प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के वडनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया
पीएम मोदी ने इंटेंसीफाय्ड मिशन इंद्रधनुषकी शुरूआत की, टीकाकरण पर दिया जोर
स्टंट की कीमतों में कटौती की गई, स्वास्थ्य देखभाल गरीबों के लिए सस्ती हो इसका हम लगातार प्रयास कर रहे हैं: प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पदभार संभालने के बाद पहली बार आज अपने गृहनगर वडनगर का दौरा किया।

प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए शहर के निवासी सड़कों पर उमड़ पड़े। प्रधानमंत्री ने हटकेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह कुछ समय के लिए उस स्कूल में भी रुके जहां प्रधानमंत्री बचपन में पढ़ा करते थे।

प्रधानमंत्री ने वडनगर में जीएमआईआरएस मेडिकल कॉलेज का भी दौरा किया और इसकी लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने कॉलेज के छात्रों से भी संक्षिप्त बातचीत की।

इसके बाद एक जनसभा में प्रधानमंत्री ने पूर्ण प्रतिरक्षण के लक्ष्य की दिशा में तेज प्रगति करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की। इससे शहरी क्षेत्रों और कम प्रतिरक्षण कवरेज वाले अन्य इलाकों में ज्यादा ध्यान दिया जा सकेगा। प्रधानमंत्री ने आईएमटेको की शुरुआत के अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ई-टैबलेट भी वितरित किए। आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन सुधारने के लिए यह एक अभिनव मोबाइल फोन एप्लीकेशन है। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य विकास कार्यों की भी शुरुआत की।

 

इस बीच, एक उत्साही जमसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने गृहनगर लौटकर आना और इतना गर्मजोशी भरा स्वागत होना खास है। प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं आज जो कुछ भी हूं, उन मूल्यों के कारण हूं जो मैंने वडनगर में आप सबके बीच इस मिट्टी में सीखे।'

प्रधानमंत्री ने वडनगर के लोगों से कहा, 'मैं आपकी दुआओं के साथ वापस जाऊंगा और आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि मैं देश के लिए और कठिन परिश्रम करूंगा।'

प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि उन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं विशेषकर सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत करने का अवसर मिला। प्रधानमंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि कैसे सरकार स्टेंट की कीमतें नीचे लाई और कहा, सरकार गरीबों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को सस्ता बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ अपने संवाद का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, एक समाज के तौर पर हमें ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर चाहिए, जो लोगों की सेवा कर सकें।

 

 

 

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg

Media Coverage

5 Days, 31 World Leaders & 31 Bilaterals: Decoding PM Modi's Diplomatic Blitzkrieg
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों से भारत को जानिए प्रश्नोनत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया
November 23, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रवासी भारतीयों और अन्य देशों के मित्रों से भारत को जानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासी भारतीयों के बीच संबंधों को और मजबूत करता है और यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

उन्होंने एक्स पर एक संदेश पोस्ट किया:

“हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करना!

विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय और अन्य देशों के मित्रों से #भारतकोजानिए प्रश्‍नोत्तरी में भाग लेने का आग्रह करता हूँ!

bkjquiz.com

यह प्रश्‍नोत्तरी भारत और विश्‍व भर में फैले प्रवासियों के मध्‍य संबंधों को और गहरा करता है। यह हमारी समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति को पुन: जानने का एक अच्‍छा माध्‍यम भी है।

विजेताओं को #अतुल्यभारत के आश्‍चर्यों का अनुभव करने का अवसर मिलेगा।”