"भाजपा की सरकार के कारण झारखंड में सालों से लटकी पानी की योजनाएं फिर से शुरू हुई हैं। अब भाजपा सरकार का संकल्प है कि 2024 तक देश के हर घर तक पीने का पानी पहुंचे। एक तरफ आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार को आज 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ देशभर के 50 करोड़ से अधिक पशुओं के मुफ्त टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ है।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें झारखंड के बरही में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने सोमवार को बरही और बोकारो में दो विशाल रैलियों को संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ईमानदारी से काम करती है। देश के आदिवासियों और पिछड़ों की जिंदगी को और बेहतर करने के लिए यह सरकार दिन-रात मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा, "2014 से पहले 8-9 साल में आदिवासियों को जमीन के सिर्फ 19 हजार पट्टे ही मिल पाए थे, जबकि भाजपा ने बीते 5 वर्ष में 60 हजार से अधिक जनजातीय परिवारों को जमीन के पट्टे दिए हैं।"
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रहित सबसे ऊपर है और सत्ता सिर्फ सेवा का माध्यम है। यही कारण है कि बीते 5 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुए हैं। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों की गलत नीतियों ने झारखंड को नक्सलवाद की तरफ धकेला जबकि भाजपा ने उसे शांति और विकास की तरफ अग्रसर किया है। उन्होंने कहा, "नक्सली हिंसा से झारखंड अब पूरी तरह मुक्त होने की ओर बढ़ चला है। 2014 से पहले जहां गिने-चुने नक्सली आत्मसमर्पण करते थे, वहीं अब बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड में एयर और वाटर कनेक्टिविटी पर पूरा बल दे रही है। बनारस से हल्दिया के बीच बन रहे देश के पहले इनलैंड वाटरवे का बहुत बड़ा लाभ झारखंड के उद्योग और व्यापार को हो रहा है। श्री मोदी ने कहा, "भाजपा सरकार झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को 21वीं सदी का बनाने के लिए काम कर रही है। यहां गैस और सोलर पावर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है। भाजपा सरकार के प्रयासों से झारखंड आज प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का अहम लाभार्थी है।"
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के प्राकृतिक संसाधनों ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन पहले यहां स्थानीय लोगों के हितों का कभी ख्याल नहीं रखा गया। उन्होंने कहा, " भाजपा की सरकार ने पहली बार डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का गठन किया। झारखंड को इसके तहत करीब 5 हजार करोड़ रुपए मिले हैं। भाजपा की सरकार इस राशि से राज्य में पानी की पाइपलाइन बिछाने और स्कूल-अस्पताल बनवाने के साथ दूसरी सुविधाओं का निर्माण कर रही है।‘’
श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में 2014 से पहले ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक और बिचौलियों के गठजोड़ से गरीबों के ज्यादातर घर केवल कागजों पर ही बनते थे लेकिन भाजपा की सरकार ने भ्रष्टाचार के इस नेटवर्क को तोड़ा है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने पिछले 5 साल में 10 लाख घर बनाए हैं, जबकि 8 लाख घरों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।"
पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले छोटे व्यापारियों को अपने व्यापार में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब स्थिति में परिवर्तन आया है। बैंक के दरवाजे अब आम जनता के लिए खुल गए हैं। उन्होंने कहा, "सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत करीब 20 करोड़ ऋण दिए जा चुके हैं। इनमें 10 लाख करोड़ रुपये के करीब स्वरोजगार में लगे हैं। पिछले कुछ समय में ही छोटे उद्योगों को सरकारी बैंकों से 70 हजार करोड़ रुपये से अधिक का ऋण मिल चुका है। इससे इन उद्योगों में नए रोजगार का निर्माण तय है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के 100 से अधिक जिले ऐसे हैं, जहां बिजली, पानी, घर, गैस, टीकाकरण जैसी अनेक चुनौतियां हैं। इन जिलों में गरीब माताओं और बच्चों की मृत्यु सबसे ज्यादा होती है। इन 100 जिलों में झारखंड के 20 जिले शामिल हैं लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों की सरकार ने इन जिलों के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। श्री मोदी ने कहा, "हम इन जिलों में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं। बेहतरीन अफसर तैनात किए गए हैं। छोटी-छोटी दिक्कतों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। झारखंड की भाजपा सरकार की मेहनत के कारण हजारीबाग, चतरा और साहिबगंज जैसे जिले टॉप प्रदर्शन करने वालों में हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में आए उपचुनाव के नतीजे कोई सामान्य नतीजे नहीं हैं। इसमें यह संदेश छुपा है कि कांग्रेस और उसके साथियों के गठबंधन से झारखंड को भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा,"कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है। ये अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है और फिर अपने हित के लिए अपने सहयोगियों को कठपुतली की तरह उपयोग करती है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 19-25 साल का कालखंड भविष्य के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होता है। बेटे-बेटी के 19 वर्ष होने पर जैसे मां-बाप उसके बेहतर भविष्य के लिए विचार विमर्श करते हैं, उसी तरह, 19 साल के झारखंड को लेकर भी सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "यह चुनाव आपके लिए फैसला लेने का मौका है कि आप आने वाले समय में कैसा झारखंड चाहते हैं।"
हजारीबाग के ही बाबू रामनारायण सिंह उन गिने चुने लोगों में से थे, जिनको कांग्रेस का छल-कपट आजादी के समय ही नज़र आ चुका था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
वो उन शुरुआती लोगों में थे जिन्होंने कांग्रेस की वोट बैंक की पॉलिटिक्स पर, राजनीति के लिए राष्ट्रनीति को दांव पर लगाने के तौर-तरीकों पर सवाल उठाए थे: PM
छह सात दशक पहले ही हजारीबाग के इस सपूत ने साफ कह दिया था कि कांग्रेस भारत में भ्रष्टाचार के दलदल को जन्म देने वाली है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
उन जैसे दूरदर्शी व्यक्तित्व की हर बात सही होते हम देख रहें हैं: PM @narendramodi
स्थिरता और विकास के लिए भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताने के लिए कर्नाटक की जनता का मैं आभार व्यक्त करता हूं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कर्नाटक में जो हुआ, वो जनमत की भी जीत है, लोकतंत्र की भी जीत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कर्नाटक चुनाव के दौरान वहां की जनता ने, भाजपा को सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया था: PM @narendramodi
कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस औऱ उसके साथियों की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार और विकास के साथ लापरवाही देखी थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
इसलिए उन्होंने बीजेपी को वोट दिया था: PM @narendramodi
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर इस जनमत को धोखा दे दिया था, सांठगांठ करके अपनी सरकार बना ली थी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कांग्रेस की सच्चाई को झारखंड के लोगों को भी याद रखना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कांग्रेस कभी भी गठबंधन के भरोसे पर खरी नहीं उतरी है।
ये अपने मतलब के लिए गठबंधन और जनादेश का उपयोग करती है।
फिर अपने हित के लिए अपने सहयोगियों को कठपुतली की तरह उपयोग करती है: PM @narendramodi
दशकों तक देश में ये मांग उठती रही कि झारखंड और देश के करोड़ों ओबीसी परिवारों के हितों की सुरक्षा के लिए ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने पिछड़ों के हितों को बचाने वाला ये काम न किया न होने दिया: PM @narendramodi
देश के आदिवासियों की जिंदगी, पिछड़ों की जिंदगी और बेहतर हो, उनकी मुश्किलें कम हों, उनका मान-सम्मान और बढ़े इसके लिए हम दिन रात मेहनत करते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
लेकिन कांग्रेस हो, आरजेडी हो या फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा, इनका इतिहास है आपसे विश्वासघात का, भ्रष्टाचार का: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके साथियों को सिर्फ सत्ता का लोभ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
इसलिए, उनके पास बड़े और कड़े फैसले लेने का ना तो साहस है, ना ही संवेदनशीलता।
जबकि भाजपा के लिए राष्ट्रहित सबसे ऊपर है, सत्ता सेवा का माध्यम है।
यही कारण है कि बीते 5 वर्षों में अभूतपूर्व काम हुए हैं: PM @narendramodi
जिस झारखंड को कांग्रेस औऱ उसके साथियों की उपेक्षा और गलत नीतियों ने नक्सलवाद की तरफ धकेला, उसको भाजपा ने आज शांति और विकास की तरफ अग्रसर किया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
दिल्ली और रांची में भाजपा की सरकारों ने झारखंड के विकास के लिए एक ईमानदार प्रयास किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
ये भाजपा ही जिसने इस क्षेत्र को रेलवे के नक्शे पर मजबूत किया है।
कोडरमा-हज़ारीबाग-बरकाना-सिद्धवार सेक्शन तैयार है और रांची तक पूरी लाइन पर तेजी से काम चल रहा है: PM @narendramodi
ऐसे अनेक काम जो आज भाजपा की सरकारें कर रही हैं, ये पहले भी हो सकते थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
पहले होते तो आज यहां उद्योग के लिए, रोज़गार के लिए और ज्यादा बेहतरीन माहौल मिलता।
लेकिन कांग्रेस-आरजेडी और जेएमएम जैसे दलों की नीयत में खोट था, इसलिए नीतियां भी खोटी बनाई गईं: PM @narendramodi
ये लोग सोचते हैं कि अगर एक बार यहां का गरीब सशक्त हो गया, यहां के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को पास पैसा आ गया, पढ़ाई और कमाई के संसाधन आ गए, तो यहां के लोग इन्हें पूछना बंद कर देंगे: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
भाजपा सरकार का संकल्प है कि हर गरीब के घर खाना गैस पर बने, इसलिए झारखंड में 2 सिलेंडर मुफ्त में मिले हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
ये भाजपा की सरकार ही है, जिसके कारण झारखंड में सालों से लटकी पानी की योजनाएं फिर से शुरु हुई हैं: PM @narendramodi
एक तरफ आयुष्मान भारत के माध्यम से गरीब से गरीब परिवार को आज 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ देशभर के 50 करोड़ से अधिक पशुओं के मुफ्त टीकाकरण का अभियान भी शुरू हुआ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
झारखंड को एक और सेक्टर के लिए हम तैयार कर रहे हैं, वो है टूरिज्म।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
यहां पकट्टा भी है, झुमरी तलैया भी है, जंगल भी हैं, झरने भी हैं।
अब यहां सड़कें भी बन रही हैं।
ऐसे में देश और दुनिया के पर्यटकों को झारखंड लाने के लिए भाजपा हर संभव प्रयास करने वाली है: PM @narendramodi
कांग्रेस-JMM के भ्रष्टाचारी गठबंधन में और भाजपा के सेवाभाव में क्या अंतर है, ये समझना बहुत जरूरी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
झारखंड की एक बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है, लेकिन यहां सिंचाई की प्रभावी व्यवस्था नहीं थी।
किसकी वजह से: PM @narendramodi
स्वतंत्रता के बाद से किसने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तरीके से झारखंड पर सबसे ज्यादा समय तक शासन किया?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कांग्रेस-आरजेडी-झारखंड मुक्ति मोर्चा ने।
इन दलों ने आपको सिर्फ वोटबैंक समझा, आपके हितों की, आपके बच्चों के हितों की चिंता नहीं की: PM @narendramodi
दशकों से ये क्षेत्र कोयले और अभ्रक जैसी प्राकृतिक संपदा के लिए मशहूर है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
यहां के प्राकृतिक संसाधनों ने देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है।
लेकिन यहां से जो संपदा निकलती थी, उसका उपयोग यहां के भी विकास पर हो, इसकी सुध कांग्रेस और JMM की सरकार ने कभी नहीं ली: PM @narendramodi
भाजपा की सरकार ने पहली बार डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का गठन किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
आज झारखंड को इसके तहत करीब 5 हज़ार करोड़ रुपए मिले हैं।
इस राशि से भाजपा की सरकार यहां पर पानी की पाइपलाइन बिछा रही है, स्कूल और अस्पताल बना रही है, दूसरी सुविधाओं को निर्माण कर रही है: PM @narendramodi
JMM के सहयोग से चलने वाली सरकार जब दिल्ली और झारखंड में थी, तब इनकी सर्वोच्च प्राथमिकता क्या थी?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
उनकी प्राथमिकता थी, अपने लिए बड़े-बड़े आलीशान महल जैसे घर, मॉल और सरकारी धन की लूट।
इन लोगो ने गांव वालों को झोंपड़ी में रखा और शहरों में झुग्गियों को विस्तार दिया: PM @narendramodi
झारखंड में 2014 से पहले आवास योजनाओं को लेकर कैसे-कैसे घोटालों की खबरें आती थीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
ग्राम प्रधान, पंचायत सेवक और बिचौलियों का गठजोड़ ऐसा था कि गरीबों के ज्यादातर घर कागज़ पर ही बनते थे: PM @narendramodi
पंचायतों में लिस्ट से नाम हटाने और जोड़ने का खेल चलता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
घर की अर्जी आगे बढ़वाने में ही गरीब के हजारों रुपए खर्च हो जाते थे: PM @narendramodi
अपने पाँच साल के शासन में, अपनी स्थिर सरकार में, भाजपा ने भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले नेटवर्क को तोड़ने का काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो घर बन रहे हैं, उनके लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है: PM @narendramodi
5 वर्ष पहले जब JMM के सहयोग से दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, तब बैंक से ऋण लेना कितना मुश्किल था, इससे आप भलीभांति परिचित हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
छोटी-छोटी ज़रूरतों के लिए, 40-50 हज़ार रुपए के कर्ज के लिए कितनी जगह हाज़िरी लगानी पड़ती थी, कितने कागज देने पड़ते थे, ये आपने देखा है: PM
कांग्रेस के राज में बहनों को, छोटे दुकानदारों को, छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार शुरू करने में बहुत दिक्कत होती थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
भाजपा की सरकार ने इस स्थिति को बदला है: PM @narendramodi
दिल्ली और रांची में भाजपा सरकारों के साझा प्रयास से ही यहां लाखों नए रोज़गार का निर्माण किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
अब इस संख्या को हमें यहां से आगे ले जाना है और हर युवा को रोज़गार से, स्वरोजगार से जोड़ना है।
ये काम भी सिर्फ और सिर्फ भाजपा सरकार ही कर सकती है: PM @narendramodi
कांग्रेस-JMM और वामपंथियों का जो ये गठबंधन है, ये रोजगार निर्माण के खिलाफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
कांग्रेस और उसके साथी सिर्फ वसूली का, गैंग और गुंडागर्दी का, नक्सलवाद और हिंसा का ही उद्योग चाहते हैं, इसी काम में उनकी मास्टरी है: PM @narendramodi
निवेश के लिए, उद्योग के लिए, कारोबार के लिए तीन शर्तें बहुत अहम हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
पहली शांति, दूसरी इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरी स्थिर, पारदर्शी और सहयोगी सरकार: PM @narendramodi
दशकों तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने यहां नक्सलवाद को और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ावा दिया है, उसके चलते यहां इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं बन पाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
बीते 5 वर्षों में भाजपा की सरकार ने झारखंड को इससे बाहर निकालने का सफल प्रयास किया है: PM @narendramodi
नक्सली हिंसा से झारखंड अब पूरी तरह से मुक्ति की ओर बढ़ चला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
2014 से पहले जहां गिने-चुने नक्सली आत्मसमर्पण करते थे, बीते बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं।
ये इसलिए संभव हुआ है क्योंकि यहां की सरकार ने पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया: PM @narendramodi
भाजपा सरकार का झारखंड में एयर और वॉटर कनेक्टिविटी पर भी भरपूर बल दे रही है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
बनारस से हल्दिया के बीच बन रहे देश के पहले इनलैंड वॉटरवे का बहुत बड़ा लाभ झारखंड को मिल रहा है, यहां के उद्योग और व्यापार को हो रहा है: PM @narendramodi
उड़ान योजना के तहत बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, बोकारो एयरपोर्ट, दुमका एयरपोर्ट के नवीनीकरण, आधुनिकीकरण का काम किया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
आज बोकारो की कोलकाता और पटना से कनेक्टिविटी हुई सुनिश्चित हुई है, वहीं हज़ारीबाग भी बहुत जल्द कोलकाता से जुड़ जाएगा: PM @narendramodi
भाजपा सरकार झारखंड के इंफ्रास्ट्रक्चर को 21वीं सदी का बनाने के लिए प्रयासरत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 9, 2019
यहां गैस और सोल पावर आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।
ये भाजपा की ही सरकार है जिसके प्रयासों से झारखंड आज प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का अहम लाभार्थी है: PM @narendramodi