प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां के लोगों को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा है, ‘‘मैं चीन के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं।‘’
प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश
चीन के प्रिय भाइयों और बहनों,
राष्ट्रीय दिवस पर आप सभी को बधाई
भारत और चीन के बीच वर्षों से मजबूत संबंध हैं। दोनों देश मिल कर इस दुनिया को और बेहतर बना सकते हैं।
भारत और चीन के विकास में एशियाई सदी का सपना पूरा करने के जबरदस्त अवसर हैं।
राष्ट्रपति शी के सितंबर 2014 के भारत दौरे और मेरे मई 2015 के चीन दौरे ने भारत-चीन के बीच साझेदारी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है। राष्ट्रपति शी और प्रधानमंत्री ली के साथ बातचीत की यादें अब भी मेरे जेहन में ताजा हैं।
मैं पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आप लोगों के सक्रिय उत्साह और भागीदारी के लिए आपको बधाई देता हूं।
मुझे पूरा विश्वास है आने वाले दिनों में हमारे संबंध और मजबूत होंगे। हमारी यही कामना है मानवता को समृद्द करने और लोगों के विकास के लिए दोनों देश आगे भी मिलकर काम करते रहें।
आपका
नरेंद्र मोदी
在中国国庆日,我向中国人民表示祝贺 pic.twitter.com/7S1i4sWeRD
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2015
My greetings to the people of China on their National Day. pic.twitter.com/JP4TX1SDvw
— Narendra Modi (@narendramodi) October 1, 2015