प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कृष्णा नदी में नाव डुबने से लोगों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है।
अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा – ‘‘कृष्णा नदी में नाव के डुबने की घटना दु:खद है। मैं इस त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के दु:ख में शामिल हूं। आंध्र प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल मुख्यालय बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।’’
Capsizing of a boat in the Krishna River is anguishing. My thoughts are with the families of those who lost their lives in this tragedy. Andhra Pradesh Government and @NDRFHQ have been working on rescue operations: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) November 13, 2017