"Dedicates to the nation the 45MW capacity Nimmo-Bazgo hydropower project"
"PM announces series of development initiatives for Jammu and Kashmir"
"Additional funding of Rs. 8000 crore for road projects Prakash-Paryvaran-Paryatan (Energy, Environment and Tourism) will be given a boost in Ladakh "

प्रधानमंत्री ने आज लेह में लेह-करगिल श्रीनगर ट्रांशमिशन लाइन की आधारशिला रखी। 245 किलोमीटर लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन को बनाने में 1788 करोड़ रूपये की लागत आएगी। श्री नरेन्द्र मोदी ने सिंधु नदी पर 45 मेगावाट की निम्मो-बाजगो पनबिजली परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं ऊर्जा के जरिए लद्दाख तथा जम्मू-कश्मीर को देश के अन्य भागों से जोड़ेगीं। प्रधानमंत्री ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लद्दाख में काफी समय बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह लद्दाख की जनता का प्यार, स्नेह और शक्ति से भली भांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि वह लद्दाख की जनता द्वारा वर्षों तक दिये गये प्यार, स्नेह और सम्मान का ऋण चुकाएंगे। इससे लद्दाख को राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब अनेक वर्षों तक किसी प्रधानमंत्री ने यहां की यात्रा नहीं की थी लेकिन मैं यहां दो महीनें में दो बार आया हूं। यह आपका प्यार है जो मुझे यहां लाया है।

684-PM-arrives-on-stage-at-the-Foundation-Stone-ceremony-for-the-Srinagar-Leh-transmission-line

l2014081255764  _ 684

4  _ 684
उन्होंने कहा कि प्रकाश, पर्यावरण और पर्यटन लद्दाख की वह शक्ति है जिससे कि न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश को लाभ होगा। प्रकाश यहां से अंधेरा दूर करेगा, पर्यावरण की सुरक्षा होगी और पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख के पास सौर ऊर्जा की अपार क्षमता है। उनकी सरकार यहां सौर ऊर्जा पार्क विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लद्दाख जल्द ही अपनी सभी ऊर्जा आवश्यकताओं का उत्पादन करने लगेगा। प्रधानमंत्री ने सौर परियोजना के लिए 60 करोड़ रूपये की राशि को लेकर केन्द्र तथा राज्य सरकार के बीच मतभेद का जिक्र करते हुए 60 करोड़ रूपये की राशि माफ करने की घोषणा की।

देश के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं की आवश्यकता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह रेल, सड़क, टेलीफोन और ऊर्जा के जरिए देश के सभी हिस्सों को एक दूसरे से जोड़ना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि विकास के बारे में उनके विचार का उद्देश्य आमजन की जिंदगी में बदलाव लाना है।

2  _ 684

हिमालयी राज्यों की विकास रणनीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के पूरे देश के लिए विकास का मॉडल बनाने में सहायता मिलेगी। सरकार जम्मू-कश्मीर सहित देश के सभी भागों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री ने बताया की बजट में हिमालयी राज्यों के विकास के लिए अनेक कदमों की घोषणा की गई है । इसमें जैविक खेती भी है। जैविक खेती के लिए हम विश्व बाजार उपलब्ध कराएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की आय बढ़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमालय के प्राकृतिक तथा पर्यावरण संसाधनों के संरक्षण के लिए एक अंनुसंधान संस्थान स्थापित किया जाएगा।

3  _ 684
उन्होंने कहा कि राज्य में केसर उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए मसाला विकास बोर्ड में केसर की नई इकाई बनायी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने पशमिना को जम्मू-कश्मीर का गौरव बताते हुए कहा कि पशमिना उत्पादकों और कारिगरों के कौशल को बढ़ाने के लिए एक विशेष योजना शुरू की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में राज्य में चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजनोओं की परिकल्पना की गई थी। इन परियोजनाओं की ऊंची लागत के बोझ को उठाने के लिए केन्द्र और राज्य तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री ने इन परियोजनाओं के लिए केन्द्र से आठ हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्ति राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिजली और पानी न केवल उद्योगों को देने के लिए प्रतिबद्ध है बल्कि साधारण लोगों की जिंदगी में बदलाव तथा युवाओं के कौशल विकास में मदद के लिए भी प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं है लेकिन राशि का एक बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार में चला जाता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूरी शक्ति के साथ भ्रष्टाचार का मुकाबला करेगी।


1  _ 684
इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन. एन. वोहरा, मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पीयूष गोयल भी उपस्थित थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India starts exporting Pinaka weapon systems to Armenia

Media Coverage

India starts exporting Pinaka weapon systems to Armenia
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया
November 25, 2024
प्रधानमंत्री ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को आज धन्यवाद दिया। श्री मोदी ने मन की बात की कल की कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय के प्रति अपनी सराहना दोहराई।

प्रधानमंत्री ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली द्वारा ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा:

"आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने अपने #मनकीबात कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।

@DrMohamedIrfaa1

@presidentaligy”