प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महालया के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। यह मांगलिक पर्व दुर्गा पूजा से सात दिन पहले नए चाँद के महत्व को दर्शाता है।
उन्होंने कहा, ‘’शुभो महालय’’! प्रधानमंत्री ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि त्योहारों का यह मौसम हमारे जीवन में उल्लास, शांति और समृद्धि लेकर आए।
Shubho Mahalaya! May this festive season enhance the spirit of joy, peace and prosperity in our lives.— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2014