प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार किसानों एवं गांवों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 150 किसानों के एक समूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं। किसानों ने आज शाम प्रधानमंत्री निवास पर उनसे मुलाकात की और गन्ना किसानों को 6000 करोड़ रुपये देने के केंद्र सरकार के हाल के निर्णय एवं चीनी क्षेत्र में सरकार द्वारा किसानों के हित में उठाए गए अन्य कदम के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री ने विस्तार से बताया कि उनकी सरकार कैसे सभी गांवों को 24x7 बिजली उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है, और इससे किस तरह लोगों के जीवन में बदलाव आएगा एवं कैसे यह फसलों के लिए मूल्य संवर्धन का एक अवसर प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में प्रत्येक किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराने के सरकार के फैसले से किसानों को इनपुट लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसी तरह, किसानों को लघु सिंचाई से प्रति बूंद अधिक फसल के उत्पादन में मदद मिलेगी।
श्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए सरकार द्वारा शुरू की गई वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों के बारे में भी उन्हें बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से बिचौलियों को हटाने में मदद मिलेगी एवं तंत्र में व्याप्त खामियों को दूर किया जा सकेगा ताकि किसानों को प्रदत्त पूर्ण वित्तीय सहायता उनके पास पहुंचे।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इथेनॉल और इथेनॉल सम्मिश्रण पर समर्थन मूल्य तय करने के सरकार के फैसले से गन्ना किसानों को कैसे मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने किसानों को मुलाकात करने और देश की प्रगति के लिए काम करने में उनके आशीर्वाद के लिए उनके प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।
इससे पहले, किसानों ने सरकार द्वारा किसानों के कल्याण हेतु हाल में उठाए गए कदमों के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी एवं उनका आभार व्यक्त किया। किसानों में से श्री विजयपाल तोमर, चौधरी उधम सिंह और श्री हरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर अपनी बात रखी।
भाजपा अध्यक्ष श्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश राज्य कृषि मंत्री श्री संजीव बाल्यान, उत्तरप्रदेश राज्य में भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और भाजपा - उत्तरप्रदेश के आयोजक सचिव श्री सुनील बंसल इस अवसर पर उपस्थित थे।