Quoteआज देश के युवा उद्यमी, नए ideas, नए business models लेकर सामने आ रहे हैं: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteहमारे टैक्स सिस्टम में transparency आए, efficiency आए, accountability बढ़े, taxpayer और tax departments के बीच human interface समाप्त हो, इसके लिए एक नई व्यवस्था का निर्माण किया जा रहा है: पीएम मोदी
Quoteदेश के लोगों का सही सामर्थ्य तभी सामने आ सकता है, जब सरकार, इंडिया, इंडियन और इंडस्ट्रीज के आगे बाधा बनकर नहीं, बल्कि उनका साथी बनकर खड़ी रहे, बीते वर्षों में देश ने यही मार्ग अपनाया है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नयी दिल्‍ली में किर्लोस्‍कर ब्रदर्स लिमिटेड(केबीएल) के शताब्‍दी समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने केबीएल के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में एक डाक टिकट जारी किया और साथ ही केबीएल के संस्‍थापक स्‍वर्गीय श्री लक्ष्‍मणराव किर्लोस्‍कर की आत्‍मकथा के हिन्‍दी संस्‍करण ‘ यांत्रिक की यात्रा- द मैन हू मेड द मशीन’’ का विमोचन भी किया।

प्रधानमंत्री ने केबीएल को शताब्‍दी समारोह के उपलक्ष्‍य में बधाई देते हुए कहा कि जोखिम उठाने और नये क्षेत्रों की ओर कदम बढ़ाने का साहस आज भी भारतीय उद्यमियों की पहचान बनी हुई है। भारतीय उद्यमी देश की प्रगति और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने तथा सफलताओं की नयी ऊंचाइयां छूने के लिए बेकरार हैं। उन्‍होंने कहा “आज जब हम एक नए वर्ष और नए दशक में प्रवेश कर रहे हैं मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं है कि यह दशक भारतीय उद्यमियों का होगा।’’

|

प्रधानमंत्री ने कहा देश के लोगों की असली ताकत तभी सामने आ सकती है जब सरकार उद्योगों के लिए बाधा नहीं बल्कि उनके साथी के रूप में खड़ी हो। उन्‍होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमारी सोच ' इरादों के साथ सुधार, प्रभावी प्रदर्शन और आमूल बदलाव की रही है। हमने एक ऐसा शासन देने की कोशिश की है जो पूरी तरह पेशेवर होने के साथ ही काम को पूरी गति के साथ करने में विश्‍वास करता है। पिछले पांच वर्षों के दौरान देश में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने का माहौल बना है। देश में अखंडता और पूर्ण पारदर्शिता के साथ काम करने का माहौल है। इसने देश को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें समय पर हासिल करने का हौसला दिया है।

|

प्रधानमंत्री ने कहा “वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान यूपीआई के माध्‍यम से करीब 9 लाख करोड़ रूपए का लेन-देन हुआ। मौजूदा वित्‍त वर्ष में केवल दिसंबर माह तक यह आंकड़ा करीब 15 करोड़ रूपए पर पहुंच गया। आप इससे अनुमान लगा सकते हैं कि देश में किस तेजी के साथ डिजिटल लेन-देन को अपनाया जा रहा है। उजाला योजना ने कल अपने पांच वर्ष पूरे कर लिए। यह हम सबके लिए संतोष का विषय है कि देशभर में अबतक 36 करोड़ से ज्‍यादा एलईडी बल्‍ब बांटे जा चुके हैं।”

|

 “ इसी तरह मेक इन इंडिया अभियान की सफलता हमारे उद्योग की ताकत है। मैं भारतीय उद्योग के हर क्षेत्र में सफलता की ऐसी कहानी लिखी देखना चाहता हूं।”

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India is taking the nuclear energy leap

Media Coverage

India is taking the nuclear energy leap
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 31 मार्च 2025
March 31, 2025

“Mann Ki Baat” – PM Modi Encouraging Citizens to be Environmental Conscious

Appreciation for India’s Connectivity under the Leadership of PM Modi