विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनियाभर के सभी लोगों को भारत भ्रमण के लिए आमंत्रित किया है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर, मैं आप सभी लोगों को भारत आने और भारत की खूबसूरती, इसकी विविधता तथा हमारे लोगों के सौहार्द का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता हूं।’
On World Tourism Day, I invite you all to visit India & experience India's beauty, diversity & warmth of our people. https://t.co/9j8ihQgDby
— Narendra Modi (@narendramodi) September 27, 2015