प्रधानमंत्री मोदी ने ईटी ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने CAA का विरोध करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने Chief of Defence Staff (CDS ) बनाकर Status Quo बदला और हमारी सेनाओं में बेहतर Synergy और Collaboration को सुनिश्चित किया।
विचारों के इस प्रवाह में जो Common Thread है, वो है - ‘Collaborate To Create’.
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
Sustainable Growth के लिए ‘Collaborate To Create’ का ये विजन, आज की आवश्यकता भी है और भविष्य का आधार भी: PM @narendramodi
हर युग में नए-नए challenges सामने आते हैं - हमारी ‘Collaborate To Create’ की spirit को test करने के लिए उसे और मज़बूत करने के लिए।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
जैसे आज “Covid-19 नोवल करोंना वाइरस” के रूप में एक बहुत बड़ा चैलेंज दुनिया के सामने है: PM @narendramodi
एक दौर ऐसा था जब एक खास वर्ग के Predictions के अनुसार ही चीजें चला करती थीं।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
जो राय उसने दे दी, वही फाइनल समझा जाता था।
लेकिन Technology के विकास से और Discourse के ‘Democratization’ से, अब आज समाज के हर वर्ग के लोगों की Opinion Matter करती है: PM @narendramodi
हमारे सामने मार्ग था कि पहले से जो चलता आ रहा है, उसी मार्ग पर चलें या फिर अपना नया रास्ता बनाएं, नई अप्रोच के साथ आगे बढ़ें।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
हमने नया मार्ग बनाया, नई अप्रोच के साथ आगे बढ़े और इसमें सबसे बड़ी प्राथमिकता दी- लोगों के Aspirations को: PM @narendramodi
सही बात कहने में कोई बुराई भी नहीं हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
लेकिन इस वर्ग को ऐसे लोगों से नफरत है, चिढ़ है, जो ‘Doing The Right Things’ पर चलते हैं।
इसलिए जब Status Quo में बदलाव आता है, तो ऐसे लोगों को कुछ खास तरह के Disruptions दिखाई देने लगते हैं: PM @narendramodi
जो लोग दुनिया भर को शरणार्थी अधिकारों के लिए ज्ञान देते हैं, वो शरणार्थियों के लिए बने CAA का विरोध करते हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
जो लोग दिन रात संविधान की दुहाई देते हैं, वो आर्टिकल 370 जैसी अस्थाई व्यवस्था हटाकर, जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह संविधान को लागू करने का विरोध करते हैं: PM @narendramodi
हमारे लिए राष्ट्र निर्माण, देश का विकास, Good Governance, Convenience का विषय नहीं, बल्कि हमारा Conviction है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
Conviction To Do The Right Things, Conviction To Break The Status Quo: PM @narendramodi
Direct Benefit Transfer के जरिए हम Status Quo में बहुत बड़ा बदलाव लाए और हजारों करोड़ रुपए को गलत हाथों में जाने से बचाए।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
RERA कानून बनाकर हमने रीयल इस्टेट सेक्टर को कालेधन के बंधन से मुक्त करने का प्रयास किया, और मध्यम वर्ग की पहुंच, उसके सपनों के घर तक बनाई: PM @narendramodi
हमने Chief of Defence Staff (CDS ) बनाकर Status Quo बदला और हमारी सेनाओं में बेहतर Synergy और Collaboration को सुनिश्चित किया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
2014 के बाद से देश Co-Operation In Spirit, Collaboration In Action और Combination Of Ideas को लेकर आगे चला है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
आज भारत Sustainable Growth का एक ऐसा मॉडल Create कर रहा है, जो पूरे विश्व के लिए लाभकारी है: PM @narendramodi
अलग-अलग सेक्टरों पर, अलग-अलग क्षेत्रों में इसके परिणाम स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
6 साल पहले देश में Highways Construction की Speed, per day करीब 12 किलोमीटर थी। आज ये 30 किलोमीटर के आसपास है: PM @narendramodi
ये 5-6 उदाहरण Connectivity से जुड़े हुए हैं। यहां इस हॉल में बैठे प्रत्येक व्यक्ति को मालूम है कि इसका कितना बड़ा प्रभाव Economic Activities पर पड़ता है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
क्या इतना बड़ा परिवर्तन ऐसे ही हो गया?
नहीं: PM @narendramodi
Economic हो या Social, आज देश परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
बीते कुछ वर्षों में भारत Global Economy System का और भी मजबूत अंग बना है।
लेकिन अलग-अलग कारणों से अंतर्राष्ट्रीय स्थितियां ऐसी हैं कि Global Economy कमजोर और कठिन हालत में है: PM @narendramodi
ये भी एक अनुभव रहा है जिस क्षेत्र में प्राइवेट सेक्टर को Compete करने की छूट दी जाती है, वो तेजी से आगे बढ़ता है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
इसलिए हमारी सरकार अर्थव्यवस्था के ज्यादा से ज्यादा सेक्टर्स को Private Sector के लिए खोल रही है: PM @narendramodi
बैंकिंग हो, FDI पॉलिसीज हों, या फिर Natural Resources का Allotment, क्रोनिज्म को हर जगह से हटाया जा रहा है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
हमने ध्यान दिया है – Simplification पर, Rationalization पर, Transparency पर: PM @narendramodi
2019 में देश में करीब 48 Billion Dollar का Foreign Direct Investment आया। ये ग्रोथ रही 16 परसेंट से ज्यादा।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
इसी तरह भारत में पिछले साल 19 Billion Dollars का Private Equity And Venture Capital Investment आया। इसमें भी ग्रोथ रही 53 परसेंट से ज्यादा: PM @narendramodi
हमारी सरकार सारे स्टेकहोल्डर्स के साथ निरंतर संपर्क में है, लगातार फीडबैक लेते हुए, हर स्तर पर बड़े फैसले ले रही है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
Status Quo से देश को मुक्ति दिलाते हुए, हम राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी Collaboration से Creation की तरफ बढ़ रहे हैं: PM @narendramodi
21वीं सदी अपने आप में बहुत सी संभावनाओं से भरी हुई है।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
इन संभावनाओं के बीच, आज एक Common Global Voice की कमी महसूस हो रही है।
एक ऐसी Voice, जिसमें स्वर भले अलग-अलग हों, लेकिन ये मिलकर एक सुर का निर्माण करें, एक सुर में अपनी आवाज उठाएं: PM @narendramodi
एक समय था जब लोग समान दूरी बनाकर तटस्थ थे, हम समान दोस्ती करके तटस्थ हैं।
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2020
उस कालखंड में दूरी रखकर, बचने की कोशिश की गई।
आज हम दोस्ती रखकर, साथ चलने की कोशिश कर रहे हैं: PM @narendramodi