प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन पर बधाई दी तथा उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना की।
प्रधानमंत्री ने कहा ''प्रणब दा ने अपना सारा जीवन देश सेवा में लगा दिया है। कुछ ही लोग उनके राजनीतिक अनुभव और कद की बराबरी कर सकते हैं। उनके जैसा राष्ट्रपति पाकर हम गौरवान्वित हैं।
प्रणब दा के साथ एक ही मुलाकात में उनकी बुद्धिमत्ता, तेज दिमाग और विविध मुद्दों पर उनके गहरे और संपूर्ण ज्ञान के बारे में पता चल जाता है।
हमारे प्रिय राष्ट्रपति जी श्री प्रणब मुखर्जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करता हूं।''
Warmest birthday greetings to our dear Rashtrapati ji, Shri Pranab Mukherjee.May he remain in the best of health & lead a long life.— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2014
It takes just one interaction with Pranab Da to marvel at his intellect, sharp mind, deep knowledge & insight on a wide range of issues.— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2014
Pranab Da has given his life to India. Few people can match his political experience & stature. We are honoured to have a President like him
— Narendra Modi (@narendramodi) December 11, 2014