प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज इंचियोन में संपन्‍न 17वें एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को सम्‍मानित किया। 

एशियाई खेलों में देश के लिए प्रतिष्‍ठा हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्‍होंने कहा कि खेलों में भारत के बेहतर प्रदर्शन को देखकर वह बहुत उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने आशा व्‍यक्‍त की कि उनके उत्‍साह और खिलाड़ियों के हौसले से राष्‍ट्र के लिए अच्‍छे परिणाम सामने आएंगे।

PM speaks to asian games winners (1)

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई भी देश आत्‍मसम्‍मान और गौरव के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। उन्‍होंने कहा कि जब मंगलयान सफलतापूर्वक मंगल पर पहुंचा तो वह वैज्ञानिकों की उपलब्‍धि थी लेकिन यह सभी भारतीय के लिए गौरव का विषय है। इस अभियान ने भारत को विश्‍व स्‍तर पर पहचान दिलाई। इसी प्रकार, एक खिलाड़ी की उपलब्‍धि सभी भारतीय नागरिकों के लिए सम्‍मान और गर्व की बात होती है। 

प्रधानमंत्री ने एकत्रित खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने सुझाव नि:संकोच उन्‍हें दे सकते हैं और अगर किसी विशेष मुद्दे पर कोई बात करना चाहते हैं तो वे उनसे निजी तौर पर संपर्क कर सकते हैं। श्री मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों को उन्‍हें अपना ‘मित्र’ समझना चाहिए। उन्‍होंने मैरी कॉम और सचिन तेंदुलकर द्वारा ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा झाड़ू लगाने से कही अधिक लोग इनको देखते हैं। उन्‍होंने कहा कि एक राजनीतिक नेता की तरह ही खिलाड़ी भी देश के लिए कार्य कर सकते हैं। 

PM greets winners002 PM greets winners003 PM greets winners004

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि भारत का खेलों में प्राचीन इतिहास है और कच्‍छ के समीप धोलावीरा के पुरातात्‍विक स्‍थानों में एक स्‍टेडियम पाया गया है। रामायण और महाभारत जैसी प्राचीन पाठ्य पुस्‍तकों में भी शिक्षा के तौर पर शारीरिक गतिविधियों पर ध्‍यान दिया गया लेकिन हमने अब तक विश्‍व स्‍तर की प्रतिस्‍पर्धा के लिए अपने आपको तैयार नहीं किया। उन्‍होंने कहा कि यह स्‍थिति अब धीरे-धीरे बदल रही है क्‍योंकि राज्‍य अब खेलों पर विशेष ध्‍यान दे रहे हैं और खेल विश्‍वविद्यालय स्‍थापित किए जा रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए भारत अन्‍य देशों के साथ संधि कर रहा है। 

MAS_7584_684 MAS_7669  _ 684

प्रधानमंत्री ने कहा कि कॉरपोरेट क्षेत्र विशेष खेलों को बढ़ावा देने के लिए अब आगे आ रहे हैं और यह भविष्‍य के लिए एक अच्‍छी बात है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरस्‍कार विजेता खिलाड़ी जो अच्‍छे वक्‍ता हों उन्‍हें विश्‍वविद्यालय में अपनी बात रखनी चाहिए जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके। 

PM  with asian game winners (1) PM  with asian game winners (3)

उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ी की एक गलती से देश का नाम बदनाम हो सकता है इसलिए प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को अपने आचार-व्‍यवहार में सावधानी बरतने को कहा। 

PM  with asian game winners (4) PM  with asian game winners (5) PM  with asian game winners (6)

image001 image002 image003

एकत्रित खिलाड़ियों को खेल मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी संबोधित किया। स्‍टार बॉक्‍सर मैरी कॉम ने सबका धन्‍यवाद किया।

Explore More
140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी

लोकप्रिय भाषण

140 करोड़ देशवासियों का भाग्‍य बदलने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी
Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season

Media Coverage

Cabinet approves minimum support price for Copra for the 2025 season
NM on the go

Nm on the go

Always be the first to hear from the PM. Get the App Now!
...
प्रधानमंत्री ने सभी से ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया
December 21, 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सभी से ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि ध्यान एक व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ हमारे समाज और धरती पर शांति एवं सद्भाव लाने का एक सशक्त तरीका है।

एक्स पर अपनी एक पोस्ट में, उन्होंने लिखा:

“आज, विश्व ध्यान दिवस पर, मैं सभी से ध्यान को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और इसकी परिवर्तनकारी क्षमता का अनुभव करने का आह्वान करता हूं। ध्यान एक व्यक्ति के जीवन के साथ-साथ हमारे समाज और धरती पर शांति एवं सद्भाव लाने का एक सशक्त तरीका है। प्रौद्योगिकी के युग में, ऐप्स और निर्देशित वीडियो हमारी दिनचर्या में ध्यान को शामिल करने में मदद करने वाले मूल्यवान उपकरण हो सकते हैं।”