प्रधानमंत्री मोदी ने आज मध्य प्रदेश के भोपाल में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित किया। 5 लाख से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पंडित श्री दीन दयाल उपाध्याय जी को उनकी जयंती पर और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करके अपना भाषण शुरू किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के रूप में सेवा करने का अवसर मिला इस बात का गर्व है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि देश के 19 राज्यों में हमारी पार्टी सत्ता में है और यह उससे भी अधिक गर्व का विषय है कि हमारी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।”
पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में वर्तमान में पार्टी की मजबूत संगठनात्मक नींव को मजबूत बनाने में कुशाभाऊ ठाकरे और राजमाता विजया राजे सिंधिया जी जैसे बड़े नेताओं के योगदानों को भी याद किया। प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार की भी प्रशंसा की और कहा कि उनकी सरकार मध्यप्रदेश के लोगों के सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।
देश के लिए अपने विजन की बत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि उनकी सरकार का मंत्र “सबका साथ, सबका विकास” है। पीएम मोदी ने यह कहते हुए अपना विजन और अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की, “हम भारत के 125 करोड़ लोगों को एक परिवार के रूप में देखते हैं और हमारे लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले आता है।”
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा के संदेश, विजन और पार्टी की उपलब्धियों को मध्यप्रदेश के लोगों के बीच प्रसारित करने का आग्रह किया। प्रधानमंत्री ने पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनके बूथ पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो और बूथ स्तर पर भाजपा के राज्य संगठन को मजबूत करने के लिए उन्हें “मेरा बूथ, सबसे मजबूत” का नारा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने लंबे समय तक राज्य में और केंद्र में शासन करने के बावजूद मध्यप्रदेश में आर्थिक और सामाजिक विकास लाने में विफल रहने के लिए विपक्षी दलों, विशेष रूप से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की आलोचना की। पीएम मोदी ने राज्य और लोकसभा के आगामी चुनावों में मध्य प्रदेश के लोगों से ‘विकास’ और वोट बैंक की राजनीति के बीच चुनाव करने की बात कही।
पीएम मोदी ने आगे बताया कि दुनिया के कई इस्लामी देशों में ‘तीन तालाक’ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और भारत में इस पर प्रतिबंध लगने से मुस्लिम महिलाओं के लिए समान अधिकार और उनकी गरिमा सुनिश्चित होगी। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति की आलोचना की और जोर देकर कहा कि सभी महिलाओं को बिना किसी धार्मिक भेदभाव के भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में समान अधिकार मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने विपक्ष द्वारा अपने और अपनी सरकार के उपर लगाए गए अपमानजनक आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “विपक्ष हमारे उपर जितना चाहे उतना कीचड़ उछाल सकता है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि वे हम पर जितना कीचड़ उछालेंगे कमल उतना ही खिलेगा।”
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हम कितने भाग्यवान है, पता नहीं किस जन्म में हमने कितने पुण्य किए होंगे कि हमें भी इस महान पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में मां भारती की सेवा करने का मौका मिला: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
Today is the Jayanti of Pandit Deendayal Upadhyaya Ji. I offer my tributes to him. Inspired by his ideals, we are devoted to serve this land: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचार ही हमारी प्रेरणा है: PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
Our beloved Atal Ji, Pandit Deendayal Upadhyaya Ji, Rajmata Scindia Ji and the lakhs of our hardworking karyakartas have left no stone unturned to serve this land. Taking inspiration from them, we will continue to work towards the welfare of our nation: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
ये हमारा सौभाग्य है – हम वो लोग हैं जिन्हें गांधी भी मंजूर है, लोहिया भी मंजूर है और पंडित दीन दयाल उपाध्याय भी मंजूर है क्योंकि हम समन्वय में विश्वास करते हैं: PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
Congress never ever thought about welfare of Madhya Pradesh. Only if they would have thought, when they were in power for such a long time at Centre, they would have added to the state's progress. Sadly, they only believe in vote-bank politics: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
10 साल कांग्रेस ने दिल्ली में बैठकर आपके अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया है इनको सजा देने का मौका पहली बार आया है: PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
Our vision is very clear - 'Mera Booth, Sabse Mazboot': PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
Our mantra is 'Sabka Saath, Sabka Vikas'. For us the 125 crore Indians are our family, for us it is always nation first: PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
चुनाव तो आते हैं जाते हैं, 125 साल पुरानी पार्टी में अब कुछ नहीं बचा है। ये कांग्रेस पार्टी बोझ बन गई है, ऐसे लोगों से देश को बचाना ये भी लोकतंत्र में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
कांग्रेस के पास कोई रास्ता नहीं बचा है, वो सिर्फ कीचड़ उछालते हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूं जितना कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा: PM @narendramodi https://t.co/Td9yWEED5Q
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018
जो पार्टी 125 सालों से भी पुरानी हो, जिस पार्टी के अनेकों भूतपूर्व राज्यपाल हो, फिर ऐसा क्या हुआ इतनी बड़ी पार्टी को सूक्ष्मदर्शी यंत्र लेकर निकलना पड़ता है कि देश में कहीं बचे हैं की नहीं और इतनी पराजय के बाद भी कांग्रेस सुधरने को तौयार नहीं है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 25, 2018