‘’जब ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ मंत्र को लेकर चलते हैं, तो उसके उसूलों को जागृत करने का जी-जान से प्रयास करते हैं। तब जाकर विकास होता है।‘’
शनिवार को वीरों की भूमि राजस्थान के अजमेर में हुई भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए अपनी सरकार के संकल्प को इन उद्गारों के साथ व्यक्त किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की साढ़े चार हजार किलोमीटर की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर हुई इस विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाओं और युवाओं की भारी संख्या रही। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’इतनी भयंकर गर्मी में भी ये विशाल जनसागर, ये उमंग, ये उत्साह, ये ऊर्जा…आपलोगों ने राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश और दुनिया के लिए वे भले प्रधानमंत्री हों, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए वे एक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा, ‘’एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है उसको भी जान से करने करने का मैं प्रयास करता हूं।‘’ उन्होंने कहा कि बीजेपी काम का हिसाब देने में कभी पीछे नहीं हटती है। पल-पल का, पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता-जनार्दन के बीच जाना उनके प्रति समर्पण का ही एक भाव है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल और दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास, दोनों में जमीन-आसमान का अंतर होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों तक वोट बैंक की राजनीति की, क्योंकि उसे विकास की राजनीति में कोई विश्वास नहीं था। श्री मोदी ने कहा, ‘’जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं, उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है, कभी अगड़े-पिछड़े का, तो कभी अमीर-गरीब का खेल करने में मजा आता है।‘’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों का मतलब होता है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, वो लड़ते रहेंगे और हम अपना उल्लू सीधा करेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’तोड़ना सरल होता है जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है, तब जाकर के जुड़ता है। हम जोड़ने वाले हैं, समाज के हर तबके, हर वर्ग को। कोई भूभाग बहुत आगे निकल जाए और कोई भूभाग बहुत पीछे रह जाए, ये हमें मंजूर नहीं है।‘’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता एक परिवार की सेवा में व्यस्त हैं। उन्होंने पूछा कि परिवार की परिक्रमा करने वाले जनता का भला करेंगे क्या। इसलिए राजस्थान विधानसभा चुनावों में विपक्ष अगर महिला सशक्तिकरण और विकास का मुद्दा ना उठाए तो इसमें आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब किसी भी हालत में यहां फिर से वोट बैंक की राजनीति करने वालों को घुसने का मौका नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना का जरूरी होता है। लेकिन यहां ऐसे लोगों का समूह है, जो सत्ता में 60 सालों तक विफल तो रहा ही, एक विपक्ष के रूप में भी विफल हो गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस को किसने रोका है। एमएसपी की मांग को क्यों उसने लंबे समय तक लटकाए रखा। ये मौजूदा सरकार है जिसने किसानों के लिए एमएसपी पर सोचा और उसे लागू किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’हमने वादा किया था कि लागत का डेढ़ गुना एमएसपी हम किसानों को देंगे, हमने ये वादा पूरा किया है।‘’ उन्होंने कहा कि एमएसपी के इस एक बड़े निर्णय से देश के अन्नदाताओं को सालाना 62 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तकलीफ ये है कि मोदी ने ये कर कैसे दिया, अब मोदी के खिलाफ बोलेंगे क्या। उसे दिन-रात इसी की परवाह रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बचाव के तथ्य नहीं हैं, इसलिए आज वो झूठ और दुष्प्रचार का सहारा लेने पर उतर आई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को 26 हफ्ते करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आज सरकार में भी 30 प्रतिशत के करीब महिलाएं काम कर रही हैं। करीब-करीब सब विभाग में, शिक्षा और आरोग्य में तो और ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक के कारण जिन बहनों की जिंदगी तबाह हो जाती थी, उन उन्हें सुरक्षा देने के लिए कानून लाने का काम किया गया। इन सबके अलावा बलात्कार के खिलाफ कड़ा कानून भी बनाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं। हम महिलाओं की बात करते हैं तो सभी महिलाओं की बात करते हैं। कोई भेद नहीं करते।‘’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार जनसामान्य की सम्पूर्ण आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कदम उठाती है। घर दिया जाता है, बिजली दी जाती है, नल दिया जाता है, नल में जल दिया जाता है, शौचालय दिया जाता है, गैस का कनेक्शन दिया जाता है। एक प्रकार से परिवार के जीवन स्तर में बदलाव आए, ऐसी सारी आवश्यकताओं पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘’मैं विश्वास से कहता हूं हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता है। जिस दिशा में जा रहे हैं, हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखते हैं, जी-जान से जुटते हैं क्योंकि हमारे लिए सवा सौ करोड़ देशवासी ही हमारा परिवार हैं।‘’ प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि महात्मा गांधी के 150वें जन्म-जयंती समारोह के तहत हिंदुस्तान में एक भी परिवार 18वीं सदी में जीने को मजबूर नहीं होगा, हर किसी के घर में बिजली होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि देश के पराक्रमी वीरों पर लांछन लगाने में भी उसे शर्म नहीं आती। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जब वो भारत सरकार के एक कार्यक्रम के तहत देश की जल सेना, थल सेना, वायु सेना इनकी एक महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए राजस्थान आए थे, तो जिनको भाजपा की प्रगति से परेशानी होती है, उन्होंने लिख दिया कि मोदी चुनावों का बिगुल बजाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे पराक्रम का पर्व मनाना एक गौरव की बात है लेकिन कांग्रेस को आखिर क्या हो गया है जो उसमें भी वो गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों में इस बार राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है। पहले राजस्थान की परंपरा थी कि एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विजय के लिए ...’हर बूथ कमल बूथ, हर बूथ सबल बूथ...मेरा बूथ सबसे मजबूत’, इस संकल्प को लेकर चुनावों में जाने का आह्वान किया।
इतनी भयंकर गर्मी में भी ये विशाल जनसागर, ये उमंग, ये उत्साह, ये ऊर्जा...आप लोगों ने राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
देश और दुनिया के लिए मैं भले प्रधानमंत्री हूं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए मैं एक कार्यकर्ता हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है, उसको भी जी-जान से करने का मैं प्रयास करता हूं: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
There is no place for those who indulge in vote bank politics. Such politics ruins the progress of the nation: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
For 60 long years, the Congress practiced vote bank politics. This led to severe problems.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
Politics of development was never acceptable to Congress: PM @narendramodi
Congress leaders are busy serving one family. No wonder they do not have the time to come to the State Assembly or raise issues concerning Rajasthan, women empowerment, other development issues: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
The whole Rajasthan knows and has stopped accepting any thing from Congress leaders. Let them be in Delhi, serving one family: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब उनको किसी भी हालत में यहां फिर से देखने का भी मौका नहीं देना है: PM: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
In a healthy democracy, a strong opposition is needed. But, we have a set of people who not only failed in Government for 60 long years but also have failed as an Opposition: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
जो लोग 60 साल तक सत्ता में विफल हुए, वो विरोधी के रूप में भी विफल हुए हैं: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
Why is the Congress not fighting election on facts? Why are they indulging in spreading lies and abuses: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
I appreciate CM @VasundharaBJP Ji and the state government for their effective work in electrifying villages across Rajasthan: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
महात्मा गांधी के 150वें जन्म-जयंती समारोह के तहत हिंदुस्तान में एक भी परिवार 18वीं सदी में जीने को मजबूर नहीं होगा, हर किसी के घर में बिजली होगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
There would be no Indian who would not be proud of our Jawans and the Surgical Strike they conducted. But look at Congress. They even mocked our Jawans: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
हमारे में से किसी ने पृथ्वीराज चौहान को देखा नहीं है। लेकिन हर राष्ट्र के जीवन में त्याग, तपस्या, वीरता, संवेदना, करूणा, दया, ममता, ये सद्गुणों की घटनाएं पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा देती हैं। इसलिए हर पीढ़ी का दायित्व होता है कि ऐसी घटनाओं का बार-बार स्मरण किया जाए: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
What stopped the Congress to work for welfare of our farmers? Why did they not fulfill the long pending demand of MSP? It was our government that thought and acted on it: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
Congress is manufacturing and spreading lies: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
We are committed to ensure welfare of women and mothers who are working. That is why we have decided to give 26 weeks maternity leave to them: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
मैं विश्वास से कहता हूं हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है, हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता है और जिस दिशा में जा रहे हैं, हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखते हैं, जी-जान से जुटते हैं, क्योंकि हमारे लिए सवा सौ करोड़ देशवासी ही हमारा परिवार हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं, हम महिलाओं की बात करते हैं तो सभी महिलाओं की बात करते हैं। कोई भेद नहीं करते हैं: PM @narendramodi https://t.co/mrLMguSUHH
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018
हर बूथ कमल बूथ, हर बूथ सबल बूथ, मेरा बूथ सबसे मज़बूत... इसी मंत्र को लेकर हम चल पड़ें: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 6, 2018