प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के अलवर में विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ‘सबका साथ-सबका विकास’ को अपनी सरकार का महामंत्र बताया। उन्होंने कहा, ‘’जैसा संत रामानंद जी ने कहा कि जो हरि को भजै सो हरि का होई। इसीलिए जो गरीब को भजै, सो गरीब का होई। जो किसान को भजै, वो किसान का होई। जो पीड़ित, शोषित, वंचित को भजै, वो पीड़ित, शोषित, वंचित का होई। जो युवा को भजै, वो युवा का होई। जो जनता को भजै, वो जनता का होई। जो भारत को भजै, वो भारत का होई।‘’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने राजस्थान के विकास के लिए पहले की यूपीए सरकार की तुलना में ढाई गुना से ज्यादा राशि आवंटित की है। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये मिलते थे, जो अब बढ़ाकर ढाई लाख करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। इसके अलावा 36 हजार करोड़ रुपये अलग से दिये जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सरकार के पांच साल में पिछले पचास साल की तुलना से भी ज्यादा काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल में राजस्थान में पिछले पचास साल की तुलना में डेढ़ गुना ज्यादा हायर सेकेंडरी स्कूल खुले हैं। इसी तरह राजस्थान में पांच साल में उतने ही नए मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं, जितने मेडिकल कॉलेज बीते 50 साल में खुले थे।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान में हाईवे और सड़क निर्माण में हुए शानदार काम को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 9 हजार किलोमीटर नया स्टेट हाईवे तैयार हुआ है। राजस्थान में इन पांच साल में 36 हजार किलोमीटर नई सड़कें बन चुकी हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना लागू होने से पहले देश में 13 करोड़ एलपीजी कनेक्शन थे लेकिन बीते साढ़े चार साल में 12 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इनमें से भी 6 करोड़ गरीब परिवारों की माताओं-बहनों को मुफ्त में मिले हैं। अकेले राजस्थान में ही इसका फायदा 50 लाख परिवारों ने उठाया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मैं बचपन में अपनी मां को चूल्हे के धुएं में रोटी बनाते देखता था, तभी से मेरे मन में देश की हर मां-बहन को धुएं से मुक्त ईंधन देने की इच्छा थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अलवर के जवान सीमा पर सेना की रक्षा करने में जुटे हैं। उनकी सरकार ने आते ही पूर्व सैनिकों की वर्षों से लंबित वन रैंक-वन पेंशन योजना को लागू किया और इस योजना में 11 हजार करोड़ रुपये डाले।
श्री मोदी ने कांग्रेस को जातिवादी राजनीति में लिप्त बताते हुए कहा, “गरीब हो, शोषित हो, वंचित हो, पीड़ित हो, उनके प्रति नफरत का भाव कांग्रेस की रगों में भरा पड़ा है। बाबासाहेब को पराजित करने के लिए कांग्रेस पार्टी के दिग्गज भी कैसी-कैसी भाषा का प्रयोग करते थे।... तब से लेकर जब भी सामान्य वर्ग के किसी भी व्यक्ति ने इन नामदारों को चुनौती दी, तो ये उसके पीछे पड़ गए। बाबासाहेब को भारत रत्न मिलना था। लेकिन कांग्रेस को याद नहीं आई।‘’
प्रधानमंत्री ने बाबू जगजीवन राम और मंडल आयोग की सिफारिशों के खिलाफ कांग्रेस के बर्ताव को भी याद दिलाया और कहा कि जब पार्लियामेंट में मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर चर्चा हो रही थी... ओबीसी आरक्षण की बात हो रही थी तो राजीव गांधी ने जो भाषा कही थी, वो आज भी पार्लियामेंट के रिकॉर्ड में दर्ज है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए कांग्रेस की सभी बाधाओं का सामना किया लेकिन इस बिल को संवैधानिक दर्जा जरूर दिलाया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2013 में भी उन्होंने अलवर की धरती से राजस्थान में चुनाव प्रचार शुरू किया था और इस बार भी राजस्थान में उनके चुनाव प्रचार की शुरुआत अलवर से हुई है। उन्होंने कहा कि ये धरती गौरव की धरती है। अहंकार को चूर-चूर करने की धरती है।
महान त्यागी, तपस्वी, दार्शनिक राजा भतृहरि समेत, अलवर की भूमि को पावन करने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए, प्रधानमंत्री ने लोगों से जातिवादी राजनीति को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब कोई भारत का प्रधानमंत्री विदेश जाता है तो कोई वहां उनकी जाति नहीं पूछता।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में दलितों के खिलाफ सबसे बड़े नरसंहार जहां कांग्रेस की सरकार रही, वहीं हुए हैं। हरियाणा के मिर्चीपुर और सोनीपत के गोहाना के अलावा कर्नाटक में 11 दलितों को मौत के घाट उतारने का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गरीब, दलित और पिछड़ों को कांग्रेस वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं मानती।
जाति-पाति के खिलाफ महापुरुषों की वाणी को याद करते हुए पीएम ने कहा, “संत कबीर दास ने कहा था... कबीरा कुआं एक है, पानी भरे अनेक। बर्तन में ही भेद है, पानी सबमें एक।... संत रविदास जी ने कहा है कि जन्म जात मत पूछिए, का जात अरु पात। रविदास पूत सभ प्रभु के, कोऊ नहीं जात कुजात। मतलब किसी से ये नहीं पूछना चाहिए कि कौन किस जात में पैदा हुआ है। सब एक ही ईश्वर की संतान है, कोई छोटी या बड़ी जाति नहीं होती।‘’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जाति बिरादरी का भेद करने वालों को सीख देते हुए कहा, ‘’संत कबीर दास के गुरु रामानंद जी ने कहा था कि जो हरि को भजै सो हरि का होई। भारतीय जनता पार्टी का भी मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास। हमने तो यही संस्कार पाए हैं। जो गरीब हो, दलित हो, पीड़ित हो, शोषित हो, वंचित हो, किसान हो, महिला हो, गांव का हो, शहर का हो, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो। हर कोई हमारे लिए हरि का रूप है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश का जिक्र करते हुए कहा कि जो कल तक भारत में बम दागने की धमकी देते थे, उनको हमारी रणनीति ने कटोरा पकड़ा दिया है। इसके पीछे मोदी की जाति नहीं है, बल्कि 125 करोड़ हिंदुस्तानी है।
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की जनता को भाजपा पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि राजस्थान का इतिहास साक्षी है कि भाजपा ने राजस्थान की जनता के दिलों में जगह बनाई है। वो भाजपा को पूरा आशीर्वाद देती है।
पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए दल से बड़ा देश है। दल तो आते-जाते रहते हैं लेकिन देश हमेशा रहेगा। उन्होंने अयोध्या केस का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक वकील नेता ने सुप्रीम कोर्ट से इस केस की सुनवाई 2019 तक टालने को कहा था। ऐसे कुछ वकील संसद के जरिए न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, जजों के खिलाफ महाभियोग चलाने की बात करते हैं, लेकिन पूरा देश न्यायपालिका के साथ है।
राजस्थान के सिंहद्वार कहे जाने वाले अलवर में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लोगों से फिर वसुंधरा राजे की सरकार बनाने की अपील की ताकि आधुनिक राजस्थान का सपना साकार हो सके। उन्होंने जनता से भाजपा उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने की अपील की।
Congress has no vision for welfare of Rajasthan: PM @narendramodi in Alwar https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018
Congress never thinks about the welfare of the poor and marginalised. Everyone knows their conduct towards Dr. Baba Saheb Ambedkar. They did not even confer him Bharat Ratna: PM @narendramodi https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018
भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा हिंदुस्तान को जोड़ा है, लेकिन कांग्रेस ने हिंदुस्तान को तोड़ा है: PM @narendramodi https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018
कांग्रेस पार्टी के लिए भारत माता से भी बड़ी कोई और 'माता' है...हमारे लिए तो दल से बड़ा देश है: PM @narendramodi https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018
Congress creates an atmosphere of fear for the judiciary. They tell the Hon'ble Supreme Court to delay the Ayodhya hearing due to 2019 elections! They do everything possible to impeach the Chief Justice. How can such things be accepted: PM @narendramodi https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018
Congress delayed the demand of One Rank One Pension of our ex-servicemen for forty long years. When we came to power, we solved the issue. But why did Congress keep the matter pending for such a long time? They must answer: PM @narendramodi https://t.co/BEjUzYO0cu
— narendramodi_in (@narendramodi_in) November 25, 2018