इस समय चुनाव पंजाब को एक नई ताकत देने के लिए है: प्रधानमंत्री मोदी
श्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कह कि वे अपने आपको बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, यहां तक की जिनके खिलाफ वो चुनाव लड़ी उनके साथ गठबंधन तक कर लिया
श्री प्रकाश सिंह बादल ने हमेशा पंजाब की भलाई के लिए काम किया: प्रधानमंत्री मोदी
हमारी सरकार ने पूर्व सैनिकों की परेशानियों के समझा और ओआरओपी को लागू किया: प्रधानमंत्री
हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है और इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठा रही है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के जालंधर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह साहसी, संतों और गुरुओं की धरती है। उन्होंने कहा कि इस समय चुनाव पंजाब को एक नई ताकत देगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्वार्थवश और बहस करने की नाकाबिलियत की वजह कुछ लोग पंजाब के युवाओं को बदनाम करने में लगे हैं, जो केवल राजनीतिक लाभ के लिए है और ये बिल्कुल भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा से पंजाब के युवाओं पर भरोसा करते आए हैं और यह आगे भी जारी रहेगा।’

कांग्रेस पर हमला करते हुए श्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस 2012 में फिर से सत्ता में आने के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थी लेकिन हमने देखा कि उनका क्या हुआ। अब कोई भी पंजाब की जनता को कम आंकने का प्रयास नहीं करेगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी से हाथ मिला लिया, जिसके खिलाफ वो वर्षों से लड़ती आई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी के खिलाफ लड़ने के बाद आगामी चुनावों से पहले ही कांग्रेस ने उनके साथ भी गठबंधन कर लिया।’

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब के मुख्य मंत्री श्री प्रकाश सिंह बादल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा पंजाब की भलाई के लिए काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बादल साहब में सालों से सामाजिक जीवन जी रहे हैं लेकिन कभी भी अपनी पार्टी और अपने विचारों से समझौता नहीं किया। उनके लिए एक ही चीज सबसे महत्वपूर्ण है वो पंजाब है। बादल साहब के लिए गरीबों की भलाई, किसान और गांव ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’

इस दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया। उन्होंने सरकार की उज्जवला योजना और सभी के लिए आवास योजना के बारे में बताया। यह केंद्र की एनडीए सरकार ही है जो लम्बे समय से लटके पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया और वन रैंक, वन पेंशन योजना को लागू किया।

श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार ने देश को बुरी तरह से जकड़ रखा है और इसकी विकास को बाधित करने का काम किया है। उन्होंने पूरे देश से भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ रही है और इससे निपटने के लिए कई कड़े कदम भी उठाए हैं। कई लोगों को इससे परेशानी हो रही है लेकिन हम रूकने वाले नहीं हैं।’

इस दौरान पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल के अलावा पार्टी के कई कार्यकर्ता और केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024

Media Coverage

UPI hits record with ₹16.73 billion in transactions worth ₹23.25 lakh crore in December 2024
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
January 03, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीरांगना रानी वेलु नचियार को आज उनकी जयंती पर स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी और अपनी अदम्य वीरता एवं रणनीतिक प्रतिभा का परिचय दिया।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में श्री मोदी ने लिखा:

"साहसी रानी वेलु नचियार को उनकी जयंती पर स्मरण करता हूं! उन्होंने असाधारण वीरता और रणनीतिक प्रतिभा का परिचय देते हुए औपनिवेशिक शासन के खिलाफ वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ी। उन्होंने पीढ़ियों को उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होने और स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया। महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका की भी व्यापक रूप से सराहना की जाती है।"