प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज रियो ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले भारतीय दल के 60 से अधिक खिलाड़ियों से भेंट की।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ औपचारिक वार्ता के साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
इस दौरान एमसी मैरी कॉम, अंजू बॉबी जार्ज और पी. गोपीचंद सहित कई पूर्व ओलंपियन भी उपस्थित थे।
रियो ओलंपिक की 13 विभिन्न स्पर्धाओं में 100 से अधिक भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है।
इस अवसर पर युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।