक मौजूदा सरकार ने नए एप्रोच से काम किया है। मिशन इंद्रधनुष इसका एक अच्छा उदाहरण है जिसके तहत पूरे देश में अभी तक करीब सवा 3 करोड़ बच्चों और 85 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। ओडिशा के 5 लाख बच्चे और 1.5 लाख महिलाएं भी इसमें शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश भर के लाखों लोगों को स्वास्थ्य संबंधी फायदा पहुंच रहा है। लेकिन ओडिशा के लाखों परिवार इससे वंचित हैं, क्योंकि राज्य सरकार ने इस योजना को ओडिशा में लागू नहीं किया। उन्होंने कहा, “आज यहां जितनी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, उससे सबका साथ सबका विकास की हमारी सोच और मजबूत होती है। करीब 1100 करोड़ की लागत से बनी बालासोर-हल्दिया-दुर्गापुर की पाइपलाइन से हर घर को धुआंमुक्त करने के हमारे प्रयास को और बल मिलेगा। इससे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 8 जिलों के लाखों परिवारों को लाभ होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां जो हाइवे और रेलवे के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है, उससे ओडिशा की कनेक्टिविटी में सुधार आएगा। अब बादामपहाड़, टाटानगर होते हुए हावड़ा और मुंबई से जुड़ गया है। बालासोर का मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क यहां के उद्योगों के लिए बहुत बड़ी सुविधा बनने वाला है। कई रेलवे लाइनों के चौड़ीकरण से यहां की खनिज संपदा का महत्त्व और बढ़ जाएगा, यहां के राजस्व में वृद्धि होगी, नए उद्योग लगेंगे, रोजगार के अवसर बनेंगे और आदिवासी बहन-भाइयों की आय में वृद्धि होगी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’विकास के जितने प्रोजेक्ट यहां जमीन पर उतर रहे हैं वो भविष्य में ओडिशा को विकास के नए आसमान में पहुंचाने में सक्षम हैं। यहां की धरोहरों के विकास और कनेक्टिविटी सुधारने से यहां के युवाओं के लिए रोजगार की अनंत संभावनाएं तैयार हो रही हैं। नए ओडिशा, नए भारत के लिए हमें मिलकर साथ चलना है।”
श्री मोदी ने भाषण के प्रारंभ में ओडिशा को नारी सशक्तीकरण की धरती बताते हुए रथयात्रा और देवी सुभद्रा को याद किया। उन्होंने भाषण का समापन ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर किया।
भारतीय जनता पार्टी के लिए तो ये गर्व की बात है कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने ही संथाली भाषा को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किया था: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आज़ादी के आंदोलन में ओडिशा की, यहां के आदिवासी बहन-भाइयों की एक बहुत बड़ी भूमिका रही है। मेरा तो एक और नाता यहां से है। गुजरात का डांडी और यहां का इंजुडी, दोनों को महात्मा गांधी और नमक सत्याग्रह जोड़ते हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेता मुझे कहते हैं कि मोदी भारत मां की जय से लोगों का अभिवादन क्यों करता है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
भारतभक्ति, देश की आज़ादी और देश की विकास यात्रा में हमारी नारी शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओडिशा की भूमिका तो इस मामले में और भी अग्रणी रही है।ये तो वो जगह है जहां देवी सुभद्रा के रथ को माताएं और बहनें खींचती हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
नारी सशक्तिकरण का जो काम ओडिशा सदियों से करता रहा है, उसको और मज़बूती बीते साढ़े 4 वर्ष से केंद्र सरकार देने में जुटी है। आपने कल ही संसद में देखा होगा, देश की पहली महिला रक्षा मंत्री ने अपनी कुशलता से, सच्चाई को स्थापित किया है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
देश की आंखों में धूल झोंकने वालों की नीयत को, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों की राजनीति को, अपने मनोरंजन के लिए पवित्र संसद का इस्तेमाल करने वालों के बचपने को, रक्षा मंत्री निर्मला जी ने देश के सामने उजागर कर दिया है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
साथियों, 2004 से लेकर 2014 के बीच, कैसे देश की सेना को कमजोर करने की साजिश रची गई, अब ये देश, देख भी रहा है और समझ भी। अब जब हमारी सरकार उनके साजिश के जाल से देश की सेनाओं को बाहर निकाल रही है, तो हम उन्हें खटकने लगे हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
इनको ये साफगोई, ये सच्चाई इसलिए भी खटक रही है क्योंकि इनके राज़ खुल रहे हैं। कल ही अखबारों में एक रिपोर्ट आई है। हेलीकॉप्टर घोटाले का बिचौलिया, कांग्रेस के करप्शन का राज़दार मिशेल, जिसको विदेश से यहां लाया गया है, उसकी एक चिट्ठी से खुलासा हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
खुलासा हुआ है कि इस राज़दार की कांग्रेस के टॉप के नेताओं, मंत्रियों से गहरी पहचान थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कौन सी फाइल कहां जा रही है, इसकी उसको पल प्रतिपल की जानकारी रहती थी। संभवत: जितनी जानकारी खुद प्रधानमंत्री को नहीं होती थी, उससे भी ज्यादा जानकारी बिचौलिए को रहती थी:PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
समझ नहीं आता कि कांग्रेस ने सरकार चलाई है या अपने मिशेल मामा का दरबार चलाया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
मैं आज स्पष्ट कहना चाहता हूं। देश के बजाय बिचौलियों के हितों की रक्षा में जिस-जिस की भूमिका रही है, उनका पूरा हिसाब जांच एजेंसियां करेंगी, देश की जनता करेगी: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
आज केंद्र सरकार महिला की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए जो भी प्रयास कर रही है, जिसका लाभ ओडिशा को भी मिलना चाहिए। लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि यहां की सरकार बेटियों से जुड़ी योजनाओं के प्रति गंभीर नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ओडिशा की सरकार पर बेटियों को सुरक्षा देने को लेकर तो सवाल उठ ही रहे हैं, बेटियों के स्वास्थ्य को लेकर भी ट्रैक रिकॉर्ड ठीक नहीं है। महिलाओं के लिए केंद्र सरकार ने जो भी योजनाएं चलाई हैं वो पूरी गंभीरता से यहां लागू होनी चाहिए: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से लेकर सुरक्षा तक केंद्र सरकार ने नई अप्रोच के साथ काम किया है। नीयत और नीति को हमने कैसे बदला इसका एक उदाहरण है- मिशन इंद्रधनुष: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आज देश संपूर्ण टीकाकरण की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा हैं। अगर हम पहले की सरकार की रफ्तार से ही चले होते, तो इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अगले दो-तीन दशक और लग जाते: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ये हमारी सरकार के काम करने का तरीका है। ये हमारी कार्यसंस्कृति है। गरीब का दुःख देखकर, उसकी तकलीफ देखकर, हम बिल्कुल जमीनी स्तर पर जाकर फैसले लेते हैं: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आयुष्मान भारत के तहत जो 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज गरीबों को मिल रहा है, उससे देश के साढ़े 6 लाख तो झारखंड में करीब 25 ह़जार गरीबों को स्वास्थ्य लाभ मिला है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
दुर्भाग्य ये है कि ओडिशा के लाखों गरीब परिवार इससे वंचित है। मैं फिर यहां की सरकार से आग्रह करुंगा कि वो इस योजना से जुड़े और गरीब को मुफ्त इलाज सुनिश्चित करे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
आपको मुझे ये जानकारी देते हुए भी खुशी हो रही है उज्जवला योजना के तहत 32 महीने में देशभर में 6 करोड़ कनेक्शन पूरे हो चुके हैं। उसमें भी अहम बात ये है कि 6 करोड़वां कनेक्शन जिस बहन को मिला है उसका नाम जसमीना खातून है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
ये दिखाता है कि किस प्रकार समाज के हर वर्ग तक इस योजना का लाभ पहुंचा है। दलितों, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, आदिवासियों को इससे विशेष लाभ हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
बीते साढ़े 4 वर्ष में जो भी योजनाएं हमने बनाई हैं, उनके मूल में ही समता, समानता और सामाजिक न्याय की भावना है: PM @narendramodi https://t.co/HZC47NL5eU
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019
चाहे वो बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, जनधन योजना हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, प्रधानमंत्री सड़क योजना हो। ये तमाम योजनाएं सबके लिए हैं, सबके सहयोग से चल रही हैं और सबकोइनसे लाभ मिल रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 5, 2019