“पिछले पांच वर्षों में भारत ने आत्मविश्वास और विकास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है। मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते अपना काम किया है, कर्तव्य निभाया है। पिछले पांच वर्ष में हमने जो कड़े और बड़े फैसले लिए, वो आपके आशीर्वाद से ही संभव हो पाए हैं। आज हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत चल रही है। कर्नाटक सहित देश के करीब 50 करोड़ गरीबों को हर वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को पहली बार 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल पाया है, वो भी किसी दूसरे का हक छीने बिना। पांच लाख तक के टैक्सेबल इनकम को हमने टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है। आजादी के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों पर भारत ने प्रहार किया है।”
कर्नाटक के बागलकोट में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये बातें कहीं। उन्होंने गुरुवार को कर्नाटक के बागलकोट और चिकोड़ी में जनसभाओं को संबोधित किया। बागलकोट में केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं आपके बीच नए भारत के लिए सहयोग मांगने आया हूं। इस चौकीदार ने गरीब, दलित, वंचित, पिछड़ी बहनों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया। जितने भी सिलिंडर की जरूरत होती है, वो आज समय पर मिल रहे हैं।“
केंद्र सरकार को मजबूत इरादों वाली दमदार सरकार बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “आपने जो मजबूत सरकार बनाई, उसका परिणाम है कि आज हम पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकवादियों को मारते हैं और पाकिस्तान दुनिया भर में रोता फिरता है। 23 मई के बाद एक बार फिर आप मोदी सरकार बनाएंगे तो हम देश की आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प फिर दोहराएंगे। हमें संकल्प लेना है कि भारत को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करेंगे। हमारा संकल्प यह है कि 2022 तक देश के सभी गरीबों के सिर पर पक्की छत होगी। हमारा संकल्प यह है कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। भाजपा का संकल्प यह है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को देंगे।”
केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भाजपा के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सूखे से निपटने के लिए एक जलशक्ति मंत्रालय बनाया जाएगा। नदियों, समुद्र के पानी को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा। गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम श्रमयोगी मानधन योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद मजदूर भाइयों के लिए तीन हजार रुपये मासिक पेंशन का प्रावधान किया गया है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,” ‘सबका साथ सबका विकास’ हमारा मंत्र है और ‘सबको सुरक्षा सबको सम्मान’ हमारा प्रण है। यह प्रण तब और मजबूत होगा, जब आप कमल के सामने बटन दबाएंगे। आपका एक-एक वोट सीधा-सीधा इस चौकीदार के खाते में जाएगा।”
चिकोड़ी में पीएम मोदी ने कहा, “देश के सामान्य मानवी का वोट यह तय करेगा कि महंगाई पर लगाम लगी रहेगी या फिर 2014 के पहले की तरह वो कंट्रोल से बाहर हो जाएगी। आपका वोट यह तय करेगा कि ‘भारत माता की जय’ कहने वालों को सम्मान मिलेगा या फिर टुकड़े-टुकडे गैंग आपके बीच आकर ‘भारत की बर्बादी’ के नारे लगाएंगे। आपका वोट तय करेगा कि राष्ट्रवाद रहेगा या वंशवाद, भ्रष्टाचार और आतंकवाद। आज विश्व धरोहर दिवस है। हमारी परंपरा, पहचान और संस्कृति को सुरक्षित रखना जरूरी है। आपके आशीर्वाद से मैं यह काम करने का प्रयास कर रहा हूं”
पिछले 5 वर्षों में भारत ने विकास और आत्मविश्वास की जो भी सीढ़ियां चढ़ी हैं, उसके पीछे सिर्फ और सिर्फ आपका आशीर्वाद है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
मोदी ने सिर्फ आपके सेवक के नाते, आपके चौकीदार के नाते अपना काम किया है: PM @narendramodi in Bagalkot, Karnataka
आपने 5 वर्ष की मजबूत सरकार का काम भी देखा है और आप एक मजबूर सरकार का काम अभी यहां कर्नाटका में अनुभव कर रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
बीते एक वर्ष से यहां नेताओं का जो नाटक चल रहा है वो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा: PM @narendramodi in Bagalkot, Karnataka
नाटक भी ऐसा जिसमें इमोशन है, रिवेंज है और इमोशन तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
हर कुछ हफ्ते में किसी न किसी रैली या प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमोशन बहे जा रहा है: PM @narendramodi
इस नाटक के चक्कर में कर्नाटका में विकास के काम पूरी तरह ठप हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
किसान की कर्जमाफी का क्या हुआ?
सिंचाई की योजनाओं का क्या हुआ?
सूखा राहत का क्या हुआ?
गन्ना किसानों की तो चिंता करने की फुर्सत यहां की सरकार को नहीं है: PM @narendramodi in Bagalkot, Karnataka
कांग्रेस को ऐसी ही मजबूर सरकार पसंद आती है, ऐसे ही मजबूर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पसंद आते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
मजबूर मुख्यमंत्री रो रहा है, मंत्री और नेता घोटाले पर घोटाले करते जा रहे हैं: PM @narendramodi in Bagalkot, Karnataka https://t.co/zugT07ZsMA
2014 से पहले जो मजबूर सरकार दिल्ली में थी, तब यही स्थिति थी जो आज कर्नाटका की है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
2014 से पहले प्रधानमंत्री की कितनी पूछ थी, ये आप भी जानते हैं: PM @narendramodi
कोई हेलीकॉप्टर घोटाला कर रहा था, कोई टूजी घोटाला, कोई कोयले की खानों में घोटाला, कोई कॉमनवेल्थ खेलो में घोटाला, कोई कर्जमाफी में घोटाला।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
पिछली सरकार घोटालों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तरफ बढ़ रही थी: PM @narendramodi
2009 में मुंबई के आतंकी हमले के बाद चुनाव हुए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
कांग्रेस ने तब अपने ढकोसला पत्र में सबसे बड़ी उपलब्धि क्या बताई थी?
कांग्रेस ने बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान को ये मानने पर मजबूर कर दिया कि धमाकों में पाकिस्तान के नागरिक शामिल है।
इसको कांग्रेस ने अपनी बड़ी जीत बताया था: PM
कांग्रेस की मजबूर सरकार के दौरान पाकिस्तान खुलेआम कहता था कि मेरे ‘जेहादी’ हैं, कर लो क्या कर सकते हो?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
कांग्रेस की मजबूर सरकार रोती फिरती थी।
2014 में जो मजबूत सरकार आपने बनाई, उसका परिणाम है कि आज हम पाकिस्तान के भीतर जाकर आतंकियों को मारते हैं और पाकिस्तान रोता फिर रहा है: PM
सच्चाई यही है कि कांग्रेस हो, जेडीएस हो, ये सारे महामिलावटी राष्ट्रहित में नहीं सिर्फ अपने वोट के हित में सोचते हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
यहां के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट पर एयरस्ट्राइक को ज्यादा ना उछाला जाए, उनका वोटबैंक नाराज़ हो जाएगा: PM @narendramodi in Bagalkot
आप बताइए, कांग्रेस और जेडीएस का वोट बैंक बागलकोट में है या फिर बालाकोट में: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
देश कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों को पहचान चुका है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
कांग्रेस पर जब भी अस्तित्व का संकट आता है तब वो समाज में बंटवारे का जहर भर देती है।
विधानसभा चुनाव के दौरान भी आपने देखा, कैसे आस्था के आधार पर भाई-भाई में दरार डालने का काम किया गया: PM @narendramodi in Bagalkot
कांग्रेस के मंत्री खुलकर स्वीकार कर चुके हैं कि लिंगायत समाज के वोट बांटने के लिए कैसे खतरनाक साजिश इन्होंने रची थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
आज भी इसी बात को लेकर इनके मंत्री आपस में लड़-झगड़ रहे हैं: PM @narendramodi in Bagalkot, Karnataka https://t.co/zugT07ZsMA
जो कांग्रेस वोट के लिए जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री बनाने वालों के साथ खड़ी है
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 18, 2019
जो कांग्रेस देशद्रोहियों को खुली छूट देने की बात करती है
जो कांग्रेस मोदी को गाली देने के चक्कर में पूरे पिछड़े समाज को ही चोर बताने का काम कर सकती है
वो वोट के लिए किसी भी हद तक जा सकती है: PM