“यह बाबा साहेब के संविधान की ताकत है कि आज वंचित, शोषित समाज से निकलकर देश के राष्ट्रपति पद पर एक सज्जन बैठे हैं। आज गांव और किसान के सामान्य परिवार से उपराष्ट्रपति पद पर कोई बैठा है। यह बाबा साहेब अम्बेडकर की कृपा है कि एक चायवाला आज देश का प्रधानमंत्री है।”
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने रविवार को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मुरादाबाद में सभाओं को संबोधित किया। अलीगढ़ में बाबा साहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिन सामाजिक परिस्थितियों में बाबा साहेब ने इतनी ऊंचाई हासिल की, वो असाधारण थी, अभूतपूर्व थी। बाबा साहेब एक महान अर्थशास्त्री, एक महान नीति-निर्माता, एक महान लेखक और एक महान कानूनविद थे।
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में देशवासियों ने उन पर जो भरोसा जताया, उसके लिए वे उनके आभारी हैं। उन्होंने कहा, “बीजेपी और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है- पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले पांच वर्ष में विकास की नई आस। मोदी का मिशन है- आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना।”
उत्तर प्रदेश के पिछड़ेपन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ऐसा क्यों है कि दुनिया में चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद की चर्चा होती है, लेकिन यूपी की चर्चा नहीं होती। यूपी की जातिवादी राजनीति ने देश और दुनिया में यूपी का स्थान नहीं बनने दिया। मैं यूपी की समाज व्यवस्था और अर्थव्यवस्था को सबसे आगे लाना चाहता हूं। इसे राम और कृष्ण के समय में जो सम्मान मिला था, वह मिलना चाहिए।”
मुरादाबाद में पीएम मोदी ने कहा, “यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है। इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।”
पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों और लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का उल्लेख करते हुए कहा, ”आपका चौकीदार किसानों के खाते में रुपये पहुंचाने में लगा है। पहली किस्त पहुंच चुकी है। जिनके पास किस्त नहीं पहुंची है, जल्द ही पहुंच जाएगी। अभी पांच एकड़ तक जमीन रखने वाले किसानों को आर्थिक मदद मिल रही है। 23 मई के बाद एक बार फिर हमारी सरकार बनने पर सभी किसानों को यह मदद देने का फैसला लिया जाएगा। 60 साल की उम्र पूरी कर चुके लोगों को पेंशन भी मिलेगी।“
पिछले चुनावों में उत्तर प्रदेश से मिले समर्थन का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है। इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। हम सबने जिस भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, वो दमदार भी होगा और असरदार भी होगा। आतंक के सरपरस्तों ने जब उरी में गलती की तो देश के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक कर जवाब दिया था। आतंकवादियों ने बड़ी गलती पुलवामा में की, तो हमने एयर स्ट्राइक कर उनके घर में घुसकर मारा। आज आपका चौकीदार आपके बीच खड़ा है और पाकिस्तान की सरकार पूरी दुनिया में रो रही है। पूरी दुनिया आतंकवाद के मुद्दे पर भारत के साथ खड़ी है।“
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने एक नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है, जो सुंदर भी होगा और समृद्ध भी होगा। बेटियां पहले तीन तलाक जैसी परंपरा को सहने के लिए मजबूर थीं। एनडीए सरकार ने उन्हें राहत दी। 23 मई के बाद एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने पर तीन तलाक का कानून फिर से संसद में लाया जाएगा।
आप सभी लोगों के सहयोग से बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का इस चौकीदार ने प्रयास किया है, सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर सरकार चलाई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है, तो इसका फायदा सबको हुआ है: PM @narendramodi
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर दिए जा रहे हैं, तो इसका फायदा भी सबको हुआ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन भी हर परिवार को मिला है, चाहे वो किसी भी जाति का हो: PM @narendramodi
हमने बाबा साहब के बताए रास्ते पर तो काम किया ही है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उनको देश के इतिहास में वो सम्मान देने का भी प्रयास किया है, जिसके वो हकदार थे।
बाबा साहब से जुड़े 5 स्थानों को हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर रही है: PM @narendramodi
बाबा साहेब के साथ जो किया गया, वो हमें कभी भूलना नहीं चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
एक महान अर्थशास्त्री, एक महान नीति-निर्माता, एक महान लेखक, एक महान कानून-विद।
जिन सामाजिक परिस्थितियों में बाबा साहेब ने इतनी ऊँचाई हासिल की, वो असाधारण थी, अभूतपूर्व थी: PM @narendramodi in Aligarh, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश राजनीति का वो दौर भी देखा है, जब बाबा साहेब के बताए मार्ग पर चलने की बात कहते-कहते, उन्हें भी धोखा दे दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बदलनी थी राजनीति, लेकिन उन्होंने भी अपना नारा बना लिया है- सबसे पहले परिवार औऱ रिश्तेदार: PM @narendramodi
अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए, ऐसे लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की दुख-तकलीफें, उन पर जो गुजरी, सब भुला दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पश्चिमी यूपी में कितना बड़ा पाप हुआ, पूरा देश इसका गवाह रहा है: PM @narendramodi
कैसे बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ, कैसे लोगों को अपना घर, अपना कारोबार छोड़ना पड़ा, ये देश ने देखा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जब पश्चिमी यूपी जल रहा था, मासूम लोग मारे जा रहे थे, तब उसके पीड़ितों की आवाज को अनसुना करने वाला कौन था: PM @narendramodi
उत्तर प्रदेश 2014 में इन्हें बता चुका है कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं विकास चाहिए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
उत्तर प्रदेश ने 2017 में फिर इन्हें बताया कि जाति की स्वार्थभरी राजनीति नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए: PM @narendramodi
बीजेपी और इस चौकीदार पर इस विश्वास का कारण स्पष्ट है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पांच वर्ष के विकास का इतिहास और आने वाले 5 वर्ष में विकास की नई आस।
मोदी का मिशन है, आतंकवाद को हटाना, भ्रष्टाचार को हटाना, बीमारी को हटाना, गरीबी को हटाना: PM @narendramodi
पहले 2014 में और फिर 2017 में आपने इस चौकीदार को भरपूर समर्थन और सहयोग दिया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
इसी प्यार और सहयोग का परिणाम है कि आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है: PM @narendramodi in Moradabad, Uttar Pradesh
भारत के पास दशक भर से सैटेलाइट को मारने वाली तकनीक थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
कांग्रेस की सरकार से वैज्ञानिक इजाजत मांगते रहे, लेकिन वो रिमोट कंट्रोल वाली सरकार कांपती रही: PM @narendramodi
जब इस चौकीदार से वैज्ञानिकों ने पूछा तो इस चौकीदार की सरकार ने सैटेलाइट उड़ाने वाली मिसाइल के परीक्षण को तुरंत हरी झंडी दे दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
अंतरिक्ष में भारत का शानदार प्रदर्शन आज चर्चा का विषय बना हुआ है: PM @narendramodi
आप बताइए क्या देश को ताकतवर बनाने की सोच सपा-बसपा ने सामने रखी है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
क्या सपा-बसपा ने देश को दमदार बनाने का कोई फॉर्मूला सामने रखा है?
क्या कांग्रेस और उसके दूसरे महामिलावटी साथियों ने कोई सोच रखी है: PM @narendramodi
इन्होंने तो ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है, जिनको वंदे मातरम् से भी परहेज़ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
जो वंदे मातरम् का सम्मान नहीं कर सकता वो मां भारती का सम्मान क्या करेगा?
इनकी सोच सिर्फ एक ही है- मोदी को गाली दो, जोर-जोर से गाली दो, जितनी गालियां दे सकते हैं उतनी दो: PM @narendramodi
कांग्रेस वाले मुझे शौचालय का चौकीदार बता रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
सपा के एक नेता ने कहा कि मोदी कि बात शौचालय से शुरु होती है और शौचालय पर खत्म होती है: PM @narendramodi
अरे बबुआ, शौचालय की चौकीदारी का महत्व क्या है, ये आप नहीं समझ पाओगे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आप के पास आज विदेशी टाइलों-विदेशी टोंटियों वाला टॉयलेट है।
लेकिन उन करोड़ों बहन बेटियों से पूछो जिनको आपने अंधेरे का इंतज़ार करने के लिए मजबूर कर रखा था: PM @narendramodi
ये चौकीदार करोड़ों बहनों की गरिमा का चौकीदार बन पाया, तो ये मेरे लिए सम्मान की बात है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
हां, मुझे दुःख इस बात का है जिन सफाई कर्मचारियों का समाजवादी पार्टी अपमान कर रही है, उसे लेकर बहन जी भी चुप हैं: PM @narendramodi
सपा-बसपा-कांग्रेस की महामिलावट की यही मानसिकता है कि यूपी में बेटियों के साथ अत्याचार चरम पर था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
पश्चिमी यूपी में गुंडों ने बेटियों का जीना मुश्किल कर रखा था।
योगी जी, की सरकार ने इस गुंडागर्दी पर प्रहार किया है: PM @narendramodi
इन लोगों की यही मानसिकता है कि हमारी मुस्लिम बहनें तीन तलाक जैसे अत्याचार को सहने के लिए मजबूर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
मैं उन्हें फिर विश्वास दिलाता हूं कि 23 मई को फिर एक बार मोदी सरकार बनने के बाद तीन तलाक पर बना कठोर कानून संसद में फिर से लाया जाएगा: PM @narendramodi
कई बार लोग पूछते हैं कि मैं उनको गठबंधन के बजाय महामिलावट क्यों कहता हूं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
अब देखिए कैसे-कैसे लोग साथ आए हैं।
ये किसने कहा था कि बहन जी ने यूपी की जनता को इतना लूटा है, कि उनकी मूर्तियों के पर्स टटोलोगे तो शायद उसमें से भी पैसे निकलेंगे: PM @narendramodi
बबुआ ने बुआ के सम्मान में ये बातें कही थीं या नहीं?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आज बूआ का विशाल हृदय देखिए, आज बबुआ का इतना सम्मान कर रही हैं: PM @narendramodi
बहन जी आज उस उम्मीदवार के लिए वोट मांगने में गर्व महसूस कर रही हैं जो बाबा साहब आंबेडकर को भूमाफिया कहता है और खुद यूनिवर्सिटी के नाम पर ज़मीन कब्ज़ाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
बहन जी, उन उजड़ी दलित बस्तियों में, ज़मीन से जुड़े इन साहब के लिए किस मुंह से वोट मांगोगी: PM @narendramodi
इतना ही नहीं, ये वही साहब हैं जो डेढ़ दशक तक बहनजी को सद्दाम हुसैन जैसा हश्र करने की धमकी देते रहे हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
महामिलावट के एक और उम्मीदवार हैं, जिनको बाबा साहब की मूर्ति को माला पहनाना मंजूर नहीं है, लेकिन बहन जी इनके लिए वोट मांग रही हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
वहीं बबुआ वो दिन भी भूल गए, जब बहन जी नेता जी को पागलखाने भिजवाने की सलाह दिया करती थीं: PM @narendramodi
राजनीति क्या-क्या न कराए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
आज हाथी साइकिल पर सवार है और निशाने पर चौकीदार है: PM @narendramodi in Moradabad, Uttar Pradesh https://t.co/WjIMYgvK45
असल में संकट अस्तित्व का था, इसलिए पहले की सारी गालियां पीछे छूट गईं और नारा बनाया मेरा भी माफ-तुम्हारा भी माफ वरना हो जाएंगे दोनों साफ!
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
लेकिन जनता इनको माफ नहीं करेगी।
हाफ-हाफ वालों को पूरा साफ कर देगी औऱ एक बार फिर भाजपा को पूर्ण बहुमत देगी: PM @narendramodi
यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है।
इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है: PM
यहां का जो पीतल उद्योग है, उसके विकास के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) April 14, 2019
योगी जी की सरकार पहले ही एक जनपद, एक उत्पाद योजना चला रही है।
इसके तहत कच्चे माल, डिजाइन, परीक्षण, प्रदर्शन और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं दे रही है: PM