प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को केरल के गुरुवायूर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘’बैकुण्ठ के समान पावन धरती पर आने की एक पावन अनुभूति होती है और गुरुवायूर की धरती पर आने का मुझे सौभाग्य मिला। ये अपने आप में नई ऊर्जा, प्रेरणा और शक्ति देने वाला अवसर है। द्वारिका से गुरुवायूर की धरती पर आना एक विशेष अनुभूति कराता है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकतंत्र के महापर्व में योगदान के लिए केरल की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘’जनता-जनार्दन ईश्वर का रूप है, ये इस चुनाव में देश ने भली-भांति देखा है। राजनीतिक दल जनता के मिजाज को नहीं पहचान पाए, लेकिन जनता ने भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश दिया। मैं सिर झुकाकर जनता को नमन करता हूं।‘’ श्री मोदी ने आगे कहा, ‘’जो हमें जिताते हैं, वे भी हमारे हैं और जो हमें जिताने में चूक गए, वे भी हमारे हैं। केरल भी मेरा उतना ही है जितना मेरा बनारस है। हम राजनीति में केवल सरकार बनाने नहीं, हम देश बनाने के लिए आए हैं।‘’
श्री मोदी ने कहा कि केरल के कार्यकर्ताओं ने जय-पराजय में नहीं बंधकर खुद को जनसेवा के लिए समर्पित किया है। भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए मैदान में नहीं होते, बल्कि 365 दिन जनसेवा में डटे रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘’हमें जनप्रतिनिधि जनता बनाती है लेकिन हम जनसेवक हैं जो आजीवन जनता के लिए समर्पित होते हैं। हम जन-जन के लिए और जन-जन के द्वारा नए भारत का निर्माण करने की सकारात्मक सोच के साथ संकल्प लेकर आगे बढ़ने वाले लोग हैं।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से जनता ने विश्वास के साथ आगे आकर हिस्सेदारी निभाई है, उससे विश्व की नजर में भारत की साख और सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा, ‘’इस चुनाव में 130 करोड़ देशवासी न्यू इंडिया के लिए आगे आए। उन्होंने दुनिया को भारत की तरफ देखने के लिए मजबूर किया है।‘’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केरल हेरिटेज टूरिज्म का एक बहुत बड़ा डेस्टिनेशन है। उसे जितनी ही ऊर्जा मिलेगी, केरल उतना ही आगे बढ़ेगा। केरल की युवा पीढ़ी के लिए टूरिज्म आर्थिक गतिविधि का भी एक महत्वपूर्ण पहलू है। श्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत सरकार ने इस बार मछुआरों और पशुपालकों के लिए अलग मंत्रालय बना कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को विशेष बल देने का बीड़ा उठाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले दिनों केरल में निपाह वायरस को लेकर चिंता सामने आई है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सरकार की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया। इसके साथ ही लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने का भी आग्रह किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीबों को बीमारी की अवस्था में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए सरकार ने 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज वाली आयुष्मान योजना चलाई है। इसका लाभ लाखों गरीबों को मिल रहा है। लेकिन केरल के लोगों को यह सुविधा नहीं मिल रही है क्योंकि यहां की सरकार ने इस सुविधा को लागू करने से मना किया है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से इस सुविधा को स्वीकार करने की अपील की ताकि केरलवासी इसका फायदा उठा सकें।
Blessed to have come to the land of Guruvayur again: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
From this land of Guruvayur, I applaud the supporters and people of Kerala for their active participation in the festival of democracy (General Elections) to strengthen the democratic fabric of our nation: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
I thank the people for having blessed us with a strong mandate: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
We, the Karyakartas of BJP, are not in politics to only form a government.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
But, we are here to serve the people of the country: PM @narendramodi
People elect 'Jan Pratinidhis' for a five year term.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
But we are 'Jan Sevaks'. We are here to serve the people and we will continue to do so: PM @narendramodi
There is great potential for heritage tourism in Kerala.
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019
We have undertaken several initiatives to strengthen the tourism sector: PM @narendramodi
During the elections, the way 130 crore people of India accepted positivity and and sidelined negativity with a new spirit, it has enhanced the country's stand on world stage: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) June 8, 2019