प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छतीसगढ़ के स्थापना दिवस पर 5 दिन तक चलने वाले राज्योत्सव का उद्धाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने नंदन वन जंगल सफारी प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि छतीसगढ़ प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है और राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं मोजूद हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की यह तीसरी छत्तीसगढ़ यात्रा है। वह पहली बार 9 मई, 2015 को दंतेवाड़ा आए थे। दूसरी बार 21 फरवरी, 2016 को नया रायपुर और डोंगरगढ़ पहुंचे थे।