जयपुर (ग्रामीण), नवादा, गाजियाबाद, हजारीबाग, अरुणाचल पश्चिम के भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ दिन पहले राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक के अनुभव साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारी की बैठक काफी उत्पादक थी और मुझे कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखकर काफी खुशी हुई।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अजेय भारत, अटल भाजपा’ यह हम सबकी प्रेरणा का बिंदु है।
प्रधानमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी जहां है, आप सभी कार्यकर्ताओं की वजह से है। ये आपके संकल्प का ही परिणाम है।
विपक्ष की आलोचना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं।
गाजियाबाद से बीजेपी कार्यकर्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ नारे नहीं गढ़ती है बल्कि उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास - हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है।
पीएम मोदी ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उज्जवला के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी शामिल हैं। इसके अलावा मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक लोन पाने वाले भाई-बहन हर जाति, पंथ और संप्रदाय से हैं।
कांग्रेस की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 4 सालों में कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खुल गई है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए हैं।
हजारीबाग के कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले ये पूछा जाता था कि घोटालों में जनता के कितने पैसे चले गए? आज पूछा जाता है कि सरकार के खजाने में कितने पैसे वापस आए। पहले इस बात पर माथापच्ची होती थी कितने एलपीजी कनेक्शन दिए जाएं, अब ये ढूंढा जा रहा है कि कहीं कोई गरीब उज्ज्वला योजना में छूट तो नहीं गया। पहले गरीब के पास एक बैंक खाता हो, इस बारे में कोई सोचता तक नहीं था, अब आज पूछा जाता है कि ऐसा कौन सा घर है, जिसमें एक भी बैंक खाता नहीं है।
पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के लिए सैनिकों की प्रशंसा करते हुए कहा सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है। सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाता ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देता है।
पूर्वोत्तर के विकास में केंद्र की भूमिका पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में आज बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं। अनेक जगहों पर पहली बार हवाई जहाज़ पहुंच रहे हैं, पहली बार रेल पहुंच रही है, पहली बार बिजली पहुंच रही है। जिन 18 हज़ार गांवों में बिजली पहुंचाने में हम सफल रहे हैं उनमें भी 5 हज़ार से अधिक नॉर्थ ईस्ट के हैं ।
Few days back, the National Executive Meeting was held which was very productive. I was glad to witness the energy and enthusiasm of our Karyakartas: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
‘अजेय भारत, अटल भाजपा’ यह हम सबकी प्रेरणा का बिंदु है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
आज भारतीय जनता पार्टी जहां है, आप सभी कार्यकर्ताओं की वजह से है। ये आपके संकल्प का ही परिणाम है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
मेरा संदेश साफ है कि अब तक की विजय यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि हमारी ताकत का मंत्र है ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
Shri Abhinav Jain from Ghaziabad interacts with PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
कई बार तो मुझे कांग्रेस के अनेक पुराने कार्यकर्ताओं पर, जिन्होंने संघर्ष किया है, ज़मीन पर काम किया है, उनके प्रति संवेदना का भाव आता है। उनका संघर्ष, उनका सामर्थ्य सिर्फ एक परिवार के काम ही आ रहा है। एक से एक समर्थ लोग परिवार के विकास की भेंट चढ़ गए हैं: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
भाजपा सरकार सिर्फ नारे गढ़ती नहीं उन्हें धरातल की वास्तविकता तक ले जाती है। सबका साथ-सबका विकास- हमारे लिए सिर्फ नारा नहीं बल्कि एक मंत्र की तरह पवित्र लक्ष्य है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
सौभाग्य योजना से बिजली रामेश्वर के घर में भी पहुंच रही है तो रहमान, रतिंदर और रॉबर्ट के घर का अंधेरा भी छट रहा है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
उज्जवला के तहत जो 5 करोड़ से अधिक गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है तो उसमें सरिता भी है, सबीना भी और कोई सोफिया भी: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ से अधिक लोन पाने वाले भाई-बहन हर जाति, पंथ और संप्रदाय से हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
देश के नए बन रहे आधुनिक एक्सप्रेसवे, साफ-स्वच्छ रेलवे स्टेशनों और अनेक शहरों में बन रही मेट्रो में कोई जाति या पंथ पूछकर एंट्री नहीं होगी: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
Karyakartas from Jharkhand's Hazaribagh are interacting with PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
बीते चार वर्षों ने कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खोल दी है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
बीते चार वर्षों में कांग्रेस और उसके कुछ सहयोगियों की पोल खुल गई है। पहले जनता ने उन्हें गवर्नेंस में असफलता, फैसले लेने की अक्षमता, भ्रष्टाचार के कारण बाहर का रास्ता दिखाया और जब विपक्ष की भूमिका निभाने का अवसर आया तो वहां भी वो फेल हो गए: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
आज पूरी दुनिया, दुनिया की नामी संस्थाएं कह रही हैं कि भारत बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है...चार वर्ष पहले भारत 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था था लेकिन आज हम छठे नंबर पर पहुंचे हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले भ्रष्टाचार को सिस्टम का हिस्सा मान लिया जाता था, अब यह विश्वास जगा है कि काम पूरी पारदर्शिता के साथ होगा: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले ये पूछा जाता था कि घोटालों में जनता के कितने पैसे चले गए? आज पूछा जाता है कि सरकार के खजाने में कितने पैसे वापस आए: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले इस बात पर माथापच्ची होती थी कितने एलपीजी कनेक्शन दिए जाएं, अब ये ढूंढा जा रहा है कि कहीं कोई गरीब उज्ज्वला योजना में छूट तो नहीं गया: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले, कितने घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचना बाकी है, इसको लेकर कोई गंभीरता नहीं थी। अब पूछा जाता है कि अब कितने घर बिजली कनेक्शन से बचे रह गए हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले गरीब के पास एक बैंक खाता हो, इस बारे में कोई सोचता तक नहीं था, अब आज पूछा जाता है कि ऐसा कौन सा घर है, जिसमें एक भी बैंक खाता नहीं है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले किसी को परवाह नहीं थी कि देश के हर गरीब के पास छत हो। आज पूछा जा रहा है कि कितने गरीबों के घर बनाने बाकी हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले ये तक नहीं सोचा था कि देश में स्वच्छता होनी चाहिए, शौचालय बनाए जाने चाहिए। अब दूर-दराज वाले इलाकों में भी खोज-खोजकर घरों में शौचालय बनाए जा रहे हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले सरकार का कोई जोर नहीं था कि देश का हर गांव सड़क से जुड़ जाए। अटल जी के समय शुरू हुई योजना, कछुए की रफ्तार से चल रही थी। अब पूछा जाता है कि कौन सा गांव बाकी रह गया: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
VIP की जगह EPI यानि "Every Person is Important" की भावना को बल दिया जा रहा है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
आज साधन संपन्न को भी तेज़ इंटरनेट उपलब्ध है और बहुत ही सस्ते दाम पर गरीब से गरीब व्यक्ति की भी फोर जी इंटरनेट से जुड़ा है। जिस कॉन्टेंट तक, जिस किताब तक दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के बच्चों की पहुंच है, आज दूर दराज़ के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए भी वो उपलब्ध है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
अब गरीब से गरीब का भी कम से कम एक रुपया महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर बीमा होता है। आज मेरे श्रमिक भाई-बहन को भी बहुत कम अंशदान पर नियमित पेंशन सुनिश्चित हुई है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
आज साधन संपन्न को भी तेज़ इंटरनेट उपलब्ध है और बहुत ही सस्ते दाम पर गरीब से गरीब व्यक्ति भी फोर जी इंटरनेट से जुड़ा है। जिस कॉन्टेंट तक, जिस किताब तक दिल्ली-मुंबई जैसे शहरों के बच्चों की पहुंच है, आज दूर दराज़ के आदिवासी क्षेत्रों के बच्चों के लिए भी वो उपलब्ध है: PM
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
साहुकारों से मुक्ति के लिए गरीब के लिए हमने बैंकों के दरवाज़े खोल दिए। 32 करोड़ से अधिक जनधन खाते खुल चुके हैं। अब तो ये भी फैसला लिया गया है कि आगे जो खाते खुलेंगे उनमें ओवरड्राफ्ट की सुविधा 5 हज़ार से बढ़ाकर 10 हज़ार की गई है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
Karyakartas from Jaipur (Rural) are interacting with PM @narendramodi. Watch here - https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
लोगों के साथ संवाद का क्रम निरंतर जारी रहना चाहिए। कोशिश करिए कि हर बूथ पर 20 नए सदस्य जोड़े जाएं। हमें हर वर्ग से, हर समाज के सदस्यों को पार्टी से जोड़ना है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
युवा हमारी शक्ति हैं, इसलिए युवाओं को जोड़ने पर बल देना होगा। इसके लिए युवाओं की कार्यक्रमों में सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। डिजिटल लिटरेसी, स्वच्छ भारत मिशन, जैसे अनेक कार्यक्रमों से उन्हें जोड़ना होगा: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
सर्जिकल स्ट्राइक हमारी सेना के साहस और सामर्थ्य का प्रतीक है। सर्जिकल स्ट्राइक, हमारी सेना के युद्ध कौशल को तो दिखाता ही है, साथ ही हमें गौरव करने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी देता है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
रातों-रात किसी को खबर नहीं लगती है और सेना के जवान सर्जिकल स्ट्राइक करके वापस देश की सीमा में आ जाते हैं, यह भारत के इतिहास का एक गौरवमयी क्षण है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
देश का हर व्यक्ति अपनी सेना पर गर्व महसूस करता है। कठिन से कठिन और दुर्गम से दुर्गम परिस्थितियों में भी अगर हमारे लिए कोई दिन-रात एक करके तथा अपनी जान हथेली पर लेकर खड़ा है तो वे हमारी सेना के वीर जवान हैं: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
Karyakartas from Bihar's Nawada are interacting with Prime Minister @narendramodi. Watch the interaction here - https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
आज भाजपा करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की देशव्यापी पार्टी है। केंद्र के साथ-साथ देशभर के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। भाजपा के विजन को, विश्वसनीयता को, राष्ट्र के प्रति समर्पण को, देश ने अभूतपूर्व समर्थन दिया है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
जागरूक रहें, सच्चाई को सामने रखें, तर्कों के साथ अपनी बात रखें। जितना हम स्पष्टता के साथ जनता से जुड़ेंगे उतनी ही साफ राय हमारे प्रति, पार्टी के प्रति बनेगी: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
विपक्ष का झूठ हमारी सच्चाई, हमारे तथ्यों के सामने नहीं टिक पाएगा। जनता के सामने वोट डालते समय कोई भ्रम नहीं रहेगा। सामने सिर्फ कमल का फूल ही दिखेगा: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
Karyakartas from Arunachal West are interacting with the PM. https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐसी आबादी को, ऐसे क्षेत्रों को दिल्ली से जोड़ा है, जिनके प्रति इतने वर्षों तक उपेक्षा का भाव रखा गया। केंद्र सरकार ने नॉर्थ ईस्ट के भाई-बहनों के साथ निरंतर संवाद किया: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
अब तो अरुणाचल के पासीघाट में कमर्शियल फ्लाइट भी शुरु हो चुकी है। आप सभी को इसकी बहुत-बहुत बधाई। इस अगस्त से अरुणाचल में शुरू हुए मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू हो गई है: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
नॉर्थ ईस्ट में आज बहुत से काम पहली बार हो रहे हैं। अनेक जगहों पर पहली बार हवाई जहाज़ पहुंच रहे हैं, पहली बार रेल पहुंच रही है, पहली बार बिजली पहुंच रही है। जिन 18 हज़ार गांवों में बिजली पहुंचाने में हम सफल रहे हैं उनमें भी 5 हज़ार से अधिक नॉर्थ ईस्ट के हैं: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
पहले क्या होता था? पूर्वोत्तर के नाम पर योजनाएं बनाई जाती, योजनाएं बताई जाती थी और उन्हें भुला दिया जाता था।
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
जबकि हम पूर्वोत्तर और दिल्ली की दूरी निरंतर कम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि पूर्वात्तर दिल्ली के दिल में दिखाई दे: PM @narendramodi https://t.co/oFQYcR2s7d
बात सारे विपक्ष के एकजुट होने की नहीं है। इसमें कुछ ही दल हैं जिनके नाम की ब्रांडिंग महागठबंधन के तौर पर करने की कोशिश हो रही है। लेकिन महागठबंधन अपनी कमज़ोरियों को छुपाने के लिए कुछ अवसरवादी दलों का गठजोड़ है: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018
वो नामदार हैं, हम कामदार। उनका लक्ष्य परिवार कल्याण है तो हमारा राष्ट्र कल्याण: PM @narendramodi
— narendramodi_in (@narendramodi_in) September 13, 2018