"PM Narendra Modi in Maharashtra"
"PM addresses large rallies in Beed and Aurangabad, urges people of Maharashtra to elect BJP with full majority"
"Elect a BJP government with a full majority and see the results: Shri Modi"
"Maharashtra needs a stable BJP government: PM"
"Didn’t diesel and petrol prices come down after the Government was formed: PM"
"PM criticizes Congress-NCP for the lack of development in Maharashtra"
"You gave political stability but you gave it to those who are more worried about themselves: Shri Modi"
"Congress-NCP Gotra is the same. Their culture, habits and goals are the same: Shri Modi"
"PM pays rich tributes to Shri Gopinath Munde"
"Had Shri Munde been here, I would not even have to come to campaign: PM"

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार चार अक्टूबर, 2014 को महाराष्ट्रमें रैलियों को सम्बोधित किया। उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से जोरदार अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार को चुनें और विधानसभा चुनावों में पार्टी को पूर्ण बहुमत दें। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के लिए 15 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। प्रधानमंत्री ने बीते चार महीनों के दौरान केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई हैं और इससे आम लोगों को काफी राहत पहुंची है।

3-684

अपने भाषण के दौरान श्री मोदी ने बताया कि वैश्विक नेताओं के साथ हुई उनकी कई बैठकों के दौरान महाराष्ट्र को कई लाभ हुए। उन्होंने चीन द्वारा एक औद्योगिक पार्क में निवेश, मुंबई-शंघाई सहयोग और अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन का उदाहरण दिया और कहा कि इन उपायों से महाराष्ट्र की विकास यात्रा को बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने  कांग्रेस-एनसीपी सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि उनके पिछले 15 साल के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र विकास में पिछड़ गया। उन्होंने कहा, "आपने राजनीतिक स्थिरता तो दी, लेकिन ये स्थिरता आपने ऐसे लोगों को दी जिन्हें अपनी चिंता अधिक थी। 15 साल हो गए लेकिन राज्य को क्या मिला? आपको क्या मिला? महाराष्ट्र में क्या अच्छा हुआ? एक पूरी पीढ़ी बर्बाद हो गई। उन्होंने (कांग्रेस-एनसीपी) सोचा कि मुख्यमंत्री बदलते रहेंगे तो काम चलता रहेगा, लेकिन लोगों के सपने अधूरे रहे।"

3

कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "अमिताभ बच्चन जी टीवी पर केबीसी की मेजबानी करते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में नेता कौन बनेगा अरबपति खेलने में व्यस्त हैं।" कांग्रेस-एनसीपी के चौतरफा भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'हाथ' और 'घड़ी' से सब कुछ साफ कर दिया और लोगों के लिए कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस और बीजेपी का गोत्र एक ही है। उनकी आदतें, संस्कृति और लक्ष्य एक हैं। वो राष्ट्रवादी नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारवादी हैं।"

1

श्री मोदी ने अपने अभियान की शुरुआत बीड से की, जो पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री गोपीनाथ मुंडे का गृह जिला है। श्री मोदी ने श्री मुंडे को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कहा कि यदि श्री मुंडे जीवित होते तो उन्हें चुनाव अभियान के लिए आने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने श्री मुंडे के कठिन परिश्रम को याद करते हुए कहा, "श्री गोपीनाथ मुंडे के साथी के रूप में मैं आपसे कुछ कहने आया हूं- हमें महाराष्ट्र को बचाना है और भारत के विकास के लिए महाराष्ट्र का विकास करना है। आइए, बड़ी संख्या में वोट दीजिए और वोट देते समय गोपीनाथ जी को याद रखिए।"

1-684

बीड में रैली के दौरान श्रीमती पंकजा मुंडे, डॉक्टर प्रीतम मुंडे और अन्य लोग उपस्थित थे। महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के चुनाव अभियान में राज्य के शीर्ष  भाजपा नेता भी शामिल हुए।

मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में एक विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मुंबई और महाराष्ट्र के विकास के लिए अपने विजन को साझा किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के लोग चौतरफा भ्रष्टाचार और दादागिरी का अंत चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि 2022 तक कोई भी भारतीय बेघर न रहे। रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी, आरपीआई के नेता श्री रामदास अठावले और अन्य नेता मौजूद थे।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand

Media Coverage

India’s coffee exports zoom 45% to record $1.68 billion in 2024 on high global prices, demand
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
सोशल मीडिया कॉर्नर 4 जनवरी 2025
January 04, 2025

Empowering by Transforming Lives: PM Modi’s Commitment to Delivery on Promises