लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद गुरुवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय से राष्ट्र को संबोधित किया। एक प्रेरणादायी भाषण देते हुए उन्होंने दिल से समर्थन देने के लिए देशवासियों का आभार जताया। पीएम मोदी ने आने वाले वर्षों में देशवासियों को प्रगति और विकास का भरोसा दिलाया।
इस कार्यक्रम में अपने नेता को सुनने के लिए बड़ी संख्या में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता जमा हुए। पीएम मोदी ने उनसे वादा किया कि वे अपने समय का एक-एक पल देश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में लगाएंगे। इसी संदर्भ में उन्होंने आगे कहा, “अब भारत में सिर्फ दो जातियां होंगी- एक गरीब और दूसरा, वेलोग जो गरीबी को खत्म करना चाहते हैं। देशवासियों ने जो जनादेश दिया है, उससे स्पष्ट है कि वे चाहते हैं कि देश विभाजन और तुष्टीकरण की संकीर्ण राजनीति से ऊपर उठे। वे बदलते भारत को भविष्य में एक ग्लोबल सुपरपावर के रूप में देखने को उत्सुक हैं।”
देश के संविधान और संघीय ढांचे के प्रति अपनी पार्टी की अटल आस्था को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा, “स्थायी सरकार बनाने के लिए बहुमत की जरूरत होती है, जबकि बेहतर ढंग से देश चलाने के लिए आम सहमति की जरूरत होती है। इसलिए, हम सभी को चुनाव अभियान के दौरान हुई राजनीतिक छींटाकशी को पीछे छोड़कर जनहित में अपने विरोधियों और विपक्षियों को भी साथ लेकर चलना है।”
अंत में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धर्म निरपेक्षता के ‘नकली तमगे’ को लेकर चलने वाली विरोधी पार्टियों की आलोचना की। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश का पहला ऐसा चुनाव रहा, जो भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों पर नहीं लड़ा गया। उन्होंने चुनाव परिणाम को विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हुए कहा, “हम दोबारा सत्ता में आ गए हैं, फिर भी हम अपने मार्गदर्शक सिद्धांतों, मूल्यों और विचारों को कभी नहीं छोड़ेंगे। यह चुनाव परिणाम बीजेपी या मोदी की जीत नहीं है, बल्कि यह लाखोंदेशवासियों की, जन साधारण की जीत है।”
आज देश की कोटी-कोटी नागरिकों ने इस फ़कीर की झोली को भर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
मैं भारत के 130 करोड़ नागरिकों का सिर झुका कर नमन करता हूं: PM @narendramodi
2019 के मतदान का आंकड़ा अपने-आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है: PM @narendramodi #VijayiBharat
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
पूरे विश्व को भारत की लोकतांत्रिक शक्ति को पहचानना होगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
इस अवसर पर मैं इस लोकतंत्र के अवसर पर लोकतंत्र की खातिर जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो लोग घायल हुए हैं, उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं: PM @narendramodi #VijayiBharat
मैं चुनाव आयोग को, सुरक्षा बलों को हर किसी को उत्तम तरीके से लोकतंत्र में विश्वास बढ़ाने वाली व्यवस्था देने के लिए, उत्तम तरीके से चुनाव प्रक्रियाओं को संपन्न कराने के लिए हृदयपूर्वक बधाई देता हूं: PM @narendramodi #VijayiBharat
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
आज कोई विजयी हुआ है तो हिन्दुस्तान विजयी हुआ है, लोकतंत्र विजयी हुआ है, जनता-जनार्दन विजयी हुई है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
इस लोकसभा चुनाव में जो विजयी हुए हैं, उन सभी विजेताओं को मैं हृदयपूर्वक बधाई देता हूं: PM @narendramodi #VijayiBharat
आज 130 करोड़ नागरिक भगवान श्रीकृष्ण के रूप में भारत के लिए खड़े हुए हैं: PM @narendramodi #VijayiBharat
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
चार राज्यों में भी चुनाव थे, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
उन राज्यों में जनता ने जिनको चुना है, उनका भी अभिनंदन करता हूं।
केंद्र सरकार राज्यों की विकास यात्रा में पूरी तरह कंधे से कंधा मिलाकर राज्यों के साथ चलेगी: PM @narendramodi #VijayiBharat
भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय, और कुछ नहीं: PM @narendramodi #VijayiBharat
भाजपा की विशेषता है कि हम कभी दो भी हो गए, लेकिन कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
आदर्शों को ओझल नहीं होने दिया।
न रुके, न थके, न झुके।
और आज दोबारा हो गए... : PM @narendramodi #VijayiBharat
दो से दोबारा आने तक इस यात्रा में अनेक उतार-चढ़ाव आए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
दो थे तब भी निराश नहीं हुए, दोबारा आए तब भी अपनी नम्रता, आदर्श को नहीं छोड़ेंगे: PM @narendramodi #VijayiBharat
ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
ये चुनाव की विजय है।
ये मोदी की विजय नहीं है।
ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है।
यह 21 वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है: PM @narendramodi #VijayiBharat
ये विजय उस बीमार व्यक्ति की है जो 4-5 साल से पैसों कमी की वजह से अपना उपचार नहीं करवा पा रहा था और आज उसका उपचार हो रहा है। ये उसके आशीर्वाद की विजय है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
ये विजय उन बेघरों की विजय है जो जीवन भर कच्चे मकान में रहे और आज अपने पक्के घर में रह रहे हैं। ये उन लोगों की विजय है: PM
ये विजय देश के उन किसानों की है, जो पसीना बहाकर राष्ट्र का पेट भरने के लिए अपने को परेशान करता रहता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
ये उन 40 करोड़ असंगठित मजदूरों की विजय है, जिन्हें पेंशन योजना लागू करके सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिला है: PM @narendramodi #VijayiBharat
2014 से 2019 आते-आते सेक्युलरिज्म की जमात ने बोलना बंद कर दिया।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
इस चुनाव में एक भी राजनीतिक दल सेक्युलरिज्म का नकाब पहनकर जनता को गुमराह नहीं कर पाया: PM @narendramodi #VijayiBharat
हिन्दुस्तान में कभी ऐसा चुनाव नहीं हुआ, जिसमें महंगाई मुद्दा नहीं बनी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
इस चुनाव में विरोधी भी महंगाई को मुद्दा नहीं बना सके: PM @narendramodi #VijayiBharat
अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली है और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
21वीं सदी में भारत में एक जाति है - गरीब और दूसरी जाति है - देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की: PM @narendramodi #VijayiBharat
अब देश में सिर्फ दो जाति ही रहने वाली है और देश इन दो जातियों पर ही केंद्रित होने वाला है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
21वीं सदी में भारत में एक जाति है - गरीब और दूसरी जाति है - देश को गरीबी से मुक्त कराने के लिए कुछ न कुछ योगदान देने वालों की: PM @narendramodi #VijayiBharat
एक वो हैं जो गरीबी से बाहर आना चाहते हैं और एक वो हैं जो गरीबी से लोगों को बाहर लाना चाहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
हमें इन दोनों को सशक्त करना है: PM @narendramodi #VijayiBharat
2019 से 2024 का कालखंड देश की आजादी के सिपाहियों को याद करने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
आज हम 130 करोड़ लोग संकल्प कर लें कि देश को सभी मुसीबतों से मुक्त करना है, एक विकसित भारत बनाकर सांस लेनी है, गरीबों की आवश्यकताओं को पूर्ण करना है: PM @narendramodi #VijayiBharat
जो स्पिरिट आजादी का था वो समृद्ध भारत का स्पिरिट बन जाए तो 2024 से पहले देश को हम नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं: PM @narendramodi #VijayiBharat
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
इस चुनाव को हमें नम्रता से स्वीकारना है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
सरकार तो बहुमत से जनता ने बना दी है, लेकिन लोकतंत्र के संस्कार, लोकतंत्र का स्पिरिट, भारत के संविधान का स्पिरिट हमें इस बात की जिम्मेदारी देता है कि सरकार भले बहुमत से बनती है, लेकिन देश सर्वमत से चलता है: PM @narendramodi #VijayiBharat
मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपने इस फकीर की झोली तो भर दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
बड़ी आशा-अपेक्षा के साथ भरी है।
आपकी आशा-आकांक्षा, सपने संकल्प बहुत कुछ इससे जुड़ा है, इसकी गंभीरता को समझता हूं: PM @narendramodi #VijayiBharat
मैं देश को कहूंगा कि आप मुझे जानते नहीं थे लेकिन आपने 2014 में मुझ पर भरोसा किया, 2019 में ज्यादा जानने के बाद और ज्यादा ताकत दी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
मैं इसके पीछे की भावना को भलीभांति समझता हूं: PM @narendramodi #VijayiBharat
भरोसा जैसे बढ़ता है, जिम्मेवारी और ज्यादा बढ़ती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
मैं देशवासियों से आज जरूर कहना चाहूंगा, इसे मेरा वादा-संकल्प-प्रतिबद्धता मानिए कि आपने जो मुझे फिर से काम दिया है, आने वाले दिनों में मैं बदइरादे से, बदनीयत से कोई काम नहीं करूंगा: PM @narendramodi #VijayiBharat
देशवासियों, आपने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेवारी दी है, तो मैं फिर से कहूंगा कि मैं मेरे लिए कुछ नहीं करूंगा।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) May 23, 2019
मैं सार्वजनिक रूप से कहना चाहूंगा कि मेरे समय का पल-पल, मेरे शरीर का कण-कण सिर्फ और सिर्फ देशवासियों के लिए है: PM @narendramodi #VijayiBharat