प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज हरियाणा के बल्लभगढ़ में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और पिछले पांच वर्षों में भाजपा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए जनता से प्रदेश को विकास के पथ पर सतत रूप से गतिशील बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक बहुमत से एक बार पुनः भाजपा सरकार का गठन करने की अपील की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा का विकास, यहां के लोगों के जीवन में बदलाव हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है। मैंने हरियाणा की जनता से वादा किया था कि हरियाणा ने अगर अवसर दिया तो, हरियाणा को एक सक्षम कैप्टन भी मिलेगा, मज़बूत टीम भी मिलेगी। आज 5 साल बाद कैप्टन भी पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है और मज़बूत टीम भी। यही टीम है जिसने विकास के मामले में हरियाणा को अग्रणी रखा है। जो मुझसे हरियाणा के कैप्टन को लेकर सवाल करते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं और वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं।
श्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया और दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए, भारत के साथ आने के लिए आतुर हैं। देश की जनता ने जो जनादेश दिया है, उससे दुनिया में ये संदेश गया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है। जनता के इसी विश्वास और उससे मिली ऊर्जा का परिणाम है कि भारत आज वो फैसले ले रहा है जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सहित पूरे देश की जन-भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर सद्भाव और सशक्तिकरण की दिशा में आगे ले जाया जाए और आज धारा 370 के हटने से जम्मू कश्मीर और लद्दाख विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश यह भी देख रहा है कि जिनके हितों पर इस फैसले से चोट हुई है, वो किस कदर सदमे में हैं और तिलमिलाए हुए हैं। ऐसे लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, विदेशों में जाकर मदद मांग रहे हैं। देश ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगा। विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भी इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कैसी हायतौबा मचाई थी। इन लोगों ने पूरा जोर लगा दिया था कि ये विमान समझौता रद्द हो जाए, भारत में नया लड़ाकू विमान न आने पाए लेकिन आज मुझे खुशी है कि इन लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंपा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके जैसे विपक्षी दल कितना भी विरोध करें, कितनी ही साजिशें करें, राष्ट्रीय सुरक्षा और सेना के सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है और हम उसे लगातार गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे अपने तेजस लड़ाकू विमान को इन लोगों ने डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी। पता नहीं किसका दबाव था लेकिन हमारी सरकार ने सारी रुकावटों को दूर करके, तेजस की उड़ान को नए पंख लगाए। आज तेजस भारतीय वायुसेना की शान बन रहा है।
कांग्रेस पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और उसके जैसे दलों की करनी कैसी रही है, इसका जीता जागता सबूत रहा है वन रैंक वन पेंशन। ये लोग सेना के जवानों से झूठ बोलते रहे लेकिन वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया। हमने इसे लागू किया और हरियाणा के भी करीब-करीब दो लाख पूर्व फौजियों को इसका लाभ मिल चुका है।
श्री मोदी ने कहा कि देश में हो रहे हर सुधार और हर परिवर्तन के सामने कांग्रेस और उसके जैसे दल दीवार बनकर खड़े हो रहे हैं। तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, तरह-तरह के बहाने बनाकर रोका। उन्होंने कहा कि देश की राय साफ है। अब सिर्फ विरोध और प्रतिरोध की राजनति नहीं चलेगी। अब देश सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है और मैं ये संतोष के साथ कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी दल इसके लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए उसका संकल्प पत्र विकास और विकास के प्रति समर्पण का दस्तावेज है। हम हर संकल्प को पूरा करने का काम तेजी से कर रहे हैं। सरकार बनते ही शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को बढ़ाने का फैसला लिया गया। इतना ही नहीं जो हमारे पुलिस के, केंद्रीय बलों के जवान नक्सलियों और आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो जाते थे, उनके बच्चों को भी इसके दायरे में लाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान शुरु किया है। पलवल समेत पूरे हरियाणा में तो पशुधन गांव-गरीब का बहुत बड़ा सहारा है।
श्री मोदी ने कहा कि हमारे किसान, हमारे व्यापारी, हमारे श्रमिक साथी, हमारी बहनें, जो देश के विकास का मजबूत स्तंभ हैं, उनको मजबूत करने के लिए भी अनेक कदम उठाए गए हैं। श्रमिक वर्ग के लिए पहली बार सार्थक काम हो रहे हैं। श्रमिक साथियों को जीवन के हर कदम पर जरूरी सुरक्षा मिले, इस पर हमारा जोर है। 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए की नियमित पेंशन इसी सुरक्षा चक्र का हिस्सा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते पांच सालों में जितने भी प्रयास केंद्र में हुए हैं, उनको हरियाणा में तेजी से साकार करने का काम मनोहर लाल जी और उनकी समर्पित टीम ने किया है। बीते 5 वर्षों में हरियाणा में करीब-करीब 9 लाख शौचालय बनाए गए हैं। आज हरियाणा का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले होता था रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उसने यहां के कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है। ये स्थिति अब बदल चुकी है। आज युवाओं को बिना किसी सिफारिश और रिश्वत के पारदर्शी तरीके से नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से हो रहा हरियाणा का विकास यहां की सुधरती कनेक्टिविटी में भी दिखता है। पलवल हो, बल्लभगढ़ हो, फरीदाबाद हो, यातायात और कनेक्टिविटी की एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाएं यहां तैयार हो रही हैं। अतः हरियाणा की जनता से निम्र निवेदन है कि वे विकास की रफ्तार को और तेज गति से जारी रखने के लिए भारी बहुमत से श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में एक बार पुनः भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।
हरियाणा ने मुझे बहुत सिखाया है और इसलिए जब भी मैं यहां आता हूं, तो एक अलग ही भावना रहती है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
यहां का विकास, यहां के लोगों के जीवन में बदलाव मेरी हमेशा प्राथमिकता रही है: PM @narendramodi
मुझे याद है कि 5 वर्ष पहले जब मैं हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने की बात करता था, तो सामने से हमारे विरोधी पूछते थे कि कैप्टन कौन है?
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
तब मेरा जवाब होता था कि हरियाणा ने अगर अवसर दिया तो, हरियाणा को एक सक्षम कैप्टन भी मिलेगा, मज़बूत टीम भी मिलेगी: PM @narendramodi
आज 5 साल बाद कैप्टन भी पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने है और मज़बूत टीम भी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
यही टीम है जिसने विकास के मामले में हरियाणा को अग्रणी रखा है, अव्वल रखा है: PM @narendramodi
संयोग देखिए, जो तब मुझसे कैप्टन को लेकर सवाल करते थे, वो आज अपनी बिखरी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
वो खुद को जितना समेटने की कोशिश कर रहे हैं, उतना ही बिखरते जा रहे हैं: PM @narendramodi
ये इस धरती का, यहां के लोगों का सहयोग और समर्थन है जिन्होंने मनोहर लाल जी और उनकी टीम को ताकत दी है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आपका यही आशीर्वाद हमें लोकसभा चुनाव के दौरान भी मिला है: PM @narendramodi
विशेषतौर पर हमारे युवा साथियों ने, किसान और श्रमिक साथियों ने, हमारी बहनों ने, नई उम्मीदों और नए सपनों के लिए कमल के निशान पर बटन दबाया: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आज आप देख रहे हैं कि कैसे पूरी दुनिया, दुनिया के बड़े-बड़े नेता भारत के साथ खड़े होने के लिए, भारत के साथ आने के लिए आतुर हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आपने जो जनादेश दिया है उससे दुनिया में ये संदेश दिया है कि अब भारत का समाज बंटा हुआ नहीं है बल्कि एकजुट होकर विकास और विश्वास की नीति के साथ खड़ा है: PM
आपके इसी विश्वास और उसके साथ से मिली ऊर्जा का ही परिणाम है कि भारत आज वो फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
मैं किस फैसले की बात कर रहा हूं, आपको पता है न?
ये फैसला है आर्टिकल 370 का: PM @narendramodi
ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि, जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर, सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आज जम्मू कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है: PM @narendramodi
आज पूरा देश ये भी देख रहा है कि जिनके हितों पर इस फैसले से चोट हुई है, वो सदमे में हैं, तिलमिलाए हुए हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
ये लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, विदेशों में जाकर मदद मांग रहे हैं: PM @narendramodi
रफाएल लड़ाकू विमान को लेकर इन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कैसी हायतौबा मचाई थी।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
इन लोगों ने पूरा जोर लगा दिया था कि ये विमान समझौता रद्द हो जाए, भारत में नया लड़ाकू विमान न आने पाए: PM @narendramodi
लेकिन आज मुझे खुशी है कि इन लोगों की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को पहला लड़ाकू विमान सौंपा जा चुका है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
ये कितना भी विरोध करें, कितनी ही साजिशें करें, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, सेना के सशक्तिकरण के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है और हम उसे लगातार गति दे रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
हमारे अपने तेजस लड़ाकू विमान को इन लोगों ने डिब्बे में बंद करने की तैयारी कर ली थी।
पता नहीं किसका दबाव था: PM @narendramodi
हमारी सरकार ने सारी रुकावटों को दूर करके, तेजस की उड़ान को नए पंख लगाए।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आज तेजस भारतीय वायुसेना की शान बन रहा है: PM @narendramodi
कांग्रेस और उसके जैसे दलों की करनी कैसी रही है, इसका जीता जागता सबूत रहा है वन रैंक वन पेंशन।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
ये लोग आपसे झूठ बोलते रहे लेकिन वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं किया।
आज न ये सिर्फ सच्चाई है बल्कि हरियाणा के भी करीब-करीब दो लाख पूर्व फौजियों को इसका लाभ मिल चुका है: PM @narendramodi
देश में हो रहे हर सुधार के सामने, हर परिवर्तन के सामने, कांग्रेस और उसके जैसे दल, दीवार बनकर खड़े हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, तरह-तरह के बहाने बनाकर रोका: PM @narendramodi
सरकार ने पशुओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए देश का सबसे बड़ा अभियान शुरु किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
पलवल समेत पूरे हरियाणा में तो पशुधन गांव-गरीब का बहुत बड़ा सहारा है: PM @narendramodi
देश की राय साफ है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
अब सिर्फ विरोध और प्रतिरोध की राजनीति नहीं चलेगी।
अब देश सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है और मैं ये संतोष के साथ कह सकता हूं कि भाजपा और उसके साथी, इसके लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
भाजपा के लिए उसका संकल्प पत्र, समर्पण का दस्तावेज है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
हम हर संकल्प को पूरा करने का काम तेज़ी से कर रहे हैं।
सरकार बनते ही शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप को बढ़ाने का फैसला लिया गया: PM @narendramodi
इतना ही नहीं जो हमारे पुलिस के, केंद्रीय बलों के जवान नक्सलियों और आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो जाते थे, उनके बच्चों को भी इसके दायरे में लाया गया है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
हमारे किसान, हमारे व्यापारी, हमारे श्रमिक साथी, हमारी बहनें, जो देश के विकास का मजबूत स्तंभ हैं, उनको मजबूत करने के लिए भी अनेक कदम उठाए गए हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
जो हमारा श्रमिक वर्ग है, उसके लिए भी पहली बार सार्थक काम हो रहे हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
श्रमिक साथियों को जीवन के हर कदम पर जरूरी सुरक्षा मिले, इस पर हमारा जोर है।
60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रुपए की नियमित पेंशन इसी सुरक्षा चक्र का हिस्सा है: PM @narendramodi
बीते 5 सालों में जितने भी प्रयास केंद्र में हुए हैं, उनको हरियाणा में तेज़ी से साकार करने का काम मनोहर लाल जी और उनकी समर्पित टीम ने किया है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
बीते 5 वर्षों में हरियाणा में करीब-करीब 9 लाख शौचालय बनाए गए हैं। आज हरियाणा का हर गांव खुले में शौच से मुक्त है: PM @narendramodi
हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले होता था, रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उन्होंने यहां के कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है।
ये स्थिति अब बदल चुकी है: PM @narendramodi
ईमानदारी और निष्ठा से हो रहा हरियाणा का विकास, यहां की यहां की सुधरती कनेक्टिविटी में भी दिखता है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) October 14, 2019
पलवल हो, बल्लभगढ़ हो, फरीदाबाद हो, यातायात और कनेक्टिविटी की एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाएं यहां तैयार हो रही हैं: PM @narendramodi