प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज गोआ में नए मानडोवी पुल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोआ भारत में पर्यटन के विकास का एक मुख्य केंद्र है। और पर्यटन के विकास की पहली शर्त एक अच्छा बुनियादी ढांचा है। श्री मोदी ने आगे कहा कि बेहतर बुनियादी ढांचा भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी ला सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुनियादी ढांचे के लेकर भी लोगों का अनुभव समय के साथ बदला है। आज भारत के लोग अच्छी गुणवत्ता वाला बुनियादी ढांचा चाहते हैं।
Image courtesy: Shri Manohar Parrikar Facebook Page
श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे न सिर्फ रोजगार तैयार होंगे, बल्कि साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी निवेश बढ़ेगा। दक्षिण कोरिया का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक आधुनिक और संमृद्ध राष्ट्र के रूप में उभरने का एक मुख्य घटक एक अच्छा बुनियादी ढांचा है।
उन्होंने कहा कि गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने निर्णय लिया है कि नया मानडोवी पुल ऐसा होगा जिस पर गोआ को गर्व होगा। प्रधानमंत्री ने ढांचागत परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर बल दिया और उम्मीद जताई कि नया मानडोवी पुल समय से पूरा होगा।