उत्तर प्रदेश 2014 में बुआ और बबुआ को बता चुका है कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं विकास चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी
राजनीति क्या-क्या न कराए, आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है: पीएम मोदी
सबका साथ, सबका विकास ये हमारा मंत्र है और सबको सुरक्षा, सबको सम्मान, ये हमारा संकल्प है, इसको सिद्धि तक पहुंचाने के लिए हमें एकजुट होकर चलना है: प्रधानमंत्री

“यह बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। आज गांव और किसान के सामान्य परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। यह बाबा साहेब अम्बेडकर की कृपा है कि एक चायवाला आज देश का प्रधानमंत्री है।”

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में सभाओं को संबोधित किया। अलीगढ़ में बाबा साहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन सामाजिक परिस्थितियों में बाबा साहेब ने इतनी ऊंचाई हासिल की, वो असाधारण थी, अभूतपूर्व थी। बाबा साहेब एक महान अर्थशास्त्री, एक महान नीति-निर्माता, एक महान लेखक और एक महान कानूनविद थे। 

पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में देशवासियों ने उन पर जो भरोसा जताया, उसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है- पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले पांच वर्ष में विकास की नई आस। मोदी का मिशन है- आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।”

उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऐसा क्‍यों है कि दुनिया में चेन्‍नई, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है, लेकिन यूपी की चर्चा नहीं होती। यूपी की जातिवादी राजनीति ने देश और दुनिया में यूपी का स्‍थान नहीं बनने दिया। मैं यूपी की समाज व्‍यवस्‍था और अर्थव्‍यवस्‍था को सबसे आगे लाना चाहता हूं। इसे राम और कृष्‍ण के समय में जो सम्‍मान मिला था, वह मिलना चाहिए।”

मुरादाबाद में पीएम मोदी ने कहा, “यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।”

पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा, ”आपका चौकीदार किसानों के खाते में रुपये पहुंचाने में लगा है। पहली किस्त पहुंच चुकी है। जिनके पास किस्त नहीं पहुंची है, जल्द ही पहुंच जाएगी। अभी पांच एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को आर्थिक मदद मिल रही है। 23 मई के बाद एक बार फिर हमारी सरकार बनने पर सभी किसानों को यह मदद देने का फैसला लिया जाएगा। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पेंशन भी मिलेगी।“

पिछले चुनावों में उत्तर प्रदेश से मिले समर्थन का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है। इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। हम सबने जिस भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, वो दमदार भी होगा और असरदार भी होगा। आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब दिया था। आतंकवादियों ने बड़ी गलती पुलवामा में की, तो हमने एयर स्ट्राइक कर उनके घर में घुसकर मारा। आज आपका चौकीदार आपके बीच खड़ा है और पाकिस्तान की सरकार पूरी दुनिया में रो रही है। पूरी दुनिया आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है।“

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने एक नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है, जो सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा। बेटियां पहले तीन तलाक जैसी परंपरा को सहने के लिए मजबूर थीं। एनडीए सरकार ने उन्हें राहत दी। 23 मई के बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर तीन तलाक का कानून फिर से संसद में लाया जाएगा।

मुरादाबाद का पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'

Media Coverage

'India Delivers': UN Climate Chief Simon Stiell Hails India As A 'Solar Superpower'
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
February 16, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के कारण हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।

एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री ने कहा;

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। अधिकारीगण इस भगदड़ से प्रभावित हुए सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।”