“आसनसोल की इस धरती से मैं भारतीय जनता पार्टी के एक-एक सिपाही को बधाई देना चाहता हूं। यहां के मतदाताओं को सिर झुकाकर नमन करना चाहता हूं। पहले दो चरणों में जिस तरह आपने अपने बूथ की रक्षा की है, सामान्य जन के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा की है, इसके लिए आप कोटि-कोटि बधाई के पात्र हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किए। पश्चिम बंगाल को महापुरुषों की धरती बताते हुए उन्होंने कहा, “यह भूमि रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमि है तो यह शहीद सूर्यसेन की भी भूमि है, यह भूमि स्वामी विवेकानंद की भी है। यह भूमि नजरूल इस्लाम की है तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भी है। इस प्रदेश के युवक और युवतियों के भीतर आज भी अनेक रबीन्द्रनाथ, अनेक नेताजी, अनेक जतिन दास जिंदा हैं। विशेष तौर पर वे बेटे-बेटियां जो 21वीं सदी में पैदा हुए हैं, जो पहली बार लोकसभा के लिए मतदान करने वाले हैं, वे पश्चिम बंगाल में नई राजनीति की शुरुआत करने वाले हैं। हिंसा, आतंक, घुसपैठ, तस्करी की राजनीतिक विरासत के साथ वे नहीं रहना चाहते। उनको नया हिन्दुस्तान चाहिए, नया पश्चिम बंगाल चाहिए। उनको एक ऐसा पश्चिम बंगाल चाहिए, जिसमें विकास की पंचधारा बहे। यानि, जहां बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्ग को दवाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई हो।“
केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के चंगुल से आजाद करने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। 23 मई के बाद जब एक बार फिर मोदी सरकार आएगी तो शरणार्थियों के लिए नागरिकता कानून बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। पश्चिम बंगाल में भी आयुष्मान योजना को लागू करने की कोशिश की जाएगी। राज्य के सभी किसानों के खाते में सीधी मदद दी जाएगी। जब फिर मोदी सरकार आएगी तो व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय व्यापारी आयोग बनाया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, “नया हिन्दुस्तान दुनिया में भारत का दबदबा चाहता है। नया हिन्दुस्तान राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार चाहता है। नए हिन्दुस्तान के संकल्प को आपका एक वोट पूरा कर सकता है। आपके एक वोट की ताकत ही है कि सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक कर सकते हैं। मजबूत सरकार चलाने के लिए मजबूत चौकीदार चाहिए। हम सबको मिलकर नया भारत बनाना है। यह चौकीदार हमेशा 130 करोड़ हिन्दुस्तानियों की बात करता है। ‘सबका साथ सबका विकास’ हमारा मंत्र है, और ‘सबको सम्मान सबको सुरक्षा’ हमारा प्रण है।”
पश्चिम बंगाल के लोग इस बार महामिलावटी दलों को जो झटका देने जा रहे हैं, वो एक नया इतिहास बनाएगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
जो लोकतंत्र को हाइजैक करने की कोशिश करती हो, ऐसी तृणमूल को सबक सिखाने का मन पश्चिम बंगाल ने बना लिया है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
जो खुलेआम बूथ लूटने के लिए, केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं, उनको यहां की जनता ने ठीक करना शुरु कर दिया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
स्पीड ब्रेकर दीदी की बौखलाहट, चुनाव आयोग पर भड़कना और मोदी को गालियां देना। ये सब आप देख रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
दीदी की ये बौखलाहट तब और बढ़ जाती है, जब मैं कहता हूं- जो भ्रष्ट है, उसी को मोदी से कष्ट है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
दल से बड़ा देश, इस भावना के साथ आप जिस समर्पण भाव से यहां तृणमूल के अत्याचार के खिलाफ लड़ रहे हैं, उसका परिणाम मिल रहा है: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आपका पसीना, आपका बलिदान, पश्चिम बंगाल के हर उस व्यक्ति को शक्ति देने वाला है, जिसकी आवाज़ को दशकों से दबाया गया, जिसके हक को गुंडों ने छीन लिया, जिसकी कमाई को जगाई-मथाई के गठबंधन ने लूट लिया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
2014 से पहले कांग्रेस की सरकार ने देश के इतिहास में घोटालों के रिकॉर्ड बना दिए थे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आज टीएमसी की सरकार कांग्रेस को पूरी टक्कर दे रही है।
करप्शन हो या क्राइम, ये दो ही ऐसी चीजें हैं जो टीएमसी के राज में नॉनस्टॉप हैं।
बाकी हर चीज़ के लिए स्पीड ब्रेकर दीदी तो हैं हीं: PM
नारदा, सारदा, रोज़वैली सिर्फ घोटाले नहीं हैं, गरीब के जीवन के साथ किया गया बहुत बड़ा अपराध है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
इसके तार कहां तक पहुंच रहे हैं, ये भी आप जानते हैं।
एक राज्य का मुख्यमंत्री जब सरेआम गरीबों को लूटने वालों के पक्ष में खड़ा हो जाए, तो स्थिति आप समझ ही सकते हैं: PM @narendramodi
आज दीदी जगह-जगह कहती फिर रही हैं कि वो देश को अपनी पार्टी वाला डवलपमेंट मॉडल देने वाली हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आखिर क्या है दीदी का डवलपमेंट मॉडल: PM @narendramodi
स्पीड ब्रेकर दीदी का ये म़ॉडल आधारित है तृणमूल टोलाबाज़ी टैक्स पर।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
उनका मॉडल आधारित है कोल माफिया, बालू माफिया, आयरन माफिया और जमीन माफिया पर।
उनका मॉडल है, पहले घुसपैठियों को आने का रास्ता दो और फिर पश्चिम बंगाल के संसाधनों में उन्हें लूट का हिस्सा दो: PM @narendramodi
नौजवानों के लिए भी स्पीड ब्रेकर दीदी ने एक डवलपमेंट मॉडल विकसित किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
पहले तो यहां नौकरी की मुश्किल है।
नौकरी मिलती है तो वेतन नहीं मिलता।
जिनको वेतन मिलता है, उन्हें इंक्रीमेंट नहीं मिलता, वेतन में बढोतरी नहीं होती: PM @narendramodi
जिनकी तनख्वाह कुछ बढ़ती है, उन्हें DA का लाभ नहीं मिलता।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
ममता दीदी के राज में यही हो रहा है: PM @narendramodi
मुट्ठी भर सीटों पर लड़कर हमारी दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
लेकिन दीदी, आपको ये भी तो बताना चाहिए कि पाकिस्तान से आप अपनी रोज वैली से लाए फूल देकर निपटेंगी?
आतंकियों से कहेंगी कि अपने अपने आतंकी होने का सबूत लाओ: PM @narendramodi
ममता दीदी की जमीन खिसक चुकी है, इस बात का अंदाज़ा उन्हें भी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
टीएमसी की आज ये स्थिति आ गई है कि रैलियों में लोग नहीं आ रहे तो विदेशों से फिल्मी कलाकार बुलाने पड़े रहे हैं: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal
दीदी ने पहले घुसपैठ कराकर अपना काडर बनाया और अब प्रचारक भी विदेश से बुला रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
लेकिन आपका ये चौकीदार दो टूक कहना चाहता है- घुसपैठियों के दम पर पश्चिम बंगाल की राजनीति अब नहीं चलेगी: PM @narendramodi
दीदी ने भाड़े के गुंडों के दम पर शासन की जो परंपरा चलाई है, वो अब बंद होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
अब पश्चिम बंगाल का भाग्य और देश की दिशा भारत माता की जय कहने वाला ही तय करेगा: PM @narendramodi
नया हिदुस्तान सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने वाला नेतृत्व चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
नया हिंदुस्तान, एक विजन वाली सरकार चाहता है, डिविजन वाले परिवार नहीं चाहता।
नया हिन्दुस्तान, सुरक्षा की गारंटी चाहता है, सम्मान चाहता है, अपने त्योहार के समय पूजा की, यात्राएं निकालने की आज़ादी चाहता है: PM
नया हिन्दुस्तान, दुनिया में भारत का दबदबा चाहता है, बुलंद आवाज़ वाला देश चाहता है, अपनी बात दुनिया में मजबूती से रख सके ऐसी लीडरशिप चाहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
नया हिन्दुस्तान, आतंकवाद पर प्रहार चाहता है, राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार चाहता है: PM @narendramodi
हमने ही गरीब समान्य वर्ग के लोगों को 10% का आरक्षण देने के लिए संवैधानिक संशोधन किया, जिसका लाभ सभी को मिलेगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
हमने ही दलितों के हित की रक्षा के लिए कदम उठाए।
हमने ही OBC के लिए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा भी दिलाया: PM @narendramodi
ये हमारी ही सरकार है जो देश में विकास की दौड़ में पिछड़ चुके उत्तरपूर्वी और पूर्वी भारत के लिए विशेष योजनाएं तेजी से पूरा कर रही है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
एक संवेदनशील सरकार, लोगों की अपेक्षाओं, लोगों की आशाओं को ध्यान में रखते हुए काम करती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
ये हमारी ही सरकार है जिसने बेटियों के साथ रेप जैसे अपराध में फांसी तक का प्रावधान किया: PM @narendramodi
बेटियों की तस्करी रोकने के लिए सख्त कानून बनाया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के चुगंल से आजाद करने के लिए भी हम प्रतिबद्ध हैं: PM @narendramodi
हम सभी चौकीदारों को अत्याचारियों का डटकर मुकाबला करना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 23, 2019
आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है।
यहां कांग्रेस-टीएमसी और लेफ्ट मिलकर जो अफवाहें उड़ा रहे हैं, उससे भी सतर्क रहिए।
खुलकर बूथ तक आइए और अपना वोट डालिए: PM @narendramodi in Asansol, West Bengal