“इसके पहले मई के महीने में ही आपके बीच आया था। तब क्रांतिवीरों की इस धरती से गरीब बहनों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली, आत्मविश्वास पैदा करने वाली उज्ज्वला योजना शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आज देश की 7 करोड़ से अधिक गरीब बहनों की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचा है। कभी हिन्दुस्तान को गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए बागी हुआ बलिया अब देश के गरीबों को धुएं से मुक्ति दिलाने का भागीदार बना है। यही कारण है कि आज पूरे देश में गरीब माताओं-बहनों का भरपूर समर्थन आपके इस सेवक को मिल रहा है।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। पीएम मोदी ने कहा, “मैं तो मां-बहनों-बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं। मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं। समाज की आखिरी पंक्ति में जो खड़ा हुआ व्यक्ति है, उसे सशक्त करने के लिए मैं खड़ा हूं। लेकिन, हताशा में अब महामिलावटी लोग पूछ रहे हैं कि मोदी की जाति क्या है। मैंने कई चुनाव लड़े और लड़वाया भी हूं। मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य दुनिया में हिन्दुस्तान को अगड़ा बनाने का है। मेरे दिमाग में, मेरे जेहन में जाति नहीं है। इसलिए घर, गैस का चूल्हा, शौचालय भी जाति पूछकर नहीं दिया। इसलिए, वोट भी जाति के नाम पर नहीं मांग रहा हूं। न देता जाति के नाम पर हूं, न लेता जाति के नाम पर हूं। मुझे तो देश के लिए जीना है, देश के लिए कुछ करना है, इसलिए वोट भी देश के लिए मांगता हूं।”
केंद्र सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “यह मेरे दिल की आवाज है, जो मैं बलिया में आपसे कहना चाहता हूं। जयप्रकाश नारायण की जहां छाया हो, उस धरती से कुछ कहना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो। मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले। मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में गरीबी मिले। पीढ़ी-दर-पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है। इसलिए, मुझे आपके आशीर्वाद चाहिए।“
श्री मोदी ने कहा, “मैं ये काम इसलिए कर पाऊंगा, क्योंकि मैं आपके बीच से निकल कर आया हूं। मैंने गरीबी-पिछड़ेपन को भुगता है। जो दर्द आप आज सह रहे हैं, मैंने उसे सहा है। मैं अपना पिछड़ापन, अपनी गरीबी दूर करने के लिए नहीं, आपके लिए जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं। इसलिए, मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को बदलने में हम सफल होंगे। बलिया गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, मैं गरीबी के खिलाफ बागी हो चुका हूं। मेरी एक ही जाति है, मेरी जाति है गरीबी, इसलिए मैंने गरीबी के खिलाफ बगावत की है।“
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान अमर शहीद मंगल पांडे, शेर-ए-बलिया चित्तू पांडेय, वीर कुंवर सिंह और युवा तुर्क चंद्रशेखर को याद किया।
महामिलावट वाले, सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो, ये मोदी को गाली देने में जुटे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ऐसा कोई दिन नहीं है, जब मोदी के लिए इनके मुंह से गाली नहीं निकलती है: PM @narendramodi
मैं तो मां, बहनों और बेटियों के सम्मान में खड़ा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं गरीब के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए खड़ा हूं।
मैं समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त करने के लिए जुटा हूं: PM @narendramodi
ये महामिलावटी लोग, पूछ रहे हैं कि, मोदी की जाति क्या है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
बुआ-बबुआ दोनों मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का सीएम रहा हूं।
मैंने अनेक चुनाव लड़े और लड़ाए हैं, लेकिन कभी अपनी जाति का सहारा नहीं लिया: PM @narendramodi
मैं पैदा भले ही अति पिछड़ी जाति में हुआ हूं, लेकिन मेरा लक्ष्य पूरे देश को दुनिया में अगड़ा बनाने का है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतान भी, आपकी तरह पिछड़ी हुई जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं नहीं चाहता कि आपकी संतानों को विरासत में पिछड़ापन मिले।
मैं नहीं चाहता कि आपके बच्चों को विरासत में गरीबी मिले।
पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही इस दयनीय स्थिति को मुझे बदलना है: PM @narendramodi
मैंने गरीबी को, पिछड़ेपन को भुगता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
जो दर्द आप आज सह रहे हैं, वो मैंने खुद से सहे हैं।
मैं, मेरा पिछड़ापन, मेरी गरीबी दूर करने नहीं, आपके लिए जीता हूं, आपके लिए जूझता हूं।
इसलिए मुझे विश्वास है कि इस परिस्थिति को बदलने में हम सफल होंगे: PM @narendramodi
महामिलावटी लोगों ने कैसी राजनीति की है, सत्ता के नाम पर कैसे आपको धोखा दिया है, लूटा है, आप इसे भली-भांति जानते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इन लोगों ने जाति की राजनीति के नाम पर अपने और अपने रिश्तेदारों के लिए बंगले खड़े किए हैं, महल बनाए हैं: PM @narendramodi
इन्होंने नामी और बेनामी संपत्ति का अंबार लगाया है, जिनका पूरा हिसाब एजेंसियां ले रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
यही कारण है कि कभी एक दूसरे को पानी पी-पी कर भद्दी-भद्दी गालियां देने वाले आज महामिलावट करने पर मजबूर हैं: PM @narendramodi
बलिया जिस प्रकार गुलामी के खिलाफ बागी हुआ, वैसे ही मोदी भी गरीबी से लड़ते-लड़ते गरीबी के खिलाफ ही बागी हो गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मेरी जाति गरीबी है और इसलिए मैंने गरीबी के खिलाफ बगावत की है: PM @narendramodi
मैंने अपनी मां को रसोई में धुएं से जूझते हुए देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
शौचालय न होने की वजह से घर औऱ आस-पड़ोस की महिलाओं को पीड़ा सहते देखा है।
बरसात के मौसम में टपकती छत के कारण दिन-रात जागते परिवारों को देखा है।
पैसे के अभाव में इलाज के लिए गरीब के खेत बिकते देखा है: PM @narendramodi
मिट्टी के तेल की ढिबरी में पढ़ाई कितनी मुश्किल होती है, मुझे पता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
यही वो अनुभव थे जिन्होंने मुझे गरीबी के खिलाफ बगावत के लिए प्रेरित किया: PM @narendramodi
गरीबी की प्रेरणा से ही सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया: PM @narendramodi
करीब 2 दशक से मैं सीएम और पीएम के रूप में काम कर रहा हूं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मैं इन महामिलावट वालों को खुली चुनौती देता हूं -
ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी संपत्ति जमा की है क्या
कोई फार्म हाउस बनाया है क्या: PM @narendramodi
कोई शॉपिंग कॉंप्लेक्स बनवाया है क्या
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
विदेशी बैंकों में पैसे जमा करवाए है क्या
विदेश में कोई संपत्ति खरीदी है क्या
लाखों-करोड़ों की गाड़ियां खरीदी हों, करोड़ों के बंगले बनाए है क्या: PM @narendramodi
आपके आशीर्वाद से मैंने देश के सपूतों को खुली छूट दे रखी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
इसलिए पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई औऱ फिर एयर स्ट्राइक की।
आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को हम सीमा के उस पार लेकर गए हैं: PM @narendramodi
आपने सपा-बसपा की और कांग्रेस की महामिलावट को इस चुनाव में आतंक पर या राष्ट्र रक्षा पर बोलते सुना है क्या?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
वो तो सिर्फ सपूतों के शौर्य पर सवाल उठाते हैं और पाकिस्तान के नापाक सबूतों पर विश्वास करते हैं: PM @narendramodi
पूर्वांचल और पूर्वी भारत के विकास पर हमने विशेष ध्यान दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
विशेषतौर पर कनेक्टिविटी को सशक्त किया है।
आज यहां ट्रेनों की आवाजाही बढ़ी है, रेल लाइनों का बिजलीकरण हुआ है, बलिया से वाराणसी का सफर आसान हुआ है।
जब कनेक्टिविटी अच्छी होती है तब उद्योगों की संभावनाएं बढ़ती हैं: PM
हमारी सरकार ने मोबाइल कनेक्टिविटी पर भी बहुत जोर दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 14, 2019
मोबाइल फोन आज घर-घर पहुंचा है, जिसके कारण भोजपुरी गीत-संगीत और सिनेमा को भी बहुत लाभ हुआ है।
पहले की सरकार 2G घोटाले में व्यस्त थी और हमने 4G को गरीब से गरीब तक पहुंचाया है: PM @narendramodi