प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक विशाल किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने शाहजहांपुर से जुड़े बिस्मिल, विद्रोही और विकल जैसे शहीदों को नमन किया।
रैली में प्रधानमंत्री को सुनने आए किसानों और आम लोगों के सैलाब को देखकर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके आशीर्वाद और उत्साह से वे अभीभूत हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने गन्ने के लागत मूल्य पर लगभग 80 प्रतिशत का सीधा लाभ देने का फैसला किया है। इस बार सरकार ने गन्ने का मूल्य 20 रुपये बढ़ाकर 275 रुपये कर दिया है। गन्ने पर लागत अभी 155 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसके आधार पर उसका तय मूल्य पौने दो गुना अधिक है। अगर चीनी की रिकवरी प्रति क्विंटल कम भी रहती है तो भी किसानों को पहले से अधिक का भाव मिलेगा। इसके अलावा धान, मक्का ,दाल और तेल वाली 14 फसलों के सरकारी मूल्य में भी 200 से 1,800 रुपये की ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी की गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के 5 करोड़ गन्ना किसानों के हित में हाल में अनेक फैसले लिए गए हैं। गन्ने का पूरा बकाया जल्द से जल्द दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। चीनी के आयात पर 100 % शुल्क लगाया गया। 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दी गई। चीनी का न्यूनतम मूल्य तय किया गया। प्रति क्विंटल 5.50 रुपये का अतिरिक्त मदद किसानों के खाते में सीधे जमा करने का फैसला किया। पहले पैसा चीनी मिलों को दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने किसानों के खाते में सीधे देने का फैसला किया है। इन्हीं प्रयासों से बीते महीनों से पुराना बकाया निरंतर कम हो रहा है, जिसमें आने वाले समय में और तेजी आने वाली है। गन्ने के अधिक पैदावार होने पर उससे ईंधन बनाने का भी फैसला किया गया। गन्ने से इथेनॉल बनाकर पेट्रोल में मिलाने की तकनीक के लिए चीनी मिलों को आर्थिक मदद की भी व्यवस्था की गई। बीते 4 वर्षों में इथेनॉल का उत्पादन पहले के 40 करोड़ लीटर से 4 गुना बढ़कर इस साल के अंत तक 160 करोड़ लीटर हो जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 दशकों से लटकी बाणसागर सिंचाई परियोजना का हाल ही में उन्होंने लोकार्पण किया है। इसके अलावा देश में लगभग 80 हजार करोड़ की लागत से लगभग 100 लटकी हुई सिंचाई परियोजनाओं पर भी तेजी से काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी में फर्टिलाइजर कारखाने बंद हो गए थे, जिन्हें उनकी सरकार फिर से चालू करने में जुटी है। इन कारखानों के बंद होने से हजारों लोग बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और सिंदरी में आने वाले वर्षों में फर्टिलाइजर उत्पादन शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यूरिया की नीम कोटिंग से उसकी चोरी तो बंद हुई ही है, फसलों का उत्पादन भी बढ़ा है। जबकि, नीम की फली जमा करके महिला स्वयं सहायता समूहों को लाखों के कारोबार का भी अवसर मिल रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खरीदारी क्रमश: 6 गुना और 4 गुना करने पर राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता आने से बिचौलिए दूर हुए हैं और किसानों को उचित मूल्य मिल पा रहा है। जबकि टेक्नोलॉजी अपनाने के चलते देश की जनता का 90 हजार करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है, जिसके बाद वो निवेश बढ़ाने के प्रयासों में जुटी है। रोड, रेल और बिजली का काम 4 वर्षों से दो गुना गति से चल रहा है। यूपी में 500 मेगावॉट का सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। उन्होंने ये भी कहा कि शाहजहांपुर का इतिहास आजादी के संघर्ष से जुड़ा है और वहां की धरती ऋषि-मुनियों से जुड़ी है। इसलिए इसे पर्यटन के लिए उभारने के प्रति भी सरकार प्रतिबद्ध है, ताकि युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके।
प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि जब एक ही पार्टी का पंचायत से पार्लियामेंट तक राज चलता था, तब कौन एक रुपये को घिस-घिस कर 15 पैसे बना देता था? ये कौन पंजा था जो रुपये में से 85 पैसे मार लेता था? प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का जिक्र कर कहा कि क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना गुनाह है? लाल बत्ती छीन लेना गुनाह है? लेकिन, जब अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण पूछा गया तो कारण नहीं बताकर गले पड़ गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि कई दलों के मिलने से दलदल बन जाता है और दलदल में ज्यादा कमल खिलता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आज के भारत का मर्म नहीं समझते हैं। अहंकार, दंभ और दमन की आदतें आज का युवा भारत एक पल भी सहने को तैयार नहीं है।
देश के हर किसान के पसीने का, श्रम का सम्मान हो, यही केंद्र की सरकार, उत्तर प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
यही कारण है कि देश के गन्ना किसान परिवारों के हित में हाल में अनेक फैसले लिए गए हैं: PM#PMInShahjahanpur
हमारा निरंतर प्रयास है कि गन्ना किसान की एक-एक पाई उस तक समय पर पहुंचे।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
पुरानी सरकारों ने दशकों से जो व्यवस्थाएं बना रखी थीं, जो गठजोड़ बना रखे थे, उनको तोड़ा जा रहा है।
पहले की सरकारों ने जो हज़ारों करोड़ का बकाया छोड़ रखा था उसको निश्चित समय सीमा में निपटाया गया: PM
जब आवश्यकता से अधिक चीनी की पैदावार होती है तो किसानों का पैसा फंस जाता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
सरकार ने फैसला लिया कि गन्ने से सिर्फ चीनी ही पैदा ना हो बल्कि इससे गाड़ियों के लिए ईंधन भी बने।
इसके लिए गन्ने से Ethanol बनाने और उसे पेट्रोल में मिक्स करने का निर्णय लिया गया: PM#PMInShahjahanpur
इथेनॉल को लेकर सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि 4 वर्ष पहले तक जहां भारत में 40 करोड़ लीटर से कम Ethanol पैदा होता था वो इस साल के अंत तक 160 करोड़ लीटर तक पहुंचने वाला है। यानि सीधा-सीधा 4 गुना बढ़ोतरी: PM#PMInShahjahanpur
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
शाहजहांपुर में बड़े पैमाने पर धान और गेंहूं की खरीद होती है। आपको पता है कि पहले यहां क्या स्थिति थी, पहले किस तरह के खेल होते थे
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
अब बिचौलियों को दूर करके, अन्नदाता को समय पर खरीद का उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। इससे किसानों की आय बढ़ाने के हमारे संकल्प को भी मजबूती मिलेगी: PM
आपको विश्वास है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
उत्तर प्रदेश की जनता को विश्वास है,
उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम भारत के हर हिस्से की जनता को विश्वास है,
लेकिन कुछ दल कहते हैं उनको मोदी पर विश्वास नहीं है,
केंद्र में ऐतिहासिक जनादेश देकर आपने जो सरकार बनाई है, उसपर विश्वास नहीं है: PM
कल संसद में हम उनसे लगातार ये पूछते रहे कि बताओ तो कि इस अविश्वास का कारण क्या है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
लेकिन वो ना तो हमें और ना ही देश को इसका कारण बता पाए,
उनको हम ये समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनमत, जनादेश सबसे ऊपर है,
लेकिन उनपर तो लगता है जुनून सवार था कि मोदी को सबक सिखाना है: PM
मोदी तो सिर्फ माध्यम है,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
शक्ति तो सवा सौ करोड़ देशवासियों की है,
मेरे सामने मौजूद आप सभी की है,
बाबा साहेब के दिए संविधान की है,
जब तक ये शक्ति साथ रहेगी तक तक कोई दल तो क्या दलदल भी मोदी को डिगा नहीं पाएगा: PM#PMInShahjahanpur
वो आज के भारत का मर्म नहीं समझ रहे,
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
उनको लगता है कि व्यवस्थाओं से खिलवाड़ करने के उनके तौर तरीके अब भी चलते रहेंगे,
लेकिन उनको मैं बता दूं कि, वक्त बदल चुका है, देश बदल चुका है,
लोकतंत्र के हर तंत्र को धमकाने का ये फॉर्मूला अब काम नहीं आएगा: PM
अहंकार, दंभ और दमन के संस्कार आज का युवा भारत सहने को तैयार नहीं है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
चाहे साइकिल हो या हाथी, कोई भी हो साथी,
स्वार्थ के इस पूरे स्वांग को देश समझ चुका है: PM#PMInShahjahanpur
देश के इतिहास और आजादी के संघर्ष यहां की यादें यहां के कण-कण में बसी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) July 21, 2018
ऋषियों से जुड़े महत्वपूर्ण स्थान यहां हैं। इन स्थानों के जीर्णोद्धार और इनको पर्यटन के मानचित्र पर उभारने के लिए, यहां के युवाओं को रोज़गार के अतिरिक्त अवसर दिलाने के लिए ये सरकार प्रतिबद्ध है: PM