"PM: Textile workers weave not just cloth, but also the fabric of a cohesive, harmonious society"
"PM: The heritage of Banaras is known across India worldwide. It is time for Varanasi to tap this "assured market""
"PM: Govt working towards modernizing textile sector. Revival package cleared for 16 district cooperative banks across eastern UP. "
"प्रधानमंत्रीः वस्त्रों के कारीगर कपड़ों की बुनाई ही नहीं करते, बल्कि समाज को जोड़ने एवं सुसंगत समाज का ताना-बाना भी बुनते हैं"
"प्रधानमंत्रीः बनारस की विरासत को भारत से बाहर विश्व में भी जाना जाता है। वाराणसी के लिए अब समय आ गया है कि इस “आश्वस्त बाजार” का उपयोग करें"
"प्रधानमंत्रीः सरकार वस्त्र क्षेत्र का आधुनिकीकरण कर रही है, पूर्वी उत्तर प्रदेश"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वाराणसी के परंपरागत वस्‍त्र उद्योग के पुनर्गठन के माध्‍यम से इस ऐतिहासिक नगरी को वैश्‍विक मानचित्र में फिर स्‍थापित करने पर विशेष योग जोर दिया। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में व्यापार सुविधा केन्द्र तथा शिल्प संग्रहालय की आधारशिला रखने तथा पावरलूम सेवा केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि केंद्र सरकार वैज्ञानिक दृष्‍टिकोण एवं उचित प्रौद्योगिकी के साथ वस्‍त्र क्षेत्र में नई जान फूंकने का प्रयास कर रही है।

3 (3)-684

उन्‍होंने कहा कि यह केंद्र जिसे वाराणसी में परिकल्‍पित किया गया था, इस क्षेत्र के लिए व्‍यापक दृष्‍टिकोण की शुरुआत है। उन्‍होंने कहा कि यह केंद्र वाराणसी की विरासत को एक स्‍थान पर संजोए रखेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्राहकों की बदलती मांग तथा आवश्‍यकता को समझकर नये उत्‍पाद उनकी संतुष्‍टि के अनुसार ही बनाने की आवश्‍यकता है जिससे कि ग्राहक बने रहे।

3 (1)-684 प्रधानमंत्री वाराणसी में दो दिन के दौरे पर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के प्रत्‍येक परिवार में महिलाओं ने ‘बनारसी साड़ी’ के बारे में सुना है। हरेक माता अपनी लड़की को उसकी शादी में बनारसी साड़ी बतौर गिफ्ट देना चाहती रही हैं। उन्‍होंने कहा कि यह वाराणसी के लिए करोड़ों साड़ियों के आश्‍वस्‍त बाजार को दर्शाता है। इस मांग को पूरा करने के लिए अब ग्राहक को आधुनिक डिजाइन, उत्‍पादों तथा सेवा के द्वारा संतुष्‍ट करने की आवश्‍यकता है।

3 (4)-684 यह महसूस करते हुए कि कृषि के बाद वस्‍त्र क्षेत्र ही रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करता है, प्रधानमंत्री ने कहा कि वस्त्रों के कारीगर कपड़ों की बुनाई ही नहीं करते, बल्कि अपने कार्य स्‍थल पर सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखते हुए से वे समाज को जोड़ने एवं सुसंगत समाज का ताना-बाना भी बुनते हैं। उन्‍होंने कहा कि यह ‘’गंगा जमुनी तहजीब’’ बनारस की विरासत रही है जो भारत की भी विरासत है।

2 (6)-684 प्रधानमंत्री ने एक किस्‍से का बखान किया कि उन्‍होंने कैसे बोस्‍टन, अमेरिका में ‘बनारस स्‍ट्रीट’ को देखा। उन्‍होंने कहा कि यह वह गली थी जहां ‘गुरु’ रहा करते थे। इसमें और जोड़ते हुए कहा कि सारा विश्‍व बनारस की विरासत को जानता है। उन्‍होंने नगर के लोगों को अब ई-कॉमर्स का उपयोग करने तथा वैश्‍विक बाजार का कुशलतापूर्वक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्‍होंने बनारस को आधुनिक, सक्रिय, गतिशील तथा अग्रणी बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया।

2 (5)-684 प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बनारस में बड़े-बड़े वादे करने के लिए नहीं आए हैं और उनके कार्य ही इस बारे में बोलेंगे। उन्‍होंने केंद्र सरकार के निर्णय, जिला सहकारी बैंकों के लिए 2375 करोड़ रुपए के पुनर्गठन पैकेज की भी घोषणा की। इन बैंकों में से 16 पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में हैं। इससे निम्‍न और मध्‍य श्रेणी को सहजता से ऋण मिलेगा तथा हथकरघा और पावरलूम क्षेत्र के पुनर्गठन में सहायता मिलेगी।

2 (7)-684 प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का भी दौरा किया जिसमें बनारस के परंपरागत शिल्‍प तथा कलाओं को दर्शाया गया था।

— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2014

2 (8)-6842 (4)-684

उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल श्री राम नाइक तथा केंद्रीय वस्‍त्र राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवार भी इस अवसर पर उपस्‍थित थे।

1 (5)-6842 (3)-684

प्रधानमंत्री ने उत्‍तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री अहमद हसन को इस अवसर पर उपस्‍थित रहने के लिए खासतौर पर धन्‍यवाद दिया।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers

Media Coverage

Cabinet extends One-Time Special Package for DAP fertilisers to farmers
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 2 जनवरी 2025
January 02, 2025

Citizens Appreciate India's Strategic Transformation under PM Modi: Economic, Technological, and Social Milestones