वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिए: प्रधानमंत्री मोदी
विकास की राजनीति कांग्रेस को कभी स्वीकार्य नहीं थी: अजमेर में पीएम मोदी
वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे के सामने कर दो वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे: प्रधानमंत्री
कांग्रेस की राजनीति सिर्फ एक परिवार तक सीमित है, जबकि बीजेपी सभी को साथ ले कर चलती है: प्रधानमंत्री मोदी
कांग्रेस बहस से घबराती है, मैदान छोड़कर भाग जाती है, हमारी हाईकमान राजस्थान की 7.5 करोड़ जनता है लेकिन कांग्रेस का हाईकमान एक परिवार है: पीएम मोदी
सर्जिकल स्ट्राइक हमारे सैनिकों की एक बड़ी उपलब्धि थी, कांग्रेस कैसे इस पर सवाल उठा सकती है: प्रधानमंत्री

‘’जब ‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’ मंत्र को लेकर चलते हैं, तो उसके उसूलों को जागृत करने का जी-जान से प्रयास करते हैं। तब जाकर विकास होता है।‘’

शनिवार को वीरों की भूमि राजस्थान के अजमेर में हुई भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास के लिए अपनी सरकार के संकल्प को इन उद्गारों के साथ व्यक्त किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की साढ़े चार हजार किलोमीटर की गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर हुई इस विजय संकल्प सभा में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाओं और युवाओं की भारी संख्या रही। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’इतनी भयंकर गर्मी में भी ये विशाल जनसागर, ये उमंग, ये उत्साह, ये ऊर्जा…आपलोगों ने राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की हस्तरेखा आज लिख दी।‘’ 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश और दुनिया के लिए वे भले प्रधानमंत्री हों, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए वे एक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा, ‘’एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी जिम्मेदारी मुझे देती है उसको भी जान से करने करने का मैं प्रयास करता हूं।‘’ उन्होंने कहा कि बीजेपी काम का हिसाब देने में कभी पीछे नहीं हटती है। पल-पल का, पाई-पाई का हिसाब देने के लिए जनता-जनार्दन के बीच जाना उनके प्रति समर्पण का ही एक भाव है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ वोट बैंक की राजनीति का खेल और दूसरी तरफ सबका साथ सबका विकास, दोनों में जमीन-आसमान का अंतर होता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों तक वोट बैंक की राजनीति की, क्योंकि उसे विकास की राजनीति में कोई विश्वास नहीं था। श्री मोदी ने कहा, ‘’जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं, उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है, कभी अगड़े-पिछड़े का, तो कभी अमीर-गरीब का खेल करने में मजा आता है।‘’  प्रधानमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों का मतलब होता है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, वो लड़ते रहेंगे और हम अपना उल्लू सीधा करेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’तोड़ना सरल होता है जोड़ने के लिए जिंदगी खपानी पड़ती है, तब जाकर के जुड़ता है। हम जोड़ने वाले हैं, समाज के हर तबके, हर वर्ग को। कोई भूभाग बहुत आगे निकल जाए और कोई भूभाग बहुत पीछे रह जाए, ये हमें मंजूर नहीं है।‘’ प्रधानमंत्री ने कहा  कि कांग्रेस के नेता एक परिवार की सेवा में व्यस्त हैं। उन्होंने पूछा कि परिवार की परिक्रमा करने वाले जनता का भला करेंगे क्या। इसलिए राजस्थान विधानसभा चुनावों में विपक्ष अगर महिला सशक्तिकरण और विकास का मुद्दा ना उठाए तो इसमें आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बड़ी मुश्किल से 60 साल के बाद देश ने एक दिशा पकड़ी है। अब किसी भी हालत में यहां फिर से वोट बैंक की राजनीति करने वालों को घुसने का मौका नहीं देना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना का जरूरी होता है। लेकिन यहां ऐसे लोगों का समूह है, जो सत्ता में 60 सालों तक विफल तो रहा ही, एक विपक्ष के रूप में भी विफल हो गया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस को किसने रोका है। एमएसपी की मांग को क्यों उसने लंबे समय तक लटकाए रखा। ये मौजूदा सरकार है जिसने किसानों के लिए एमएसपी पर सोचा और उसे लागू किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’हमने वादा किया था कि लागत का डेढ़ गुना एमएसपी हम किसानों को देंगे, हमने ये वादा पूरा किया है।‘’  उन्होंने कहा कि एमएसपी के इस एक बड़े निर्णय से देश के अन्नदाताओं को सालाना 62 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तकलीफ ये है कि मोदी ने ये कर कैसे दिया, अब मोदी के खिलाफ बोलेंगे क्या। उसे दिन-रात इसी की परवाह रहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास बचाव के तथ्य नहीं हैं, इसलिए आज वो झूठ और दुष्प्रचार का सहारा लेने पर उतर आई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यही वजह है कि कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को 26 हफ्ते करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि आज सरकार में भी 30 प्रतिशत के करीब महिलाएं काम कर रही हैं। करीब-करीब सब विभाग में, शिक्षा और आरोग्य में तो और ज्यादा महिलाएं काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन तलाक के कारण जिन बहनों की जिंदगी तबाह हो जाती थी, उन उन्हें सुरक्षा देने के लिए कानून लाने का काम किया गया। इन सबके अलावा बलात्कार के खिलाफ कड़ा कानून भी बनाया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं। हम महिलाओं की बात करते हैं तो सभी महिलाओं की बात करते हैं। कोई भेद नहीं करते।‘’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार जनसामान्य की सम्पूर्ण आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर कदम उठाती है। घर दिया जाता है, बिजली दी जाती है, नल दिया जाता है, नल में जल दिया जाता है, शौचालय दिया जाता है, गैस का कनेक्शन दिया जाता है। एक प्रकार से परिवार के जीवन स्तर में बदलाव आए, ऐसी सारी आवश्यकताओं पर जोर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘’मैं विश्वास से कहता हूं हमारी दिशा सही है, हमारी नीति स्पष्ट है हमारी नीयत पर कोई शक नहीं कर सकता है। जिस दिशा में जा रहे हैं, हम मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखते हैं, जी-जान से जुटते हैं क्योंकि हमारे लिए सवा सौ करोड़ देशवासी ही हमारा परिवार हैं।‘’  प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि महात्मा गांधी के 150वें जन्म-जयंती समारोह के तहत हिंदुस्तान में एक भी परिवार 18वीं सदी में जीने को मजबूर नहीं होगा, हर किसी के घर में बिजली होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति आज ऐसी हो गई है कि देश के पराक्रमी वीरों पर लांछन लगाने में भी उसे शर्म नहीं आती। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते जब वो भारत सरकार के एक कार्यक्रम के तहत देश की जल सेना, थल सेना, वायु सेना इनकी एक महत्वपूर्ण मीटिंग के लिए राजस्थान आए थे, तो जिनको भाजपा की प्रगति से परेशानी होती है, उन्होंने लिख दिया कि मोदी चुनावों का बिगुल बजाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक जैसे पराक्रम का पर्व मनाना एक गौरव की बात है लेकिन कांग्रेस को आखिर क्या हो गया है जो उसमें भी वो गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रही। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों में इस बार राजस्थान अपनी परंपरा बदलने जा रहा है। पहले राजस्थान की परंपरा थी कि एक बार कांग्रेस, एक बार बीजेपी लेकिन इस बार ये परंपरा टूटने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विजय के लिए ...’हर बूथ कमल बूथ, हर बूथ सबल बूथ...मेरा बूथ सबसे मजबूत’, इस संकल्प को लेकर चुनावों में जाने का आह्वान किया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII

Media Coverage

PLI, Make in India schemes attracting foreign investors to India: CII
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
PM Modi meets Prime Minister of Saint Lucia
November 22, 2024

On the sidelines of the Second India-CARICOM Summit, Prime Minister Shri Narendra Modi held productive discussions on 20 November with the Prime Minister of Saint Lucia, H.E. Mr. Philip J. Pierre.

The leaders discussed bilateral cooperation in a range of issues including capacity building, education, health, renewable energy, cricket and yoga. PM Pierre appreciated Prime Minister’s seven point plan to strengthen India- CARICOM partnership.

Both leaders highlighted the importance of collaboration in addressing the challenges posed by climate change, with a particular focus on strengthening disaster management capacities and resilience in small island nations.