प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात में भाजपा के महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और देश में महिला सशक्तिकरण के लिए पीएम मोदी के विजन को सुना। इस कार्यक्रम में अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने भारतीय जनसंघ के दिनों के समृद्ध इतिहास और महिला मोर्चा के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया। इस संबंध में, उन्होंने प्रतिष्ठित भाजपा नेता, राजमाता विजया राजे सिंधिया को भी याद किया, जिनके मजबूत नेतृत्व ने न केवल भाजपा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी, बल्कि उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि महिलाएं भाजपा के संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष दल ने दशकों तक देश पर शासन करने के बावजूद महिला सशक्तीकरण और समानता को प्राथमिकता नहीं दी। पीएम मोदी ने कहा, “जो दल दशकों तक देश पर शासन करते थे और महिलाओं के संबंध में सामाजिक परिवर्तनों का लिए इंतजार कर रहे थे, वे अभी भी वादे कर रहे हैं। हर कोई ऐसे दलों के इरादों के बारे में जानता है, जिन्होंने कभी भी महिलाओं के मुद्दों को अपनी प्राथमिकता नहीं दी।” प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार आजादी के बाद की पहली सरकार है, जिसने महिलाओं को अपनी सामाजिक कल्याण योजनाओं जैसे कि उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत अभियान और मुद्रा योजना के मूल में रखा है। उन्होंने आगे अपनी सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण लिए किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण प्रयासों के बारे में बात की और बताया कि मुद्रा योजना की 75% लाभार्थी महिलाएँ हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को महिलाओं के नाम पर आवंटित मकानों को पंजीकृत करने का प्रावधान है।
भाजपा सरकार समाज के सभी वर्गों में महिलाओं की प्रगति कैसे सुनिश्चित करती है, इस बारे में बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह पहली सरकार है जिसकी सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में 2 महिलाएं हैं और इतना ही नहीं आज देश में पहली महिला फाइटर पायलट है। हमारी सरकार द्वारा पहली बार महिलाओं और बेटियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए Anti-Trafficking Bill पारित किया गया है। यह पहली बार है कि हमारी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान किया है। हाल ही में हमारी सरकार द्वारा भारतीय नौसेना में एक लेडी ऑफिसर्स विंग को पहली बार मंजूरी दी गई है।”
इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सोची समझी और कार्यान्वित नीतियों के माध्यम से समाज में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को और बढ़ावा देने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में महिलाओं से संबंधित मुद्दों का समाधान केंद्र में है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम न्यू इंडिया के लिए जो योजनाओं और पहल को लागू कर रहे हैं, उससे महिलाओं को और सशक्त बनाने और उनकी भूमिका को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।” इसके अलावा उन्होंने महिला कार्याकारों से आग्रह किया कि वे नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं और लोगों में जागरूकता बढ़ाएं।
भाजपा महिला मोर्चा का एक समृद्ध इतिहास रहा है। जनसंघ के ज़माने से ही संगठन में नारी शक्ति की एक सक्रिय भागीदारी रही है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
राजमाता विजयराजे सिंधिया के सशक्त नेतृत्व से लेकर आज तक हमारा ये संगठन नारीशक्ति और नारी सशक्तिकरण की एक मज़बूत आवाज़ बनकर उभरा है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
नारी शक्ति को लेकर भारतीय दृष्टिकोण सामाजिक एकात्मता के आग्रह से प्रेरित रहा है। संगठन में भी हमारा ये मज़बूत विश्वास रहा है कि महिलाएं एक कुशल और अनुशासित मैनेजर होती हैं, संगठनकर्ता होती हैं: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे और समाजिक परिवर्तन, महिलाओं को लेकर सोच में बदलाव के लिए सिर्फ और सिर्फ समय का इंतज़ार करते रहे, वो अब भी वादे करने में लगे हैं: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
देश की महिलाओं को बुनियादी सुविधाएं देने तक की प्राथमिकता जिनकी नहीं रही, उनकी नीयत और सोच क्या है, इससे पूरा देश परिचित है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
बीते 4 वर्षों में जो नींव हमने बनाई है, समाज में जो सकारात्मक परिवर्तन की एक मुहिम खड़ी की है, वो अभूतपूर्व है। ये आज़ादी के इतिहास में पहली बार है कि सरकार की ज्यादातर फ्लैगशिप योजनाओं के केंद्र में महिला है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
स्वच्छ भारत अभियान का सबसे बड़ा लक्ष्य बहन-बेटियों को सम्मान का अधिकार देने का है।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
उज्जवला योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य बहनों को धुएं से मुक्ति दिलाने का है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए दिए जा रहे घरों की रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर होती है। करीब 90 लाख गरीब बहनें अपने घर की मालकिन बन चुकी हैं।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
मुद्रा योजना की सबसे अधिक लाभार्थी यानि करीब 75% महिलाएं हैं। इससे महिलाओं में आर्थिक सशक्तिकरण की भावना मज़बूत हुई है: PM
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का लक्ष्य समाज में बेटियों के प्रति सोच को बदलने का है, जो सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके चलते बेटियों की संख्या में भारी वृद्धि दर्ज की गई है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता चौतरफा दिखती है। राजनीतिक जीवन हो, आर्थिक जीवन हो या फिर सामाजिक जीवन, महिलाओं के लिए ऐसे बहुत से काम हैं जो पहली बार इसी सरकार के दौरान हुए हैं: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
स्वच्छ भारत अभियान को पूरे देश ने अपना आंदोलन मानकर चलाया, जिसका नतीजा है कि आज स्वच्छता का दायरा करीब 97 प्रतिशत हो चुका है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
उज्जवला योजना के तहत देश की करीब 6 करोड़ बहनों को मुफ्त गैस का कनेक्शन पहुंच चुका है। 5 करोड़ का लक्ष्य तो समय से पहले ही पूरा किया गया, अब 8 करोड़ के नज़दीक पहुंच चुके हैं। सरकार ने अब इसका विस्तार करते हुए हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
आने वाले समय में गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति को और आसान और सुलभ करने का प्रयास किया जाना है। हम एक ऐसी व्यवस्था की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां ज्यादा से ज्यादा शहरों में पाइप से सस्ती गैस उपलब्ध होगी: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
भाजपा सरकार ने न सिर्फ रसोई को धुआंमुक्त किया है, बल्कि रसोई के बजट का भी ध्यान रखा है। खाने-पीने से लेकर तमाम सामान की महंगाई पर लगाम लगाई है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
साढ़े 4 वर्ष पहले की स्थिति भी आपको याद है। महंगाई कैसे जीवन का हिस्सा हो गई थी। GST की वजह से भी खाने-पीने के सामान से लेकर कपड़े-जूते जैसी चीजों की कीमतों में कमी आई है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
अनेक प्रकार के बिल, चाहे वो बिजली का बिल हो, मोबाइल का बिल हो, उसमें बड़ी मात्रा में कमी आई है। इसके अलावा जो दवाइयां सस्ती हुई हैं, EMI कम हुई है, उससे भी घर मैनेज करना बहुत आसान हुआ है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
बहनों को बड़ी संख्या में बैंकों से जोड़ा गया है। जनधन योजना के तहत जो करीब 34 करोड़ खाते खोले गए हैं, उनमें से करीब 18 करोड़ बहन-बेटियों के खुले हैं: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों के भविष्य के लिए देशभर में डेढ़ करोड़ से अधिक खाते खुले हैं, जिसमें करीब 30 हज़ार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
देश के MSME यानि छोटे और मझोले उद्योगों में महिला उद्मियों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए बड़ा फैसला लिया गया है। अब बड़ी सरकारी कंपनियों के लिए ये ज़रूरी है कि कम से कम 3 प्रतिशत सामान महिला उद्यमियों के उद्योगों से खरीदना होगा: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
महिलाओं के आर्थिक स्वाबलंबन के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जन-जन के स्वास्थ्य को वैसे भी हमारी सरकार में ही इतनी प्राथमिकता दी गई है। महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेषतौर पर ध्यान दिया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
हम देश को उस दिशा में जाने के लिए कार्य कर रहे हैं जहां अस्पताल से बाहर कोई भी डिलिवरी ना हो, एक भी बहन-बेटी अनीमिया से पीड़ित ना रहे: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
महिला के स्वास्थ्य के साथ-साथ सुरक्षा भी सरकार की प्राथमिकता रही है। बीते चार वर्षों में सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रयास किए गए हैं। वन स्टॉप सेंटर हों, महिलाओं से जुड़े अपराधों की त्वरित सुनवाई के लिए उठाए गए कदम हों, हर स्तर पर काम किया जा रहा है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
हमारी सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि रेप जैसे मामलों में फांसी के अलावा जेल की सज़ा को बढ़ाकर 20 साल तक किया गया है। बलात्कार के सभी मामलों में 2 महीने के भीतर जांच पूरी हो, इसके लिए कानून में प्रावधान किया गया है: PM @narendramodi https://t.co/m2Iizbfbg3
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा भी मिले, भेदभाव से भी मुक्ति मिले, इसके लिए भी प्रयास किए गए हैं। तमाम रुकावटों के बावजूद, कट्टरपंथियों और विपक्ष के विरोध के बावजूद तीन तलाक कानून बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
इतना ही नहीं मुस्लिम बहनें पुरुषों की तरह ही बेरोकटोक हज कर सकें, इसके लिए पुरुषों के साथ जाने की ज़रूरी शर्त को भी खत्म कर दिया गया है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018
ये सरकार समस्याओं के तह तक जाकर स्थाई समाधान तैयार कर रही है। आज जो भी काम हो रहा है, वो New India में आप सभी की भूमिका को सशक्त करने वाला है: PM @narendramodi https://t.co/m2IizaXAov
— narendramodi_in (@narendramodi_in) December 22, 2018