प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर किसानों की आय डबल करने के सपने को साकार करने की ओर बढ़ रही है। कर्नाटक के दावणगेरे में हुई किसान रैली में उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में वैज्ञानिक तरीके से आगे बढ़ रही है।
‘’सॉयल हेल्थ कार्ड से किसान को पता चलने लगा है कि किस पैदावार के लिए जमीन काम आएगी, किस दवाई की जरूरत है। इसका परिणाम ये आया है कि किसान का फालतू पैसा लगना बंद हो गया।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सॉयल हेल्थ कार्ड योजना से किसानों को पता चलने लगा है कि किस पैदावार के लिए उनकी जमीन काम आएगी या फिर उसे किस दवाई की जरूरत है। सॉयल हेल्थ कार्ड के जरिये किसानों के पैसे की बर्बादी रुकी है और उनका पैसा अब सही उपज पैदा करने पर ही खर्च हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के जीवन में बेहतरी लाने के उद्देश्य से ही सरकार ने बजट में ये प्रावधान किया है कि किसानों को फसल पर उनकी लागत का डेढ़ गुना पैसा मिले।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है कि अलग-अलग कारणों से परेशानियां झेलने वाले देश के किसानों को कैसे अधिकतम सुरक्षा प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्थिति कुछ ऐसी है कि हमारे देश में किसान फसल ज्यादा हो तो भी परेशान होते हैं और कम हो तो भी परेशान होते हैं, प्राकृतिक आपदा भी उनके लिए परेशानी का कारण बनती है और वे ऊपर वाले की मेहरबानी पर जिंदगी गुजारते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा इसके लिए किसानों को जिस तरह की सुरक्षा की आवश्यकता थी,मौजूदा सरकार वही सुरक्षा लेकर सामने आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सरकार ने किसी भी तरह के नुकसान की स्थिति में किसानों की भरपाई को सुनिश्चित करने का काम किया है। इस बीमा योजना में किसान की फसल तैयार होने के बाद खेत से बाजार जाने के बीच में भी अगर फसल बर्बाद हो गई तो उसके लिए भी बीमा देने की योजना है और बुवाई के बाद बारिश नहीं होने से हुए नुकसान की स्थिति में भी मुआवजे का प्रावधान है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अकेले कर्नाटक के किसानों को इस बीमा योजना के तहत 11,000 करोड़ रुपये के भुगतान किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों को फसल का पूरा दाम मिले, इसलिए मौजूदा सरकार हर तरह के किसान हितैषी उपायों पर बल दे रही है। इनमें कोल्ड स्टोरेज को बढ़ावा देने के साथ ही e-NAM जैसी योजनाएं शामिल हैं। किसान को फसल का पूरा दाम मिले, इसलिए उनकी सरकार फसलों के Value addition पर भी काम कर रही है, ताकि किसानों को फल, दूध और सब्जी जैसी वस्तुओं पर भी ज्यादा पैसा मिल सके। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ग्रीन्स से TOP यानि Tomato-Onion और Potato की पैदावार करने वाले किसानों को अच्छा लाभ हासिल हो सकेगा।
‘’भारत का भाग्य बदलना है तो भारत के गांवों का भाग्य बदलना होगा, भारत के किसानों का भाग्य बदलना होगा।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने 48 महीने के भीतर किसानों की जिंदगी को बदलने का काम किया है। किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि भारत का भाग्य बदलना है तो भारत के गांवों का भाग्य बदलना होगा, भारत के किसानों का भाग्य बदलना होगा। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मौजूदा सरकार की हर योजना के केंद्र में किसानों के कल्याण और कृषि के विकास का मुद्दा शामिल होता है।
दावणगेरे की किसान रैली कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष और पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के 75वें जन्मदिन पर आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मौके पर शुरू किए गए अभियान में दान में दिए जाने वाले मुट्ठी भर चावल एक नए कर्नाटक की रचना करेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू यानि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए किसानों के योगदान का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जब उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए देश के किसानों से खेत जोतने वाला लोहा दान में देने को कहा था तो किसानों ने उनकी अपील को हाथों-हाथ लिया था। किसानों के दिए लोहे को मेल्ट करके उसका उपयोग आज सरदार वल्लभभाई पटेल के स्टैच्यू बनाने में हो रहा है, जो दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू होगा।
‘’कर्नाटक की ताकत आगे बढ़ेगी तो देश भी आगे बढ़ेगा’’
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर केंद्र की ओर से कर्नाटक में चलने वाली योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में केंद्र के 21,400 करोड़ के कई प्रोजेक्ट आज कार्यरत हैं। इनमें 1000 करोड़ रुपये की लागत वाला दावणगेरे-चित्रदुर्ग नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोग अच्छे, परिश्रमी और देश के लिए कुछ करने के जज्बे से भरे होते हैं और अगर कर्नाटक की ताकत आगे बढ़ेगी तो देश भी आगे बढ़ेगा।
I am happy to have got the opportunity to meet the farmers of Karnataka: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
I want to wish our popular leader @BSYBJP a happy birthday: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
The Karnataka Government is certain to be defeated. Their misdeeds have made the Government unpopular: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Election after election what are the people doing? They are removing Congress.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
When Congress goes, the harmful Congress culture also goes: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
Every section of society is unhappy with the Karnataka Government: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
By focussing on farmers and rural India, the NDA government is taking several steps for the transformation of the agriculture sector: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
The crop insurance scheme brought by the NDA government is a comprehensive one: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
By 2022, we want to double the income of farmers: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
One family ruled India for 48 years. One tea seller has served for almost 48 months. They grew up in riches so they never cared for the poor. I have seen poverty, that is why I am devoting all my time for the welfare of the poor and the farmers: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Value addition always helps farmers and brings more prosperity: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Operation Greens will have a very positive impact on the agriculture sector: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
More than Mr. Siddaramaiah, it is 'Seedha Rupaiyya' that drives the working of the Government in Karnataka. Everything seems to be happening at a price here. Karnataka needs freedom from such corruption: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Centre allocates funds by why is it that Congress government in Karnataka not spending it for welfare of people: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Congress' is a 10 per cent government in Karnataka. No work is done here without any commission: PM @narendramodi https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018
Congress government in Karnataka is insensitive towards healthcare facilities for people in the state. Centre sends funds, but why does it not spend on improving health infrastructure of the state: PM https://t.co/rEqjOYgDJP
— narendramodi_in (@narendramodi_in) February 27, 2018