"जबसे एनडीए सरकार देश में है, तबसे हर वर्ग, हर संप्रदाय के हित में हमने काम किया है। झारखंड सहित पूरे देश के करोड़ों किसान परिवारों के बैंक खातों में 36 हजार करोड़ रुपये सीधे जमा हो चुके हैं, तो ये हर वर्ग, हर संप्रदाय के किसानों के खाते में जमा हुए हैं। झारखंड सहित देशभर की 8 करोड़ से अधिक बहनों को पहली बार मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है, तो ये आदिवासी को भी मिला, पिछड़े को भी मिला, दलित को भी मिला, सामान्य वर्ग को भी मिला। हर पंथ, हर संप्रदाय के गरीबों को इसका लाभ मिला।"
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें मंगलवार को झारखंड में साहिबगंज के बरहेट में हुई एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। श्री मोदी ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के देशभर के करोड़ों गरीब किसानों, खेत मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और दुकानदारों को 3 हजार रुपये की पेंशन की सुविधा मिली है। इसके साथ ही बगैर किसी भेदभाव के देश के करीब 2 करोड़ और झारखंड के 10 लाख गरीब परिवारों को घर मिले हैं। उन्होंने कहा, "आयुष्मान भारत के अंतर्गत हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी देश के हर गरीब को मिल रहा है। इस योजना से पूरे देश के करीब 67 लाख और झारखंड के 2 लाख से ज्यादा गरीबों का मुफ्त इलाज हो भी चुका है।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे देश के प्रत्येक नागरिक से कहना चाहते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा। यह कानून पड़ोस के तीन देशों में धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आए लोगों के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा, "मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इसमें भारतीय मुसलमानों या किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन कहां होता है। कांग्रेस और उसके साथी इस मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काने का, डराने का, भयभीत करने का प्रयास कर अपनी राजनीतिक खिचड़ी पकाना चाहते हैं। नागरिकता संशोधन कानून न तो किसी भारतीय का अधिकार छीनता है और न ही उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाता है।" पीएम मोदी ने कहा कि वे एक बार फिर स्पष्ट करते हैं कि भारत सरकार का एक ही ग्रंथ है- बाबासाहेब अम्बेडकर का दिया हुआ संविधान। हमारे लिए एक ही मंत्र सर्वोपरि है और एक ही मंत्र हमारी प्रेरणा है, वो है- भारत माता की जय।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों को उनकी चुनौती है कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो वे खुलकर घोषणा करें कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैंl कांग्रेस और उसके साथियों में अगर साहस है तो खुलकर ये भी घोषणा करें कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 को लागू करेंगे। अगर उनमें हिम्मत है, तो वे ये भी खुलकर घोषणा करें कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे रद्द कर देंगे। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके साथी इस चुनौती को स्वीकार करें और खुलकर ऐलान करें, वरना देश से झूठ बोलना, भ्रम फैलाना और दूसरों को अपनी ढाल बनाकर गुरिल्ला राजनीति करना बंद कर दें।" श्री मोदी ने कहा कि देश देख रहा है कि कैसे बहुत सफाई से कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन कानून पर बोलना ही बंद कर दिया है, लेकिन दूसरे मुद्दों को उछालकर, उसके पीछे छिपकर गंदी राजनीति शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के युवा साथियों से उनका आग्रह है कि वे अपने महत्त्व को समझें और जहां पढ़ रहे हैं, उन संस्थानों का महत्त्व भी समझें। उन्होंने कहा, "सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें। अगर आपको कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें और अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं। ये सरकार आपकी हर बात, हर भावना को सुनती और समझती है, लेकिन आपको ये भी समझना होगा कि कहीं कुछ दल, कथित Urban Naxal और अपने आपको बुद्धिजीवी कहने वाले लोग, आपके कंधे पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक उल्लू तो सीधा नहीं कर रहे हैं? आपकी बर्बादी करने के पीछे इनका ये षडयंत्र तो नहीं है?"
श्री मोदी ने कहा कि भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित है और यही कारण है कि उसका ध्यान जनता की मूल समस्याओं पर है। उन्होंने कहा, ‘’बीते 5 वर्षों में सड़क और बिजली जैसे काम पर हमने ध्यान दिया है। बहनों को शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधा दी है। हम साल 2024 तक हर घर जल पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है। आने वाले वर्षों में इस योजना पर साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस योजना के तहत झारखंड के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे सिद्दो-कान्हो की वीर धरती से पूरे जनजातीय समाज को आश्वस्त करते हैं कि उनके जल, जंगल और जमीन पर कोई आंच नहीं आएगी। उनके साथ और विश्वास से ही यहां का विकास होगा। श्री मोदी ने सभा में उमड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘’आपका वोट एक विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, बल्कि विकास करके दिखाने वाली सरकार बनाने के लिए है। आपका वोट सिर्फ झारखंड को ही नहीं, बल्कि मुझे भी मजबूत करता है।‘’
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में, भारत के निर्माण में, हिंदुस्तान के हर कोने में इन आदिवासी वीरों के योगदान को भारत हमेशा याद रखे, आने वाली पीढ़ियां इनसे प्रेरित हों, यही हमारी कामना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं ऐसी तमाम पुण्य आत्माओं को नमन करता हूं, उनके संघर्ष को प्रणाम करता हूं: PM @narendramodi
झारखंड में 4 चरणों का मतदान हो चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हर चरण में भारी मतदान हुआ है, शांतिपूर्ण मतदान हुआ है।
झारखंड के मतदाताओं ने डर और भय से मुक्त होकर मतदान किया है।
इस बार भी हर तरफ एक ही आवाज़ है - झारखंड पुकारा, भाजपा दोबारा: PM @narendramodi
जब से भाजपा की, NDA की सरकार देश में है, तब से हर वर्ग, हर संप्रदाय के हित में ही हमने काम किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
झारखंड सहित पूरे देश के करोड़ों किसान परिवारों के बैंक खाते में अगर 36 हज़ार करोड़ रुपए सीधे जमा हो चुके हैं, तो ये हर वर्ग, हर संप्रदाय के किसान हैं: PM @narendramodi
देशभर के करोड़ों गरीब किसानों, खेत मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, दुकानदारों को 3 हजार रुपए की पेंशन की सुविधा मिली है, तो ये भी बिना भेदभाव के सभी के लिए है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
झारखंड सहित देशभर की 8 करोड़ से अधिक बहनों को पहली बार मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये आदिवासी को भी मिला, पिछड़े को भी मिला, दलित को भी मिला, सामान्य वर्ग को भी मिला।
हर पंथ, हर संप्रदाय के गरीबों को इसका लाभ मिला: PM @narendramodi
आयुष्मान भारत के तहत हर वर्ष 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज भी हर गरीब को मिल रहा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इस योजना से पूरे देश के करीब 67 लाख और झारखंड के 2 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों का मुफ्त इलाज हो भी चुका है: PM @narendramodi
आपका यही स्नेह, आपका यही आशीर्वाद तो JMM, कांग्रेस, RJD, और देशभर के वामपंथियों को परेशान करता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मोदी को, भाजपा को मिल रहा, देश का प्यार इनको पच नहीं रहा है: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
यहां बरहेट में राम-जानकी विराजमान हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
आप मुझे बताइए, अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतने सालों से लटकता रहा इसका समाधान होना चाहिये था या नहीं?
ये मसला शांति से सुलझना चाइये था या नहीं?
सत्य के मार्ग पर सबको चलना था या नहीं: PM @narendramodi
वो राजनीति करते रहे, सबको डराते रहे, देश अयोध्या में राम मंदिर का इंतजार करता रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हम राष्ट्र नीति पर चले और अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता बन गया: PM @narendramodi
आर्टिकल-370 को लेकर भी इन्होंने यही डर दिखाया, कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इन्होंने जम्मू कश्मीर में अलगाव बढ़ने दिया, आतंकवाद बढ़ने दिया, लेकिन ये फैसला नहीं लिया।
आपने जब इस सेवक को फिर आदेश दिया तो, आर्टिकल-370 भी निकल गया: PM @narendramodi
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है भारत के मुसलमानों को डराने के लिए: PM @narendramodi
मैं पूरे देश को, देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम को फिर ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हमने जो कानून बनाया है वो तो हमारे पड़ोस के तीन देशों में, धार्मिक अत्याचार की वजह से भारत आने वाले लोगों के लिए बनाया गया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये उन लोगों के लिए बनाया गया है जो बरसों से बहुत दयनीय स्थिति में हैं, जिनके पास वापसी का कोई रास्ता नहीं है: PM @narendramodi
मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर इसमें भारतीय मुसलमानों, या किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों का हनन कहां होता है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस और उसके साथी, इस मुद्दे पर मुसलमानों को भड़काने का, डराने का भयभीत करने का प्रयास करके अपनी राजनितिक खिचड़ी पकाना चाहते हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं कांग्रेस सहित उन तमाम दलों को खुली चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वो खुलकर घोषणा करें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस और उसके सारे साथी खुलकर घोषणा करे कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने को तैयार हैं: PM @narendramodi
कांग्रेस में साहस है तो खुलकर ये भी घोषणा करे कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से आर्टिकल 370 को लागू करेगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
कांग्रेस में हिम्मत है, तो वो ये भी खुलकर घोषणा करे कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे रद्द कर देगी: PM @narendramodi
कांग्रेस इस चुनौती को स्वीकार करे, खुलकर ये ऐलान करे वरना देश से झूठ बोलना, देश में भ्रम फैलाना, दूसरों को अपनी ढाल बनाकर ये गुरिल्ला राजनीति करना बंद कर दे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
मैं कांग्रेस औऱ उसके साथियों को ये भी कहना चाहता हूं कि वो देश के युवाओं को बर्बाद करने ये खेल खेलना बंद कर दे: PM
भारत की सरकार का एक ही पवित्र ग्रंथ है - बाबासाहेब आंबेडकर का दिया हुआ भारत का संविधान।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हमारे लिए एक ही मंत्र सर्वोपरि है, एक ही मंत्र हमारी प्रेरणा है - भारत माता की जय: PM @narendramodi
मेरा देश के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के युवा साथियों से भी आग्रह है कि आप अपने महत्व को समझें, जहां आप पढ़ रहे हैं उन संस्थानों का महत्व समझें।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
सरकार के फैसलों और नीतियों को लेकर चर्चा करें, डिबेट करें: PM @narendramodi
आपको कुछ गलत लगता है तो लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करें, सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
ये सरकार आपकी हर बात, हर भावना को सुनती, समझती है: PM @narendramodi
JMM, कांग्रेस, RJD और वामपंथियों के सिर्फ नाम अलग हैं, इनकी सोच और कारनामे एक जैसे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इन्होंने झारखंड के निर्माण को लेकर भी तो इसी तरह झूठ और डर की राजनीति की थी: PM @narendramodi
झारखंड जब बिहार का हिस्सा था, तब इन्होंने वहां के लोगों से झूठ बोला, उनको डराया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
लेकिन आपके संघर्ष और भाजपा की प्रतिबद्धता के कारण ही आज झारखंड देश के विकास में अहम भागीदारी निभा रहा है: PM @narendramodi
आदिवासियों को, पिछड़ों को, दलितों को डराने का काम आज भी कांग्रेस, JMM और आरजेडी वाले पहले की ही तरह कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
फिर यहां झूठा प्रचार किया जा रहा है, कहीं पिछड़ों को डरा रहे हैं तो कहीं आदिवासियों को डरा रहे हैं: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
मैं सिद्धो-कान्हो की इस वीर धरती से पूरे जनजातीय समाज को, आदिवासी साथियों को फिर आश्वस्त करता हूं, आपके जल, जंगल और ज़मीन पर कोई आंच नहीं आएगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
आपके साथ, आपके विश्वास से ही, यहां का विकास होगा: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
भाजपा आपके हित और आपके सपनों को पूरा करने के लिए समर्पित है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
यही कारण है कि आपकी मूल समस्याओं पर हम ध्यान दे रहे हैं।
बीते 5 वर्षों में सड़क और बिजली जैसे काम पर हमने ध्यान दिया।
बहनों को शौचालय और गैस कनेक्शन की सुविधा दी: PM @narendramodi
आने वाले 5 वर्षों में अब उसी तरह, पूरे समर्पण भाव से हम पानी के लिए काम करने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
साल 2024 तक हर घर जल पहुंचे, इसके लिए हम काम कर रहे हैं।
किसान को, हमारी बहनों को पानी के लिए परेशान ना होना पड़े, ये काम भाजपा कर रही है: PM @narendramodi
भाजपा सरकार ने ही गंगा के पानी को परिवहन के लिए, यातायात के लिए उपयोग करने का बीड़ा उठाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
हल्दिया से वाराणसी तक गंगा जी पर जहाज चलने का रास्ता साफ हो चुका है।
यहां साहिबगंज में भी मल्टीमॉडल टर्मिनल बनाने का काम तेजी से चल रहा है: PM @narendramodi
इससे साहिबगंज देश और विदेश के तमाम हिस्सों से पानी के रास्ते जुड़ जाएगा। इसका लाभ यहां कोयला आधारित उद्योगों को भी मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
स्टोन चिप्स, खाद, सीमेंट और चीनी के साथ-साथ अन्य सामानों की ढुलाई भी आसानी से हो पाएगी। यहां नए उद्योगों के लिए व्यापार-कारोबार के लिए नए रास्ते खुलेंगे: PM
भाजपा की सरकार झारखंड को रेशम का, कपड़े का एक हब भी बनाना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
इसके लिए बीते 5 वर्षों में करोड़ों रुपए की मदद झारखंड को दी गई है।
इसी का परिणाम है कि पहले जहां हर वर्ष 2 हज़ार मीट्रिक टन से भी कम रेशम का उत्पादन होता था, अब करीब 27 सौ मीट्रिक टन उत्पादन हो रहा है: PM
यहां के हज़ारों बुनकर परिवारों को, हस्तशिल्पियों को पहली बार आईडी कार्ड दिए गए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
उनको मशीनों के लिए, कच्चे माल के लिए, बैंकों से ऋण लेना अब आसान हुआ है।
मुद्रा योजना के तहत उनको बिना गारंटी का ऋण मिल पा रहा है: PM @narendramodi in Barhait, Jharkhand
उज्जवला योजना से सबसे ज्यादा लाभ किसका हुआ? बहनों-बेटियों का।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 17, 2019
शौचालय का सबसे ज्यादा लाभ किसको हुआ? बहनों-बेटियों को।
मुद्रा योजना से सबसे ज्यादा लाभ हुआ, हमारी बहनों-बेटियों को।
यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भी घर की मालकिन बनने का हक मिला, हमारी बहनों-बेटियों को: PM