प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा में अपनी पहली चुनावी रैली को सम्बोधित किया। करनाल में एक विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए श्री मोदी ने हरियाणा के चौतरफा विकास के लिए लोगों से राज्य में भाजपा की एक मजबूत सरकार चुनने की अपील की। उन्होंने जोर देकर कहा, "कांग्रेस मुक्त हरियाणा बने। यहां (भाजपा की अगवाई में) एक स्थिर सरकार बने और आप मुझे हरियाणा के लिए काम करने का मौका दीजिए।" श्री मोदी ने साथ ही कहा कि ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये हरियाणा का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने कहा, "भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर मुझे आपका कर्ज चुकाने का मौका दीजिए।"
इस दौरान प्रधानमंत्री ने किसानों और गरीबों के लिए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और प्रधानमंत्री जन धन योजना की चर्चा भी की। श्री मोदी ने किसानों के विकास के लिए अपने विजन को भी साझा किया और कहा कि सरकार का सपना है कि अब गरीब व्यक्ति या किसान को साहूकार के घर जाकर पैसा नहीं मांगना पड़ेगा और उन्हें समुचित बैंकिंग सुविधा मुहैया होनी ही चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर सम्मान भरी निगाहों से देख रही है और ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के लोगों ने केंद्र में एक स्थिर सरकार को चुना है। उन्होंने उदाहरण दिया कि किस तरह चीन के साथ बातचीत के बाद सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए एक अन्य रास्ते पाने में सफल रही। इस कारण अधिक संख्या में श्रृद्धालु वहां जा सकेंगे।
श्री मोदी ने हरियाणा में कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास का अभाव है। बासमती किसानों के बीच कांग्रेस द्वारा प्रचारित किए जा रहे झूठ का जबाव देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं अचंभित हूं। वो कह रहे हैं कि भारत सरकार ने बासमती चावल के निर्यात को रोक दिया है। ये 100 प्रतिशत झूठ है। सच तो ये है कि हरियाणा में राज्य सरकार ने चार प्रतिशत टैक्स लगा दिया है और इस कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। कांग्रेस के कारण बासमती चावल की खेती करने वाले किसानों को दिक्कत हो रही है।" उन्होंने किसानों की जमीने छीनने के मुद्दे पर राज्य सरकार से सवाल किए।
प्रधानमंत्री ने ये सवाल भी किया कि पिछले रेलमंत्री चंड़ीगढ़ के सांसद थे, इसके बावजूद करनाल रेलवे स्टेशन के लिए कुछ क्यों नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा ने पिछले 15 वर्षों में कई सरकारों को देखा है और उन सभी ने लोगों को परेशान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को वोट देने से इस सिलसिले का अंत होगा और विकास को महत्व दिया जाएगा।
इस अवसर पर हरिणाया भाजपा के शीर्ष नेता, स्थानीय उम्मीदवार, वरिष्ठ नेता श्री जगदीश मुखी, श्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य लोग उपस्थित थे।