प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोरिया गणराज्य की जनता को आज़ादी दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा “ मैं कोरिया गणराज्य के नागरिकों को उनके आज़ादी दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। भारत और कोरिया के बीच हमेशा से घनिष्ठ संबंध रहे हैं।हम कोरिया को भारत के आर्थिक आधुनिकीकरण में अहम भागीदार मानते हैं और कोरिया के साथ व्यापार संबधों को ओर मजबूत करना चाहते हैं।
एशिया में लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ के रूप में दक्षिण कोरिया की तीव्र प्रगति ने “एशिया की सदी” की परिकल्पना को अधिक मजबूती दी है।
मेरी हाल ही में संपन्न कोरिया गणराज्य की यात्रा अत्यंत सफल रही, जिससे कोरिया के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग ओर घनिष्ठ हुआ।
PM @narendramodi greets the people of the Republic of Korea on Liberation Day. pic.twitter.com/2EiNAngUOJ
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2015
총리 @narendramodi 광복절을 맞이하여 대한민국 국민 여러분께 인사 말씀을 드립니다. pic.twitter.com/QbrXDGacfp
— PMO India (@PMOIndia) August 15, 2015