प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियो संबोधन मन की बात के अगले संस्करण के लिए लोगों से विचार आमंत्रित किए हैं। लोगों से उनके विचार, सुझाव या जानकारी MyGov.in पर मंगाई गई है। मन की बात के अगले संस्करण का प्रसारण 29 नवंबर, 2015 को होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि आप 29 नवंबर, 2015 को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव https://mygov.in/group-issue/inputs-prime-minister-mann-ki-baat-29th-november-2015/. पर साझा कर सकते हैं। आप 1800 3000 7800 पर फोन करके मन की बात के अगले संस्करण के लिए अपने संदेश रिकार्ड करा सकते हैं।
Share your thoughts for this month's #MannKiBaat, on 29th November. https://t.co/mysU7ae56O
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2015
You can also dial 1800 3000 7800 & record your message for the upcoming #MannKiBaat.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2015