Quoteयुवाओं को ‘वादे’ और ‘नाटक’ में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे ‘प्रदर्शन’ और ‘कार्य की डिलीवरी’ में रुचि रखते हैं: प्रधानमंत्री मोदी
Quoteआज अगर मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि हम आगामी चुनावों में अच्छा करेंगे, तो यह मोदी या किसी अन्य नेता की वजह से नहीं है यह भाजपा के कार्यकार्ताओं के कारण है: पीएम मोदी
Quoteजब भारत की विकास की यात्रा की बात आती है और छोटे उद्योगों की भूमिका की बात आती है, तो उनकी भूमिका छोटी नहीं बल्कि बड़ी है, छोटे उद्योग छोटे लग सकते हैं, लेकिन रोजगार के मामले में और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के मामले में उनका प्रभाव बड़ा है: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मोदी ने आज तमिलनाडु के मईलादुथुराई, पेरंबलूर, शिवगंगा, थेनी और विरुधुनगर के बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत की।

पीएम मोदी ने अन्य राजनीतिक दलों से भाजपा को अलग बताते हुए कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जो फूट डालो-राज करो और वोट बैंक की राजनीति में लिप्त नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा, “भाजपा हर संभव तरीके से देश की सेवा करने के लिए है। एक ओर हमारा विकास का एजेंडा है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ का विजन है। दूसरी ओर अवसरवादी गठबंधन और वंशवादी दल हैं। हम लोगों को सशक्त बनाना चाहते हैं, जबकि वे अपने स्वयं के साम्राज्य का निर्माण करना चाहते हैं।”

भविष्य में पार्टी को और मजबूत करने के तरीकों पर पार्टी के कार्यकार्ताओं द्वारा पूचे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज अगर मैं पूरे विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि हम आगामी चुनावों में अच्छा करेंगे, तो यह मोदी या किसी अन्य नेता की वजह से नहीं है यह भाजपा के कार्यकार्ताओं के कारण है जो जमीन तक पार्टी का विस्तार करने में मदद करते हैं।” पीएम मोदी ने कार्यकार्ताओं से निरंतर काम करते रहने और समाज के विभिन्न वर्गों तक अपनी बात पहुंचाने का भी आग्रह किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के एमएसएसई क्षेत्र की ताकत और क्षमता पर बात करते हुए कहा, “जब भारत की विकास की यात्रा की बात आती है और छोटे उद्योगों की भूमिका की बात आती है, तो उनकी भूमिका छोटी नहीं बल्कि बड़ी है। छोटे उद्योग छोटे लग सकते हैं, लेकिन रोजगार के मामले में और लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के मामले में उनका प्रभाव बड़ा है।” इस क्षेत्र के लिए अपनी सरकार की विभिन्न पहल के बारे में विस्तार से बताते हुए पीएम मोदी ने इस क्षेत्र की क्षमता का विस्तार करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदमों के बारे में बात की और एमएसएमई के लिए 15 करोड़ से अधिक संपार्श्विक-मुक्त मुद्रा ऋण से लेकर 59 मिनट की ऋण स्वीकृतियां और एमएसएमई के लिए जीएसटी भुगतान छूट की सीमा को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये करने के निर्णय का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि इन कदमों के साथ भारत का एमएसएसई क्षेत्र भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ सलाह देते हुए कहा, “अन्य दलों की भांति हम ‘बांटो और राज’ करो के लिए अथवा वोट बैंक बनाने के लिए राजनीति में नहीं हैं। हम यहां हर तरीके से देश की सेवा के लिए है। कार्यकर्ता पहली बार के मतदाताओं को अपनी प्राथमिकता बनाएं। उनके साथ एक गहरा जुड़ाव स्थापित करने के लिए हमें उन्हें समझने की जरूरत है। युवाओं को ‘वादे’ और ‘नाटक’ में कोई दिलचस्पी नहीं है, वे ‘प्रदर्शन’ और ‘कार्य की डिलीवरी’ में रुचि रखते हैं। पढ़ाई से लेकर स्टार्टअप तक और स्किल से लेकर स्पोर्ट्स तक हमने उनके लिए एक बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम बनाया है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार के पिछले 4 साल के शासन ने दिखाया है कि 130 करोड़ भारतीय एक साथ एक ही दिशा में चलने का फैसला करते हैं तो असंभव कुछ भी नहीं है। प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी और देश में चल रहे विकास कार्यों से से अपडेट रहने के लिए नरेंद्र मोदी ऐप का उपयोग करने की अपील की।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India's first microbiological nanosat, developed by students, to find ways to keep astronauts healthy

Media Coverage

India's first microbiological nanosat, developed by students, to find ways to keep astronauts healthy
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 20 फ़रवरी 2025
February 20, 2025

Citizens Appreciate PM Modi's Effort to Foster Innovation and Economic Opportunity Nationwide