प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग क्षेत्र का बड़े पैमाने पर विकास हासिल करना तय है। उन्‍होंने कहा कि यह कुछ वर्ष पहले दूरसंचार क्षेत्र में अर्जित की गई प्रगति जैसी ही होगी। प्रधानमंत्री नई दिल्‍ली में आईडीएफसी बैंक के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।

|
|

प्रधानमंत्री ने आईडीएफसी को अभी तक उसकी 18 वर्ष की सफल यात्रा के लिए बधाई दी और कहा कि अब यह अधिक चुनौतीपूर्ण भूमिका में प्रवेश कर रहा है, क्‍योंकि यह विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग में विस्‍तारित हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करने के बाद अब यह संगठन जीवन निर्माण की ओर अग्रसर है।

|

प्रधानमंत्री ने कहा कि नवीनतम प्रौद्योगिकी के उद्भव के साथ पूरा बैंकिंग क्षेत्र बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और बैंकिंग का भविष्‍य न केवल परिसर-रहित तथा कागज-रहित होगा, बल्कि अंत्‍तोगत्‍वा यह मुद्रा-रहित हो जाएगा और यह काले धन पर अंकुश लगाने में मददगार होगा।

|

प्रधानमंत्री ने, खासकर वरिष्‍ठ पदों पर नियुक्तियों, एक बैंक बोर्ड ब्‍यूरो के गठन, बैंकों के पुनर्पूंजीकरण, गैर-लाभकारी परिसंपत्तियों में कमी, शून्‍य-हस्‍तक्षेप के जरिए बैंक प्रबंधन को अधिकार संपन्‍न बनाने, प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों के जरिए जवाबदेही की एक रूपरेखा के निर्माण एवं बैंकों के प्रशासन में सुधार जैसे क्षेत्रों में केन्‍द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये बैंकिंग क्षेत्र सुधारों का जिक्र किया।

|

इस अवसर पर केन्‍द्रीय वित्‍त मंत्री श्री अरुण जेटली और केन्‍द्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री श्री जयंत सिन्‍हा भी उपस्थित थे।

पूरा भाषण पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Explore More
हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

हर भारतीय का खून खौल रहा है: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी
India leads holistic health revolution through yoga

Media Coverage

India leads holistic health revolution through yoga
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
पीएम मोदी ‘रोजगार मेले’ के अंतर्गत 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरित करेंगे
July 11, 2025

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2025 को सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे नियुक्त लोगों को संबोधित भी करेंगे।

रोज़गार मेला, रोज़गार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। देश भर में रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।

16वां रोज़गार मेला देशभर के 47 स्‍थलों पर आयोजित किया जाएगा। ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। देश भर से चुने गए नए कर्मचारी रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय सहित अन्य विभागों और मंत्रालयों में शामिल होंगे।