प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक की राजधानी बैंगलुरु में परिवर्तन रैली को संबोधित किया। उन्होंने बैंगलुरु की 480वीं वर्षगांठ की बधाई दी और कहा कि कर्नाटक देश का गौरव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21 वीं सदी के हिसाब से कर्नाटक के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लक्ष्य को लेकर भाजपा सरकार कर्नाटक को समर्पित होगी। उन्होंने कहा केंद्र सरकार की ‘ईज ऑफ लिविंग’ की नीति की वजह से कर्नाटक को बहुत फायदा मिला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “सबका साथ,सबका विकास” के सिद्धांत पर काम करते हुए उनकी सरकार ने कर्नाटक में ‘जन-धन योजना’ के तहत 1.16 लाख करोड़ गरीब लोगों के खाते खोले, वहीं कर्नाटक के युवाओं को ‘मुद्रा योजना’ के तहत एक करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत किए गए। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि एक रुपये महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के दो बीमा योजना से राज्य के एक करोड़ लोगों को जोड़ा गया और राज्य में ‘उज्जवला योजना’ के तहत साढे आठ लाख मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। साथ ही ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के तहत कर्नाटक में 34 लाख से ज्यादा शौचालय बनाए गए। ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तहत राज्य के 9 लाख बच्चों और डेढ़ लाख महिलाओं का टीकाकरण किया गया। प्रधानमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि कुछ समय पहले शुरू की गई ‘सौभाग्य योजना’ से कर्नाटक के 7 लाख घरों में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे
प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक को विकास की नई उंचाई पर ले जाने की शुरुआत बजट में कर दी गई है। उन्होंने बताया कि 17 हजार करोड़ रुपये की लागत से160 किलोमीटर लंबे उपनगरीय रेलवे नेटवर्क पर काम शुरू हो जाएगा, जिसमें 28 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा और इससे 50 लाख लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि ‘भारतमाला परियोजना’ के तहत 5 लाख 30 हजार करोड़ की लागत से 35 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा और ‘उड़ान योजना’ के तहत 53 नए एयरपोर्ट और 31 नए हैलीपेड बनाने का काम भी शुरू किया जाएगा, ताकि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई सफर कर सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार “रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म” की नीति पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ‘फसल बीमा योजना और सिंचाई योजना’ से किसानों को मदद मिली है। साथ ही यूरिया की नीम कोटिंग से किसानो को आसानी से यूरिया मिल रहा है और ‘सॉयल हेल्थ कार्ड’ से किसान सशक्त हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में विभिन्न कृषि उत्पादों की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देना तय किया गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान उनकी ‘TOP’ प्रायोरिटी है अर्थात TOMATO का T, ONION का O और POTAO का P. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को ध्यान में रखकर बजट में अमूल की तरह ऑपरेशन ग्रीन्स की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री ने रैली के अंत में कहा कि उनकी सरकार का मतलब है सिर्फ और सिर्फ विकास।
आप लोगों का ये उत्साह, हर तरफ केसरिया ही केसरिया रंग, ये बता रहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। कर्नाटक में कांग्रेस इस समय Exit Gate पर खड़ी है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
अगर एक दिन बेंगलरू में बिजली ना आए तो कैसा हाहाकार मच जाएगा। लेकिन कर्नाटक में ऐसे 7 लाख और देश में ऐसे 4 करोड़ घर हैं, जो आजादी के इतने वर्षों बाद भी अंधेरे में ही हैं। इन घरों में बिजली कनेक्शन से घरों में ही रोशनी नहीं होगी बल्कि लोगों का जीवन भी रोशन होगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
भाइयों और बहनों, मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या कर्नाटक में आपको इस राशि का सही इस्तेमाल होता हुआ नजर आया? क्या केंद्र से ज्यादा पैसे मिलने के बावजूद कर्नाटक में उसका प्रभाव नजर आया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
बेंगलुरू के लोगों की ही एक बड़ी परेशानी की बात करूं, तो उसके समाधान की शुरुआत, हाल में प्रस्तुत किए गए बजट से, हो चुकी है। बेंगलुरू में 17 हजार करोड़ रुपए की लागत से 160 किलोमीटर लंबे सब-अरबन रेलवे नेटवर्क पर काम शुरु हो जाएगा। इससे शहर के 15 लाख commuters को फायदा होगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
सरकार ने इस वर्ष देश भर में 9,000 kms से ज्यादा नेशनल हाइवे बनाने का लक्ष्य रखा है। भारतमाला परियोजना के तहत 5 लाख 35 हजार करोड़ रुपए की लागत राशि से 35 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सरकार देश के 600 बड़े रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का काम भी हाथ में ले रही है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
इस बजट में सरकार द्वारा किसानों को उनकी फसल की सही कीमत से जुड़ा एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। सरकार ने तय किया है कि विभिन्न कृषि उत्पादों पर, किसानों लागत की कम से कम डेढ़ गुना राशि अवश्य दी जाएगी: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
फल और सब्जियां पैदा करने वाले किसान हमारे लिए TOP प्रायरटी पर हैं। TOP यानि Tomato, Onion & Potato, पैदा करने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए ऑपरेशन ग्रीन्स की घोषणा की गई है। दूध के क्षेत्र में अमूल मॉडल बहुत कामयाब रहा वैसे ही ऑपरेशन ग्रीन्स किसानों के लिए लाभकारी रहेगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
इस वर्ष गांव और कृषि क्षेत्र में लगभग साढ़े 14 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड आवंटन किया गया है। 51 लाख नए घर, 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा की सड़कें, लगभग 2 करोड़ शौचालय, पौने दो करोड़ घरों में बिजली, इसका सीधा लाभ देश के दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी भाई-बहनों को मिलेगा: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक में उलटी गंगा बह रही है। यहां कानून के राज से ज्यादा अपराधियों का राज नजर आता है। बेंगलुरू में भी किस तरह अपराधी तत्व सामान्य नागरिक की जिंदगी को परेशान कर रहे हैं, ये आप लोगों ने खुद महसूस किया है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
पूरी दुनिया में Ease Of Doing Business की बात की जाती है, हमारी सरकार Ease Of Living की बात करती है लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के रहते यहां Ease of Doing Murder की चर्चा होती है। स्थिति ये है कि कर्नाटक सरकार का राजनीतिक विरोध करना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, ये लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। जिस तरह से कर्नाटक में BJP से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्याएं हुई हैं, उसका जवाब अब कर्नाटक के लोग आने वाले चुनाव में कांग्रेस को देने जा रहे हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
साथियों, कर्नाटक के अपराध मुक्त होने के साथ-साथ भ्रष्टाचार मुक्त होने का भी समय आ गया है। कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का सपना सच होने में अब बहुत समय नहीं बचा है। कांग्रेस मुक्त कर्नाटक का अर्थ है भ्रष्टाचार, वंशवाद, और विभाजन की राजनीति करने वाली सोच से मुक्त कर्नाटक: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक की सरकार भ्रष्टाचार में नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। तमाम योजनाओं में कमिशन खोरी की खबरें सामने आ रही है। मुझे बताया गया है कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पहचान 10 percent के तौर पर होती है। 10 percent का चढ़ावा दिए बिना काम संभव नहीं है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
कर्नाटक के लोग ऐसे हैं, जो देश के विकास को भी गति दे रहे हैं, देश का गौरव बढ़ा रहे हैं। कल ही हमने देखा कि कैसे हमारी अंडर-19 क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीता। खिलाड़ियों के साथ ही यहां, राहुल द्रविड़ की मेहनत की भी हर कोई प्रशंसा कर रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
ये कर्नाटक की संस्कृति है, जो निस्वार्थ भाव से काम करना सिखाती है, दूसरों के लिए जीना सिखाती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
लेकिन आज यहां ऐसी सरकार है, जो कर्नाटक के लोगों की पूरी मेहनत पर पानी फेर रही है। कांग्रेस सरकार ने अपनी पार्टी की परंपरा पर चलते हुए, सिर्फ अपना और अपने लोगों का भला किया है: PM
PMAY-U के तहत कर्नाटक के लिए अब तक 3 लाख 36 हजार घरों को स्वीकृति दी गई है। लेकिन इसमें से अब तक सिर्फ 38 हजार घर ही पूरे हो पाए हैं। करीब 2 लाख स्वीकृत घरों के लिए तो अब तक काम भी नहीं शुरू हुआ है। क्या गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए संवेदनशील कोई सरकार ऐसी लापरवाही कर सकती है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
केंद्र सरकार ने कर्नाटक को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के लिए 247 करोड़ रुपए रिलीज किए थे। इसका 70 करोड़ अब तक खर्च नहीं हो पाया है। एक तरफ तो शहर को स्वच्छ करने के लिए लोग आंदोलन कर रहे हैं, वहीं केंद्र ने जो पैसा भेजा है, उसे खर्च नहीं किया जा रहा है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
बीजेपी की सरकार का मतलब है सिर्फ और सिर्फ विकास और कांग्रेस सरकार का मतलब है भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, जातिवाद और वंशवाद: PM @narendramodi #KarnatakaTrustsModi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
हमारी सरकार मुस्लिम समाज की बहनों-बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए संसद में तीन तलाक पर बिल लेकर आए हैं। लेकिन कांग्रेस की वोटबैंक की राजनीति एक बार फिर मुस्लिम महिलाओं के सामने आकर खड़ी हो गई है। कांग्रेस तीन तलाक से जुड़े बिल को लटकाने का प्रयास कर रही है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018
हमें देश को नई ऊँचाई पर पहुंचाने के लिए, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है। हमारे देश में साधन-संसाधन और सामर्थ्य की कमी नहीं। न्यू इंडिया के लिए हम सभी ने मिलकर जो संकल्प लिया है, उसे कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार से और बल मिलेगा: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 4, 2018