Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने अंडर -17 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की 
Quoteप्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और यह समग्र विकास में मददगार साबित होता है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने अभी हाल में सम्‍पन्‍न हुए फीफा यू-17 विश्‍व कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम से आज मुलाकात की। खिलाड़ियों ने फीफा के दौरान अपने अनुभवों से अवगत कराया और खेल के मैदान और इससे बाहर टूर्नामेंट के दौरान मिली सीख का भी वर्णन किया।

|

प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्‍हें टूर्नामेंट के नतीजों से निराश न होने का सुझाव दिया और इसे सीखने का एक अवसर बताया। उन्‍होंने कहा कि उत्‍साह और लग्‍न के साथ स्‍पर्धा करना सफलता का प्रथम कदम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि फुटबॉल के खेल में भारत काफी कुछ हासिल कर सकता है। उन्‍होंने यह भी उल्‍लेख किया कि खेलों से व्‍यक्‍तित्‍व के विकास, विश्‍वास के निर्माण और सम्‍पूर्ण विकास में भी सहायता मिलती है।

युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री राज्‍यवर्द्धन सिंह राठौर भी इस अवसर पर उपस्‍थित थे।

 

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Over 28 lakh companies registered in India: Govt data

Media Coverage

Over 28 lakh companies registered in India: Govt data
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
February 19, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को आज उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री मोदी ने एक्स पर लिखा;

“मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी वीरता और दूरदर्शी नेतृत्व ने स्वराज की नींव रखी, पीढ़ियों को साहस और न्याय के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। वह हमें एक मजबूत, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।”

“छत्रपति शिवाजी महाराज यांच्या जयंतीनिमित्त मी त्यंना ब्याज करतो।

त्यांच्या मापाने और दूरदर्शन नेतृत्व करने वाले स्वराजयाची पयाभरानी केली, जमुळे अनेक पिद्यंना गंभीरता और न्यायाची मूल्य जापान्याची प्रेरणा मिळली. ते आपल्याला एक बलशाली, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत घ्वन्यासाथी प्रेरणा देत आहेत।”