“हमें विवेकानंद का वह मंत्र याद रखना है- उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको। हम मिलकर बदलाव लाएंगे, मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे, क्योंकि दुनिया का हर शिखर हमारा होने वाला है। हमारे लिए जनसेवा ही प्रभुसेवा है। हमारे लिए नर सेवा ही नारायण सेवा है। हमारे लिए समता, ममता, समरसता सामाजिक न्याय की सीढ़ियां हैं। हमें विकास की शक्ति पर विश्वास है। विकास से ही प्रगति की पहचान होगी, विकास से ही देश की शान बढ़ेगी। हमें मिलकर नया भारत बनाना है, अभी बहुत दूर हमें जाना है।”
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन समापन भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, ‘’राष्ट्रीय परिषद की यह पहली बैठक है, जो अटल बिहारी वाजपेयी जी की अनुपस्थिति में हो रही है, लेकिन वे जहां से भी हमें देख रहे होंगे, उन्हें भी संतोष हो रहा होगा। कभी दो कमरों में चलने वाली पार्टी आज इतने विशाल स्वरूप में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रही है, ये अपने-आपमें अविश्वसनीय है। यह आप सभी कार्यकर्ताओं की ताकत है, जो हम इतनी गति से आगे बढ़ रहे हैं। 16 राज्यों में हम सरकार चला रहे हैं या सरकार में शामिल हैं।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने मैटरनिटी लीव को 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दिया है। गांवों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को और मजबूत किया जा रहा है। इतिहास में पहली बार महिलाएं सशस्त्र बलों में बड़ी संख्या में भागीदारी कर रही हैं, बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने अन्नदाता को मतदाता बना रखा था, लेकिन उनकी सरकार अन्नदाता को नए भारत की ऊर्जा का वाहक बनाना चाहती है। बीज से लेकर बाजार तक सरकार नई और आधुनिक व्यवस्थाओं का निर्माण कर रही है। देश का किसान इस बात का साक्षी है कि इसी सरकार ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश को लागू करते हुए एमएसपी को लागत का डेढ़ गुना करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि दाल की बढ़ी कीमतों को लेकर अब ब्रेकिंग न्यूज देखने को नहीं मिलती। यह बदलाव इसलिए है, क्योंकि दाल के उत्पादन, खरीद और कीमत को लेकर मौजूदा सरकार ने दूरगामी नीतियां बनाने का काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘’यूपीए सरकार ने अपने आखिरी पांच वर्षों में किसानों से 7 लाख मीट्रिक टन दलहन और तेलहन की खरीद की, जबकि हमारी सरकार ने किसानों से 95 लाख मीट्रिक टन उपज किसानों से खरीदी है। हम साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में जुटे हैं।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे यह दावा नहीं करते कि उन्होंने सब कुछ कर दिया है और अब कुछ करने की जरूरत नहीं है। लेकिन, इतना दावा जरूर करते हैं कि उन्होंने व्यवस्था में कमियों को दूर करने का ईमानदारी से प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए घर और शौचालय बनवाने के साथ उन्हें गैस सिलिंडर देने या सड़क बनाने में उनकी सरकार की गति पिछली सरकार की तुलना में बहुत ज्यादा रही है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की सारी योजनाएं जनहित में समर्पित हैं और उन्होंने किसी भी योजना का नाम अपने नाम पर नहीं रखा है।ये भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता का समर्पण ही है, जो हर दिन, हर वर्ष को शुभ बनाता है। कभी दो कमरों में चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी, आज इतने विशाल स्वरूप में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रही है, ये अपने आप में बहुत अद्भुत है, अविस्मरणीय है: PM #NamoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
ये राष्ट्रीय परिषद की पहली बैठक है जो अटल जी के बिना हो रही है। वो आज जहां से भी हमें देख रहे होंगे, अपने बच्चों की इस ऊर्जा से, राष्ट्र के प्रति इस समर्पण से, उन्हें भी संतोष हो रहा होगा: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
जो परिपाटी अटल जी हमारे लिए निर्धारित कर गए हैं, उसे मजबूत करना, आगे बढ़ाना, हम जैसे हर कार्यकर्ता का दायित्व है। मैं उन्हें पुन: नमन करता हूं, ये कामना करता हूं कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता पर उनका आशीर्वाद इसी तरह बना रहे: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
बीते चार साढ़े चार वर्षों में भाजपा के नेतृत्व में जिस तरह केंद्र सरकार चली है, जिस तरह हम राज्यों में अपनी सरकारें चला रहे हैं, उसने जनमानस में ये स्थापित कर दिया है कि देश को अगर नई ऊँचाई पर कोई राजनीतिक दल ले जा सकता है, तो वो भारतीय जनता पार्टी ही है: PM #NamoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्ण बहुमत की सरकार चलाने के बावजूद, उस सरकार पर भ्रष्टाचार का एक आरोप नहीं लगा है। हम सब इस बात पर गर्व कर सकते हैं कि एक भी दाग हम पर नहीं है: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था। अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा। 21वीं सदी की शुरूआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे: PM #NamoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
भाजपा सरकार के इस कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश बदल सकता है और सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
भाजपा सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश में सरकार बिना भ्रष्टाचार के भी चलाई जा सकती है: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
भाजपा सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि जब देश में स्थाई परिवर्तन लाने वाले कड़े और बड़े फैसले लिए जाते हैं, तो पूरा देश एक होकर उसका साथ देता है: PM @narendramodi #NamoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के मार्ग पर चल रही है। विकास के हमारे मंत्र का मूल है सबका साथ, सबका विकास और एक भारत, श्रेष्ठ भारत: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
सामान्य श्रेणी के गरीब युवाओं को शिक्षा और सरकारी सेवाओं में 10 प्रतिशत आरक्षण नए भारत के आत्मविश्वास को और बढ़ाने वाला है। ये सिर्फ आरक्षण नहीं है बल्कि उन युवा आकांक्षाओं को नया आयाम देने की कोशिश है, जिनको गरीबी की वजह से अवसर नहीं मिल पाते थे: PM #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
देश की युवा आबादी, 21वीं सदी के भारत की सबसे बड़ी शक्ति है। ऊर्जा से भरपूर हमारे युवा ही भारत के सामर्थ्य का, देश के आत्मविश्वास का सही प्रतिनिधित्व करते हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
टैलेंट की पहचान, सही मार्गदर्शन, आसान प्रक्रियाएं, पारदर्शी संस्थाएं, ज़रूरी सुविधाएं, जब साथ मिल जाती हैं, संकल्प लेकर सही दिशा में जाते हैं तो, युवा अपने आप कमाल करता है। उसको किसी के सहारे की ज़रूरत नहीं रहती: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
आज के युवा को ये पता है कि उसकी आवाज़ की कद्र है। वो जानता है कि उसके देश की साख मज़बूत हो रही है। वो ये जानता है कि देश की आर्थिक और सामरिक हैसियत एक नई ऊंचाई पर है। उसको पता है कि उसकी सरकार हर परिस्थिति में उसके साथ खड़ी है: PM @narendramodi #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण प्रयास बीते साढ़े 4 वर्षों में किए गए हैं। ये सही है कि राजनीतिक विरोध के लिए कुछ लोग बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी पवित्र भावना का मज़ाक उड़ाते हैं। लेकिन दशकों से चल रही एक गलत सोच से समाज को मुक्त करने की तरफ हम बहुत आगे पहुंच चुके हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
सशक्तिकरण की बात जब आती है तो देश में एक और बड़ा वर्ग है जिस पर ध्यान दिया जा रहा है। अपने अन्नदाता को हम नए भारत की नई ऊर्जा का वाहक बनाना चाहते हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
खेती और किसान की स्थिति दशकों की लापरवाही और बेरुखी का परिणाम है। कारण ये रहा कि पहले जिनके पास किसान को संकट से बाहर निकालने का दायित्व था, उन्होंने आसान रास्ते ढूंढे: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
उन्होंने अन्नदाता को मतदाता भर बना कर रखा, अपनी मतपेटी भरने के लिए। हम अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाना चाहते हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
देश का किसान साक्षी है कि लागत का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य की मांग कितने दशकों से चल रही थी। देश का किसान ये भी जानता है कि पहले कैसे इस सुझाव को ही फाइलों में दबा दिया गया था: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
ये भाजपा की ही सरकार है जिसने स्वामीनाथन आयोग की इस सिफारिश को न सिर्फ लागू किया, बल्कि हर संभव कोशिश कर रही है कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP मिले: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
कोशिशों में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है और ये आगे भी जारी रहेंगी। साल 2022 तक किसान अपनी आय दोगुनी करने के साधन जुटा सकें, इसके लिए हम दिन-रात जुटे हुए हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
अब देश की अर्थव्यवस्था अपनी डांवाडोल स्थिति से बाहर निकलकर, तेजी से पारदर्शी होने की तरफ बढ़ रही है। 2014 से पहले देश उस स्थिति में था जब ईमानदारी से टैक्स देने वालों की कमाई की, बैंकों में अपनी मेहनत का पैसा जमाने कराने वाली की कोई कद्र नहीं रह गई थी: PM #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
आजादी से लेकर साल 2008 तक यानी 60 साल में बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया था। लेकिन 2008 से लेकर 2014 तक के छह साल में लोन का ये आकंडा बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गया। यानी 60 साल में 18 लाख करोड़ और कांग्रेस शासन के आखिरी 6 साल में 34 लाख करोड़ रुपया: PM #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
उस समय देश में लोन लेने के दो तरीके होते थे। एक तरीका था Common process जिससे लोन मिलता था और दूसरा तरीका जिससे लोन मिलता था उसे कहते थे Congress process: PM @narendramodi #NamoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
मैं आपको ये जानकारी देना चाहता हूं कि इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कानून बनने के बाद 3 लाख करोड़ रुपए बैंकों और देनदारों का वापस आ चुका है। ये प्रक्रिया निरंतर चल रही है: PM @narendramodi #NaMoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
देश के इतिहास में पहली बार हथियार सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपी एक बिचौलिए को विदेश से भारत लाया गया है। वरना विदेशी बिचौलियों के लिए तो पहले जहाज़ तैयार रहते थे, उन्हें देश से बाहर भेजने के लिए: PM @narendramodi #NamoAgain2019 https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि आज कांग्रेस के नेता इसलिए शोर कर रहे हैं, बिचौलिए के बचाव के लिए इसलिए वकील भेज रहे हैं, क्योंकि राज़ बड़े गहरे हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
इनकी पोल खुल रही है, तो ये गाली-गलौच पर उतर आए हैं, अपने इकोसिस्टम की मदद से साजिशों पर उतर आए हैं। ये चाहें जितना गाली दें, झूठ बोलें, चौकीदार अब रुकने वाला नहीं है। चोर चाहे देश में हो या फिर विदेश में, ये चौकीदार एक को भी छोड़ने वाला नहीं है: PM #NaMoAgain2019
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
इन दिनों भारतीय राजनीतिक इतिहास के एक असफल प्रयोग को महागठबंधन के नाम से प्रचारित करने का अभियान चल रहा है: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
जिन दलों का जन्म कांग्रेस और कांग्रेस की कार्यसंस्कृति के चलते हुआ था, जो उस जमाने की कांग्रेस के तौर-तरीकों को बर्दाश्त नहीं कर पाए, वो अब एकजुट हो रहे हैं। सोचिए, उस जमाने में जब कांग्रेस इतनी गर्त में भी नहीं थी, तब उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया था: PM #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
अब आज जब कांग्रेस रसातल में है, भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उसके बड़े-बड़े नेता जमानत पर हैं, तो ये कांग्रेस से निकले हुए दल, कांग्रेस के सामने जाकर सरेंडर कर रहे हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
ये सारे मिलकर अब देश में एक मजबूर सरकार बनाने में जुट गए हैं। वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान फिर बंद हो जाए: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि भ्रष्टाचार कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि व्यवस्था में भ्रष्टाचार को खत्म कर सकें
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि अपने परिवार का, अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें, देश मजबूत सरकार चाहता है ताकि सबका साथ-सबका विकास हो सके: PM #NaMoAgain
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि रक्षा सौदों में दलाली खाई जा सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश की सेना की हर जरूरत को पूरा कर सकें
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते है ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश के किसान को सशक्त कर सकें:PM #NaMoAgain
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला हो सके, चीनी घोटाला हो सके, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को समय पर खाद मिले, अपनी फसलों की उचित कीमत मिले: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि फिर कॉमनवेल्थ जैसे घोटाले हो सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि अपने बच्चों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ खेल की दुनिया में आगे बढ़ा सकें, उन्हें आधुनिक सुविधाएं दे सकें: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि 2 जी जैसे घोटाले फिर हो सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश का हर व्यक्ति डिजिटल इंडिया मिशन का लाभ उठा सके: PM @narendramodi #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि अंतरिक्ष कंपनियों में भी घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि देश गगनयान की सफलता का गौरवगान करे: PM @narendramodi #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि खदानों की नीलामी में करोड़ों की लूट कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि खदानों से जो कमाई हो रही है उसका लाभ अपने आदिवासी भाई-बहनों को दे सकें: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवा में घोटाला कर सकें, एंबुलेंस की खरीद में घोटाला कर सकें, हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त इलाज दे सकें: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
हम एनिमी प्रॉपर्टी एक्ट लेकर आए। कांग्रेस ने विरोध किया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
हम ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने का प्रस्ताव लाए। कांग्रेस ने फिर विरोध किया।
हम सिटिजनशिप अमेंटमेंट बिल लेकर आए, कांग्रेस फिर विरोध कर रही है: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
हम कोर्ट के आदेश के तहत NRC लेकर आए, लेकिन इसका भी विरोध किया गया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
हमने आधार को कानूनी स्वरूप देने की कोशिश की, कांग्रेस ने फिर विरोध किया
हम तीन तलाक को खत्म करने के लिए कानून लाए, कांग्रेस फिर विरोध कर रही है: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
अब अयोध्या विषय में ही देखिए। कांग्रेस अपने वकीलों के माध्यम से न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस तो देश के मुख्य न्यायधीश को हटाने के लिए, उन पर झूठे आरोपों लगाकर महाभियोग के लिए भी तैयार थी: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
आखिर ये कैसी मानसिकता है कांग्रेस की, विकास से नफरत की ये कैसी प्रवृत्ति है जो कांग्रेस से राष्ट्रहित के हर विषय का विरोध कराती है: PM @narendramodi #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
जब स्वच्छ भारत अभियान शुरू हुआ, तो कांग्रेस ने इसका विरोध किया। कांग्रेस की इसी मानसिकता ने देश को इतने वर्षों तक गंदा रखा, हमारी नदियां बर्बाद हो गईं: PM @narendramodi #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
जब योग की बात हुई, कांग्रेस ने विरोध किया, मजाक उड़ाया
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
जब मेक इन इंडिया की बात हुई, कांग्रेस ने विरोध किया, मजाक उड़ाया
जब जीएसटी की बात होती है, तो कांग्रेस काउंसिल की बैठक में तो समर्थन करती है लेकिन बाहर आकर फिर विरोध करने लग जाती है, लोगों से झूठ बोलती है: PM #NaMoAgain
आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अब छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी सीबीआई पर पाबंदी लगा दी है। इनका कहना है की सीबीआई के अफसर अब इन राज्यों में नहीं आ सकते।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
आखिर क्यों? इनको किस बात का डर लग रहा है? ऐसे क्या कारनामे किए है जिसका डर सता रहा है: PM @narendramodi #NaMoAgain
आज उन्हें सीबीआई स्वीकार नहीं है, कल कोई दूसरी संस्था स्वीकार नहीं होगी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
आर्मी, पुलिस, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन, सीएजी, सब गलत हैं, लेकिन एकमात्र वही सही हैं।
क्या हम राष्ट्र को उनके भरोसे छोड़ सकते हैं: PM @narendramodi #NaMoAgain
यह लड़ाई सल्तनत और संविधान में आस्था रखने वाले लोगों के बीच है। एक तरफ वे लोग हैं जिन्हें हर हाल में केवल अपनी सल्तनत बचाए रखनी है और दूसरी तरफ हम लोग हैं, जो बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को मानते हैं, उसके अनुसार चलते है: PM @narendramodi #NaMoAgain
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
ये जमानती नेता, इनको न कानून पर विश्वास है, न इनको सत्य पर भरोसा है, और न ही इनको संस्थानों पर विश्वास है। इनको राज शाही पर भरोसा है, हम लोक शाही को मनाने वाले लोग है: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
क्या हम ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो परिवार के एक सदस्य को दूसरे से लड़ाए, एक दूसरे के खिलाफ भड़काए? एक के कान में कुछ बात कहे और दूसरे के कान में कुछ: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो घर का सामान चोरी करे, घर का पैसा चोरी करे और अपने परिवार में बांट दे, अपने रिश्तेदारों में बांट दे: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
क्या आप उससे ये उम्मीद रखते हैं वो मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ मिलकर घर की मान मर्यादा का ही अनादर करे: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
क्या आप उससे ये उम्मीद रखते हैं कि जब घर में कोई समस्या हो, घर को उसकी जरूरत हो, तो वो दो-दो-तीन-तीन महीने की छुट्टी लेकर घूमने चला जाए? कहाँ गया यह ही पता नहीं हो: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
पिछले चार साल ने हमें सिखाया है कि असंभव, कुछ भी नहीं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
अगर एक सौ तीस करोड़ भारतीय एक साथ मिल जाएं तो असंभव कुछ होता भी नहीं है।
ये हमने उन परिस्थितियों में संभव किया है, जब हमें विरासत में कमजोर जमीन मिली थी: PM @narendramodi #NaMoAgain https://t.co/n0NP8ZZwxK
हमारे लिए जन सेवा ही प्रभु सेवा है। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 12, 2019
समता, ममता, समरसता, हमारे लिए सामाजिक न्याय की सीढ़ियां हैं।
विकास, चौतरफा विकास, सबका साथ, सबका विकास ही हमारा लक्ष्य है।
विकास से ही प्रगति की पहचान होगी, विकास से ही देश की शान बढ़ेगी :PM #NaMoAgain