प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को YUVA: युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना, के बारे में जानने हेतु आमंत्रित किया जो भविष्य में नेतृत्व भूमिकाओं के लिए युवा शिक्षार्थियों के पोषण के लिए एक राष्ट्रीय योजना है।
एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा "यहां युवाओं के लिए अपने लेखन कौशल का उपयोग करने और भारत के बौद्धिक विमर्श में भी योगदान करने का एक दिलचस्प अवसर है। आगे और जानिए... https://innovateindia.mygov.in/yuva/”
Here is an interesting opportunity for youngsters to harness their writing skills and also contribute to India's intellectual discourse. Know more... https://t.co/SNfJr7FJ0V pic.twitter.com/rKlGDeU39U
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2021
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में युवा मस्तिष्कों को सशक्त बनाने और एक सीखने का पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर जोर दिया गया है जो भविष्य में नेतृत्व भूमिकाओं के लिए युवा शिक्षार्थियों का पोषण कर सकता है।
इस लक्ष्य को बढ़ावा देने के लिए, और भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्षों को मनाने के लिए, एक राष्ट्रीय योजना YUVA: युवा लेखकों को परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री की योजना, कल के इन नेताओं की नींव को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
अनिवार्य रूप से इस योजना में जैसे जैसे देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है, भारतीय साहित्य के आधुनिक वाहकों का विकास करने की परिकल्पना की गई है। पुस्तक प्रकाशन के क्षेत्र में भारत तीसरे स्थान पर है, एवं स्वदेशी साहित्य के इस खजाने को और बढ़ावा देने के लिए, यह जरूरी है कि यह वैश्विक स्तर पर पेश किया जाए।